Uttarakhand DElEd Entrance Exam 25 May 2022 - Answer Key

Uttarakhand DElEd Entrance Exam 25 May 2022 – Official Answer Key

181. एक शिक्षक विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा आयोजित करता है और उन्हें शिक्षा के उच्चतर माध्यमिक स्तर पर उपयुक्त विषय का चयन करने में समर्थ बनाता है। इस प्रकार के निर्देशन को कहा जाता है –

(A) वैयक्तिक निर्देशन
(B) व्यवसायिक निर्देशन
(C) शैक्षणिक निर्देशन
(D) मनोवैज्ञानिक निर्देशन

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

182. प्रक्षेपित माध्यम वर्ग के अंतर्गत सम्मिलित शिक्षण सामग्री है –
(A) चित्र
(B) फोटोग्राफ
(C) फिल्म्स
(D) श्यामपट

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

183. दृश्य सहायक सामग्री का एक उदाहरण है
(A) फ्लेनेल बोर्ड
(B) रेडियो
(C) ग्रामोफोन
(D) टेपरिकार्डर

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

184. अच्छी परीक्षण विधियों की महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ हैं –
(i) वस्तुनिष्ठता
(ii) विश्वसनीयता
(ii) वैधता
(iv) व्यावहारिकता
(A) (i), (ii)
(B) (i), (iii), (iv)
(C) (i), (ii), (iii), (iv)
(D) (i), (iv)

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

185. शिक्षण के सबसे महत्त्वपूर्ण उद्देश्य हैं –
(A) ज्ञानात्मक उद्देश्य
(B) भावात्मक उद्देश्य
(C) क्रियात्मक उद्देश्य
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

186. शिक्षण का नियोजन करने के लिए शिक्षक को कौन सी क्रियाएं करनी होती हैं?

(A) कार्य विश्लेषण
(B) शिक्षण उद्देश्यों की पहचान
(C) अधिगम उद्देश्यों को लिखना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

187. कहानी-कथन प्रविधि के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा बिन्दु सही नहीं
(A) कहानी की भाषा, शैली एवं विषय वस्तु सरल, रोचक व प्रवाहमय होनी चाहिए।
(B) कहानी कहने का ढंग स्पष्ट एवं आकर्षक होना चाहिए।
(C) कहानी को पढ़कर सुनाना उपयुक्त नहीं
(D) कहानी लम्बी होनी चाहिए।

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

188. प्रश्न पूछते समय किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए?
(i) प्रश्नों का वितरण कक्षा के सभी छात्रों के लिए समान रूप से होना चाहिए।
(ii) प्रश्नों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
(iii) प्रश्न पूछने के ढंग में विविधता होनी चाहिए।
(A) केवल (i) व (ii)
(B) केवल (ii) व (iii)
(C) केवल (i) व (iii)
(D) (i), (ii) व (iii)

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

189. निम्नांकित में से कौन-सी शिक्षण प्रविधि नहीं है?
(A) प्रश्न प्रविधि
(B) कहानी – कथन प्रविधि
(C) मूल्यांकन प्रविधि
(D) उदाहरण प्रविधि

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

190. शिक्षण का सर्वाधिक अपेक्षित उद्देश्य होता है –
(A) छात्रों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन
(B) छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास
(C) छात्रों के चरित्र का निर्माण
(D) एक उपयुक्त नौकरी के लिए चयन होना

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

191. निम्नलिखित में से कौन-सी एक धीमी गति से सीखने वाले छात्र की विशेषता नहीं है?
(A) सीमित शब्दावली
(B) ध्यान की छोटी सी अवधि
(C) अमूर्त सोच
(D) रुचियों की सीमित सीमा

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

192. क्षेत्र अध्ययन किन परिस्थितियों से संबंधित होता है?
(A) वास्तविक जीवन की स्थितियों से
(B) प्रयोगात्मक स्थितियों से
(C) प्रयोगशाला स्थितियों से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

193. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रभावी शिक्षण के संदर्भ में सर्वाधिक उचित है
(A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
(B) शिक्षकों की निष्कपटता
(C) शिक्षकों द्वारा छात्रों को सिखाना और समझाना
(D) शिक्षक की शिक्षण में अभिरुचि

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

194. एक शिक्षक का मूल कर्तव्य है :
(A) छात्रों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाना
(B) छात्रों के भौतिक स्तर में सुधार करना
(C) छात्रों के बहुमुखी विकास में सहायता करना
(D) छात्रों में मूल्य प्रणाली का आत्मसात करवाना

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

195. निम्न में से कौन-सा अधिक परस्पर संवादात्मक और छात्र केंद्रित है?
(A) संगोष्ठी
(B) कार्यशाला
(C) व्याख्यान
(D) समूह चर्चा

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

196. किसी छात्र के अभिभावक कभी भी आपसे मिलने के लिए विद्यालय नहीं आते हैं। एक शिक्षक होने के नाते आप
(A) छात्र पर ध्यान नहीं देंगे।
(B) अभिभावक को एक पत्र लिखेंगे।
(C) यदि संभव हो, तो अभिभावक से मिलने स्वयं जाएंगे।
(D) छात्र को दंडित करना शुरू कर देंगे।

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

197. एक शिक्षक कक्षा में प्रश्न पूछता है। इसका मुख्य उद्देश्य होता है
(A) छात्रों को व्यस्त रखना
(B) अनुशासन बनाए रखना
(C) छात्रों का ध्यान आकर्षित करने के लिए
(D) छात्रों को सिखाने के प्रयोजन से

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

198. यदि छात्र कक्षा शिक्षण में रुचि नहीं ले रहे हैं, तो एक शिक्षक होने के नाते आप
(A) उन्हें अनदेखा करेंगे।
(B) कक्षा छोड़ देंगे।
(C) उन्हें ध्यान देने के लिए कहेंगे।
(D) शिक्षण पद्धति की समीक्षा करेंगे।

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

199. प्रायः वे शिक्षक छात्रों के बीच लोकप्रिय होते हैं, जो कि
(A) उनके साथ अंतरंगता को विकसित कर लें।
(B) उनकी समस्याओं के समाधान में सहायता करें।
(C) उन्हें अच्छा ग्रेड दें।
(D) अतिरिक्त शिक्षण शुल्क के लिए कक्षाएं लें।

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

200. किसी बच्चे के लिए सामाजीकरण का प्रथम स्रोत है –
(A) परिवार
(B) विद्यालय
(C) मन्दिर
(D) खेल का मैदान

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.