Uttarakhand BEd entrance examination 8 April 2018

Uttarakhand BEd entrance exam paper 2018

41. निम्नलिखित में से कौनसा भारत का ऊर्जा संयंत्र नहीं है?
(A) कलपक्कम्
(B) तारापुर
(C) नरोरा
(D) पोखरण

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

42. समाचार चैनल पर विज्ञापन का मूल्य निर्भर होता है
(A) कम्पनी क्षेत्र पर
(B) चैनल की लोकप्रियता पर
(C) दर्शकों को माँग पर
(D) बड़े व्यापारिक घरानों पर

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

43. निम्नलिखित में से कौनसा विषय राज्य सूची में है?
(A) कानून व्यवस्था
(B) विदेशी सम्बन्ध
(C) डाक सेवा
(D) रक्षा

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

44. निम्नलिखित में से कौनसा देश भारत में प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना में सक्रिय रूप में शामिल हैं? (A) जर्मनी

(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) चीन

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

45. ‘चार धाम महामार्ग विकास परियोजना सड़क सम्वद्धता योजना है
(A) हिमाचल प्रदेश की
(B) उत्तर प्रदेश को
(C) आसाम की
(D) उत्तराखण्ड की

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

46. ‘समान कार्य के लिए समान वेतन’ भारतीय संविधान के …………. का भाग है

(A) मौलिक अधिकार
(B) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) अन्य प्रावधान

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

47. भारत की महिला रक्षा मंत्री कौन हैं?
(A) निर्मला सीतारमन
(B) सुषमा स्वराज
(C) स्मृति ईरानी
(D) सुमित्रा महाजन

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

48. उत्तराखण्ड राज्य का उच्च शिक्षा मंत्री कौन है?
(A) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(B) तीरथ सिंह रावत
(C) धन सिंह रावत
(D) आनन्द सिंह रावत

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

49. 2016 की उत्तराखण्ड विधान सभा में कितने सदस्य नामित हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

50. थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रोग हैं जिससे प्रभावित होता है
(A) रक्त
(B) फेफड़े
(C) हृदय
(D) गुर्दे

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

51. निम्नलिखित में से कौनसी यांत्रिक तरंग है ?
(A) रेडियो तरंगें
(B) एक्स-तरंगे
(C) प्रकाश तरंगें
(D) ध्वनि तरंगें

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

52. नीति-माणा क्या है?
(A) दर्रा
(B) नदी
(C) हिमालय
(D) धार्मिक स्थान

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

53. कौनसी बॉलीवुड फिल्म कुश्ती पर आधारित है?
(A) दबंग
(B) दंगल
(C) पद्मावत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

54. किस सिख गुरु द्वारा सिखों का खालसा में रूपान्तरण किया गया था?
(A) गुरु तेग बहादुर
(B) गुरु अर्जुन
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु नानक देव

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

55. किस भारतीय अर्धसैनिक बल को पहली महिला बटालियन गठित करने का गौरव प्राप्त है?
(A) सी. आई. एस. एफ.
(B) सी. आर. पी. एफ.
(C) बी. एस. एफ.
(D) आई. टी. बी. पी.

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

56. हिलजात्रा लोक नाट्य का मुख्य किरदार कौन है?
(A) शिवा
(B) गौरा
(C) लखियाभूत
(D) रण भूत

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

57. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने गोलमेज सम्मेलन के किस सत्र में भाग लिया था?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) प्रथम एवं तृतीय

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

58. ‘नाली’ शब्द ………. नापने की एक इकाई है.
(A) तेल
(B) जमीन
(C) कपड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

59. गैरसैंण उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है?
(A) अल्मोड़ा
(B) बागेश्वर
(C) चमोली
(D) रुद्र प्रयाग

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

60. कुमाऊँ का कौनसा स्थान रंगवाली-पिछौड़ी’ के लिए प्रसिद्ध है?
(A) अल्मोड़ा
(B) हल्द्वानी
(C) काशीपुर
(D) रुद्रपुर

Show Answer

Answer -A

Hide Answer