Uttarakhand BEd entrance examination 8 April 2018

Uttarakhand BEd entrance exam paper 2018

41. मुमुक्षु –
(A) मरणासन्न
(B) मुक्ति की इच्छा करने वाला
(C) मृत्यु से डरने वाला
(D) बार-बार मरने वाला

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

42. कृतघ्न –
(A) जालसाज
(B) षड्यंत्रकारी
(C) कृपालु
(D) जो किए गए उपकार को न मानता हो

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

43. विधुर –
(A) जिस व्यक्ति की पत्नी मर गई हो
(B) बिना धुरी वाला
(C) पागलपन करने वाला
(D) पतिविहीन महिला

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

निर्देश-(प्रश्न 44 एवं 45) दी गई कहावत के प्रचलित रूप का चयन कीजिए.
44. (A) विल्लो नोचे खम्भा
(B) खम्भे में नाचे बिल्ली
(C) खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे
(D) गुस्सैल बिल्ली खम्भा नोचेगी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

45. (A) जिसकी भैंस उसकी लाठी
(B) जिसकी लाठी उसकी भैंस
(C) लाठी से हाँके भैंस
(D) लाठी और भैंस एक साथ चले

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

निर्देश-(प्रश्न 46 से 50 तक) दी गई लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन दिए गए विकल्पों में से कीजिए।

46. ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’
(A) दाढ़ी गंदी होना
(B) चोर का स्वयं सशंकित होना
(C) चोर की दाढ़ी में तिनका उगना
(D) हर चोर की दाढ़ी होना

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

47. ‘एक पंथ दो काज’
(A) सिर पर कामों का बोझ
(B) एक आदमी के सिर कई जिम्मेदारियाँ
(C) एक साथ दो काम होना अर्थात् एक साथ दो लाभ
(D) दो रास्तों में एक काम

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

48. “आम के आम, गुठलियों के दाम’
(A) गुठली के भाव आम खरीदना
(B) आम के साथ गुठली भी लेना
(C) दोहरा लाभ होना
(D) गुठली का महँगा होना

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

49. ‘मुँह में राम, बगल में छुरी’
(A) छुरी के साथ राम का नाम लेना
(B) राम-नाम जपते समय छुरी साथ रखना
(C) डकैत का छुरी में राम का नाम लिखना
(D) कपटी आदमी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

50. ‘धोबी का कुत्ता घर का न घाट का’
(A) धोबी का कुत्ता उसी के साथ रहता है।
(B) जो न इधर का रहे न उधर का
(C) बहुत दौड़-धूप करना
(D) धोबी का कुत्ता विश्वास योग्य नहीं

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

निर्देश-(प्रश्न 51 से 55 तक) दिए गए प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के चार विकल्प दिए गए हैं. इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए.

51. ‘अपना उल्लू सीधा करना’
(A) अपने उल्लू को डाँटना
(B) अपना स्वार्थ सिद्ध करना
(C) उल्लू को सीधे खड़ा करना
(D) उल्लू की धुनाई करना

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

52. घी के दिये जलाना’
(A) खुशियाँ मनाना
(B) रौशनी करना
(C) धनवान होना
(D) पूजा-पाठ करना

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

53. ‘पानी-पानी होना’
(A) चारों ओर जलभराव होना
(B) पतला होना
(C) प्रसन्नचित्त होना
(D) बहुत शर्मिन्दा होना

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

54. ‘दाँत खट्टे करना’
(A) पराजित करना
(B) नींबू खाना
(C) दाँतों का टूटना
(D) नये दाँत लगाना

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

55. ‘आग में घी डालना’
(A) हवन-यज्ञ करना
(B) घी डालकर आग जलाना
(C) क्रोध को और बढ़ावा देना
(D) घी से आग बुझाना

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

56. आदि शंकराचार्य के दार्शनिक सिद्धान्त का नाम हैं
(A) अद्वैतवाद
(B) विशिष्टाद्वैतवाद
(C) शुद्धाद्वैतवाद
(D) द्वैतवाद

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

57. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी है
(A) श्रृंगार
(B) सिरंगार
(C) श्रृंगार
(D) श्रृंगार

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

58. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी नहीं है
(A) खंडन
(B) निबंध
(C) संत
(D) अंय

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

59. इनमें से कौनसा पत्नी का पर्यायवाची नहीं है?
(A) भार्या
(B) दारा
(C) साजन
(D) अद्धगिनी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

60. ‘ब्रह्मा’ शब्द का अर्थ नहीं है?
(A) स्वयंभू
(B) प्रजापति
(C) स्रष्टा
(D) पशुपति

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

7 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.