भाग-2
सामान्य ज्ञान एवं बुद्धि परीक्षण
1. कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1975 ई.
(B) 1973 ई.
(C) 1978 ई.
(D) 1971 ई.
Show Answer
Hide Answer
2. उत्तराखण्ड में किस जिले में सबसे अधिक वन क्षेत्र है?
(A) उत्तरकाशी
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) नैनीताल
(D) चमोली
Show Answer
Hide Answer
3. निम्नलिखित में से किस देश की सबसे अधिक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा भारत से लगी हुई है?
(A) चीन
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान
Show Answer
Hide Answer
4. टिहरी राज्य का प्रथम राजा कौन था?
(A) मानसिंह
(B) सुदर्शन शाह
(C) मेदिनी शाह
(D) यजुवेन्द्र शाह
Show Answer
Hide Answer
5. राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 का आधार क्या था?
(A) राज्यों का आकार
(B) प्राकृतिक संसाधन
(C) भाषा
(D) नदी जल-विवाद
Show Answer
Hide Answer
6. किस पुस्तक से हमारा राष्ट्रीय गान’ ‘वन्दे मातरम्’ लिया गया है?
(A) आनन्द मठ
(B) नील दर्पण
(C) गीतांजली
(D) सत्यार्थ प्रकाश
Show Answer
Hide Answer
7. विकेन्द्रीकृत प्रणाली की संस्तुति की गयी
(A) सी. राजगोपालाचारी द्वारा
(B) जे. बी. कृपलानी द्वारा
(C) अशोक मेहता द्वारा
(D) बलवन्त राय मेहता द्वारा
Show Answer
Hide Answer
8. भारत में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कब प्रारम्भ की गयी?
(A) 8 अप्रैल, 2015
(B) 15 सितम्बर, 2014
(C) 1 जनवरी, 2015
(D) 1 मई, 2015
Show Answer
Hide Answer
9. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौनसा अनुच्छेद भारतीय संविधान की आत्मा है?
(A) 29
(B) 31
(C) 32
(D) 352
Show Answer
Hide Answer
10. जनवरी 1921 में उत्तराखण्ड के लोगों ने ‘कुली बेगार’ को न करने की प्रतिज्ञा किस स्थान पर ली?
(A) सोमेश्वर
(B) बागेश्वर
(C) रामेश्वर
(D) पंचेश्वर
Show Answer
Hide Answer
11. राज्य लोक सेवा आयोग अपनी वार्षिक रिपोर्ट देता है
(A) मुख्यमंत्री को
(B) राज्य के राज्यपाल को
(C) गृह मंत्री को
(D) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
Show Answer
Hide Answer
12. भारतवर्ष में सबसे ज्यादा ताँबे का उत्पादन कौनसा राज्य करता है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
Show Answer
Hide Answer
13. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद पंचायत के कार्यकाल का प्रावधान बनाता है?
(A) 241
(B) 242
(C) 243
(D) 244
Show Answer
Hide Answer
14. कौन स्वतंत्रता सेनानी पेशावर काण्ड का हीरो कहलाता है?
(A) श्रीदेव सुमन
(B) अब्दुल कलाम आजाद
(C) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(D) जवाहर लाल नेहरू
Show Answer
Hide Answer
15. लोक सभा का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) जी. बी. मावलंकर
(B) पी. ए. संगमा
(C) सुमित्रा महाजन
(D) सोमनाथ चटर्जी
Show Answer
Hide Answer
16. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?
(A) आर. पी. सिंह
(B) सुकुमार सेन
(C) भास्कर खुल्बे
(D) टी. एन. शेषन
Show Answer
Hide Answer
17. निम्नलिखित में से कौनसे गैर-अर्थशास्त्री द्वारा अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार जीता गया ?
(A) डेनियल कानेमान
(B) अमर्त्य सेन
(C) हरबर्ट साइमन
(D) जॉन नाश
Show Answer
Hide Answer
18. कौन-सी डिजिटल भुगतान प्रक्रिया में इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है?
(A) यू. एस. एस. डी.
(B) यू. पी. आई.
(C) E-वालेट्स
(D) आई. एम. पी. एस. 24×7
Show Answer
Hide Answer
19. ‘विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है
(A) 12 जून
(B) 13 जून
(C) 14 जून
(D) 15 जून
Show Answer
Hide Answer
20. बिहू’, ‘बिचुवा’ और ‘नटपूजा’ लोकनृत्य ……… के लोकप्रिय नृत्य हैं।
(A) बिहार
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) नगालैण्ड
Show Answer
Hide Answer