Uttarakhand BEd entrance examination 8 April 2018

Uttarakhand BEd entrance exam paper 2018

61. सब कुछ जानने वाला’ के लिए शब्द होगा
(A) प्राध्यापक
(B) सर्वज्ञ
(C) अनभिज्ञ
(D) ज्ञेय

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

62. ‘चेयरमैन’ शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

63. ‘यद्यपि’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) यद् + अपि
(B) यद्य + पि
(C) य + द्यपि
(D) यदि + अपि

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

64. ‘निश्चय’ शब्द में कौनसी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

65. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द पुल्लिग है?
(A) आय
(B) सुबह
(C) घटना
(D) दिन

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

66. निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग एकवचन में नहीं होता?

(A) प्रत्येक
(B) लड़की
(C) अनेक
(D) पेड़

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

67. किस कारक में ‘से’ विभक्ति का प्रयोग अलगाव के अर्थ में होता है?
(A) कर्म
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

68. ‘पाप-पुण्य’ में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

69. ‘अभ्यागत’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?
(A) अभ्य
(B) अभि
(C) अभय
(D) अभा

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

70. ‘जलमय’ शब्द में कौनसा प्रत्यय हैं?
(A) अय
(B) य
(C) मय
(D) अमय

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

निर्देश-(प्रश्न 71 से 75 तक) मुद्रित वाक्यांश के भाव को सही शब्द में व्यक्त करने वाले विकल्प को चुनिए. 71. ‘अनुचित बात के लिए आग्रह’

(A) दुराग्रह
(B) महत्वाकांक्षा
(C) जबरन
(D) दुरुपयोग

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

72. ‘आदि से अंत तक’
(A) प्रारंभिक
(B) आद्योपांत
(C) अंततोगत्वा
(D) सार्वकालिक

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

73. ‘जो बात वर्णन से परे हो’
(A) गोपनीय
(B) रहस्यमय
(C) वर्णनातीत
(D) सर्वश्रेष्ठ

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

74. ‘जिस स्त्री से संतान पैदा न होती हो’
(A) कुलटा
(B) पतिव्रता
(C) समाजसेविका
(D) बंध्या

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

75. ‘सिर पर धारण करने योग्य’
(A) शिरस्त्राण
(B) राजमुकुट
(C) शिरोधार्य
(D) पगड़ी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

निर्देश-(प्रश्न 76 से 80 तक) प्रश्नों में चार वैकल्पिक वर्तनी दी गई हैं. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए.
76. (A) उद्दरण
(B) उद्धरण
(C) उधरण
(D) उद्रन

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

77. (A) ओद्योगिक
(B) औदोगिक
(C) औद्योगिक
(D) ओद्योगीक

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

78. (A) निरीक्षण
(B) नीरिक्षण
(C) निरिक्षण
(D) नरीक्षण

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

79. (A) पुरुस्कार
(B) परुस्कार
(C) पुरुसकार
(D) पुरस्कार

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

80. (A) शोधपरक
(B) सोधपरक
(C) शोधपरख
(D) षोधपरक

Show Answer

Answer -A

Hide Answer