Uttarakhand BEd entrance examination 8 April 2018

Uttarakhand BEd entrance exam paper 2018

81. निम्नलिखित में से कौनसा ‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) भागीरथी
(B) त्रिवेणी
(C) मन्दाकिनी
(D) सुरसरिता

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

82. “शोणित’ का पर्यायवाची हैं
(A) चन्द्रमा
(B) पृथ्वी
(C) लहू
(D) आकाश

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

83. ‘हवा’ का पर्यायवाची है
(A) अनल
(B) अनिल
(C) अवनि
(D) वेग

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

84. ‘आकर्षण’ का विलोम है
(A) घृणा
(B) ईष्य
(C) विकर्षण
(D) घर्षण

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

85. ‘आस्तिक’ का विलोम है
(A) आस्थावान
(B) नास्तिक
(C) रूढ़िवादी
(D) पुराणपंथी

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

86. अर्वाचीन’ का विलोम है

(A) आदिकालीन
(B) मध्ययुगीन
(C) प्राचीन
(D) नवीन

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

87. रस निष्पत्ति के संघटक तत्व हैं
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

88. उर्दू है हिन्दी की एक
(A) बोली
(B) विभाषा
(C) उपभाषा
(D) शैली

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

89. हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है
(A) 11 सितम्बर को
(B) 14 सितम्बर को
(C) 14 नवम्बर को
(D) 2 अक्टूबर को

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

90. वीभत्स रस का स्थायी भाव है
(A) भय
(B) शोक
(C) जुगुप्सा
(D) रति

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

91. ‘कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय।
वा खाये बौराय जग, वा पाये बौराय।’
में कौनसा अलंकार है?
(A) यमक अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) असंगति अलंकार
(D) यथासंख्य अलंकार

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

92. ‘नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यहि काल।
अली कली हो तें बँध्यौ, आगे कौन हवाल।।
में कौनसा अलंकार है?
(A) सन्देह
(B) उल्लेख
(C) विभावना
(D) अन्योक्ति

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

93. ‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए
(A) चक्षु
(B) आँख
(C) आँसू
(D) मक्खन

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

94. ‘तद्भव’ शब्द का चयन कीजिए
(A) शर्करा
(B) हाथ
(C) स्वर्ण
(D) प्रस्तर

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

95. ‘विदेशी’ शब्द का चयन कीजिए
(A) स्तन
(B) वत्स
(C) महर्षि
(D) अक्ल

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

96. ‘चौपाई’ छन्द के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती है-
(A) 14
(B) 16
(C) 18
(D) 20

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

97. हिन्दी भाषा का कौनसा रूप मानक हिन्दी के रूप में स्वीकार किया गया है?
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) राजस्थानी
(D) खड़ी बोली

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

98. हिन्दी साहित्य के इतिहास के प्रारम्भिक काल को ‘वीरगाथा काल’ नाम दिया
(A) राहुल सांकृत्यायन ने
(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने
(C) रामकुमार वर्मा ने
(D) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी ने

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

99. सूरदास की भक्ति का स्वरूप है
(A) दास्य भाव
(B) सख्य भाव
(C) माधुर्य भाव
(D) निर्गुणात्मक

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

100. ‘वात्सल्य रस’ का प्रतिपादक ग्रंथ है
(A) पद्मावत
(B) रामचरितमानस
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) सूरसागर

Show Answer

Answer -D

Hide Answer