61. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड की महिला राज्यपाल कौन ?
(A) श्रीमती कमला बेनीवाल
(B) श्रीमती मारग्रेट अल्वा
(C) श्रीमती मृदुला सिन्हा
(D) श्रीमती शीला दीक्षित
Show Answer
Hide Answer
62. ‘अ’, ‘ब’ व ‘स’ ने समान मूल्य वाली कुछ तस्वीरें खरीदीं. यदि उन्होंने क्रमशः ₹ 3, ₹ 6.75 और ₹ 5.25 खर्च किये हों, तो एक तस्वीर का अधिक-से-अधिक मूल्य क्या होगा?
(A) ₹ 1-75
(B) ₹ 1.50
(C) ₹ 0-50
(D) ₹ 0.75
Show Answer
Hide Answer
63. ‘अ’ एवं ‘ब’ के कार्य की दर में 4:5 का अनुपात है. किसी कार्य को समाप्त करने में उनके द्वारा लिए गए समय का अनुपात होगा
(A) 4:5
(B) 16:25
(C) 5:4
(D) 3:4
Show Answer
Hide Answer
64. 6 मी × 5 मी × 4 मी के बड़े टुकड़े से 25 सेमी × 12 सेमी × 10 सेमी के कितने छोटे टुकड़े काटे जा सकते हैं?
(B) 4,000
(C) 400
(D) 40
Show Answer
Hide Answer
65. दो रेलगाड़ियाँ एक ही स्थान से एक ही दिशा में चलती हैं. पहली रेलगाड़ी एक नियत समय पर 30 किमी प्रति घण्टा की गति से तथा दूसरी 6 घण्टे बाद 60 किमी प्रति घण्टा की चाल से चलती है. दूसरी गाड़ी, पहली गाड़ी को कितनी देर में पकड़ लेगी?
(A) 6 घण्टे बाद
(B) 8 घण्टे बाद
(C) 9 घण्टे बाद
(D) 10 घण्टे बाद
Show Answer
Hide Answer
66. किसी पानी की टंकी का ⅗ भाग एक मिनट में भर जाता है. शेष भाग को भरने के लिए कितना समय और चाहिए?
(A) 24 सेकण्ड
(B) 30 सेकण्ड
(C) 36 सेकण्ड
(D) 40 सेकण्ड
Show Answer
Hide Answer
67. एक सेना अधिकारी अपने सैनिकों को 12, 15, 18 व 20 की पंक्ति में खड़ा करना चाहता है. यदि वह यह भी चाहता है कि सेना वर्ग के रूप में हो, तो कम-से-कम कितने सैनिक होना आवश्यक हैं?
(A) 180
(B) 360
(C) 900
(D) 1440
Show Answer
Hide Answer
68. ‘अ’, ‘ब’ एवं ‘स’ की वर्तमान आयु का योग 90 वर्ष है. दस वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 1:2:3 था. ‘ब’ की वर्तमान आयु क्या है?
(A) 40 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
69. ‘X’ ने अपनी यात्रा शुरू की और 176 दिनों के बाद सोमवार को वापस लौट आया. ‘X’ ने अपनी यात्रा किस दिन प्रारम्भ की थी?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
Show Answer
Hide Answer
70. एक संख्या अपने 4/7 भाग से 18 अधिक है. यह संख्या है
(A) 36
(B) 42
(C) 64
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
71. यदि 2A=3B =4C हैं, तो A: B :C बराबर है
(A) 2:3:4
(B) 4:3:2
(C) 6:4:3
(D) 3:4:6
Show Answer
Hide Answer
72. ‘P’, ‘Q’ से दक्षिण-पूर्व में 60 मी की दूरी पर है. ‘R’, ‘Q से उत्तर पूर्व में 60 मी को दूरी पर है. ‘R’, ‘P’ से किस दिशा में है?
(A) उत्तर
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पूर्व
Show Answer
Hide Answer
73. दो संख्याओं का अन्तर बड़ी संख्या के 20% के बराबर है. यदि छोटी संख्या 12 है, तो बड़ी संख्या क्या होगी?
(A) 16
(B) 15
(C) 18
(D) 20
Show Answer
Hide Answer
74. विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है
(A) 5 फरवरी
(B) 10 फरवरी
(C) 20 फरवरी
(D) 28 फरवरी
Show Answer
Hide Answer
75. नालन्दा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था?
(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) कुमारगुप्त
(C) धर्मपाल
(D) पुष्यगुप्त
Show Answer
Hide Answer
76. भारत के प्रथम राष्ट्रीय रेल एवं यातायात विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है
(A) उत्तर प्रदेश में वाराणसी
(B) महाराष्ट्र में नागपुर
(C) राजस्थान में अजमेर
(D) गुजरात में बड़ोदरा
Show Answer
Hide Answer
77. निम्नलिखित में से कौनसी पहल भारत सरकार के द्वारा प्रारम्भ नहीं की गयी है?
(A) हर खेत को पानी
(B) जल क्रान्ति अभियान
(C) जल मन्थन
(D) पानी बचाओ उत्पादन बढ़ाओ
Show Answer
Hide Answer
78. कौनसा कर माल और सेवा कर के अन्तर्गत नहीं लिया जाता है?
(A) सीमा कर
(B) अतिरिक्त सीमा कर
(C) उत्पाद शुल्क
(D) सेवा शुल्क
Show Answer
Hide Answer
79. निम्नलिखित में से कौनसा ग्राण्ड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट सबसे अधिक पुरस्कार राशि प्रदान करता है?
(A) आस्ट्रेलियन ओपन
(B) फ्रेंच ओपन
(C) विम्बलडन
(D) यू. एस. ओपन
Show Answer
Hide Answer
80. निम्नलिखित में से कौनसा मिशन जनवरी, 2018 में शुरू हुआ?
(A) नेशनल हाउसिंग मिशन
(B) नेशनल न्यूट्रीशन मिशन
(C) नेशनल यूथ मिशन
(D) नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट
Show Answer
Hide Answer