उत्तराखंड एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज ऑफिस में रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड एम्प्लॉयमेंट ऑफिस में नाम कैसे लिखायें ?

उत्तराखंड एम्प्लॉयमेंट ऑफिस में नाम कैसे लिखायें? या उत्तराखंड एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में नाम लिखाने का क्या प्रोसीजर होता है? ये प्रश्न हर उत्तराखंड में रहने वाले राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी के लिये आवेदन करने वाले युवक व युवती के मन में आता है। अगर आप भी उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो यह अतिआवश्यक है कि उत्तराखण्ड एम्प्लॉयमेंट ऑफिस (सेवायोजन कार्यालय) में आपके नाम का पंजीकरण हो।उत्तराखंड एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज ऑफिस में रजिस्ट्रेशन

अगर आपके नाम का पंजीकरण एम्प्लॉयमेंट ऑफिस में नहीं होगा तो आप किसी भी राज्यस्तरीय सरकारी भर्ती के लिये आवेदन नहीं कर पायेंगे। अतः उत्तराखंड राज्य में सरकारी भर्ती (समूह ग, UKPSC व UKSSSC द्वारा आयोजित एग्जाम, अध्यापक आदि) के लिये आवेदन करने हेतु आपका नाम एम्प्लॉयमेंट ऑफिस (रोजगार कार्यालय) में लिखा होना आवश्यक है।

कई बार एम्प्लॉयमेंट ऑफिस के साथ साझा की गयी आपकी जानकारी के आधार पर बिना परीक्षा के सीधे भर्ती भी की जाती है। ऐसा कुछ खास परिस्थितियों में ही होता है जब पोस्ट एक या दो हों और परीक्षा आयोजित करना महंगा या पोस्ट पर तत्काल बहाली करनी हो, तब ऐसा किया जाता है।

उत्तराखंड एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

उत्तराखंड राज्य में अब पंजीकरण के लिये आपको एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज ऑफिस में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप अपने नजदीकी जन (सर्व) सेवा केंद्र (Common Services Centers) पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जहाँ ऑनलाइन आवेदन द्वारा आपका पंजीकरण किया जाता है। यहाँ पर इस बात का ध्यान रखें की

आप जिस जिले के स्थायी निवासी हैं यानि की जिस जिले का स्थायी निवास प्रमाण पत्र आपके पास है उसी जिले के जन सेवा केंद्र (Common Services Centers – CSC center) पर जाकर ही आपको पंजीकरण करवाना होगा।

वहां आपको अपने शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र (अगर उपलब्ध हो तो) आदि डाक्यूमेंट्स  के असल दस्तावेज़ ले जाने होते हैं, अतः अपने मूल प्रमाणपत्र साथ ले जाना न भूलें

शैक्षिक योग्यता सम्बंधित प्रमाण पत्र में आपको आपकी सबसे उच्च शिक्षा के फाइनल डॉक्यूमेंट (अर्थात अगर आप सिर्फ बारहवीं पास हैं तो इंटरमीडिएट की मार्कशीट और सनद, अगर डिप्लोमा होल्डर्स हैं तो फाइनल मार्कशीट आदि, यदि ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो फाइनल मार्कशीट और डिग्री) को ले जाना होगा जिसे CSC एजेंट द्वारा स्कैन करके अपलोड किया जाता है। आप अपने सभी एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स साथ लेकर ही जायें ताकि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको सहूलियत रहे।

साथ ही आपको एक कलर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी ले जाना होगा। अगर सी.एस.सी. सेण्टर पर वेबकेम की उपलब्धता होगी तो वहीँ आपका फोटो भी लिया जा सकता है।

आपका पंजीकरण आवेदन सफल हो जाने पर आपको एकनॉलेजमेन्ट रसीद (Acknowledgement Receipt) प्राप्त होगी, जिसे दिखाकर आप 15 दिन बाद उसी CSC सेंटर से पंजीकरण की मूल प्रति (Original copy of Registration) प्राप्त कर सकते हैं।

Common Services Centers
जनसेवा केंद्र प्रतीक चिन्ह [Common Services Centers Logo] – जन सेवा केंद्र के बोर्ड पर आपको यह लोगो अवश्य मिलेगा। इन्हीं केंद्रों पर आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र आदि भी बनायें जाते हैं।

उत्तराखंड एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज रजिस्ट्रेशन की वैधता कितनी होती है ?

इस पंजीकरण की वैधता 3 वर्ष होती है। 3 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद आप अपने पंजीकरण का नवीनीकरण (Renewal) करवा सकते हैं। पंजीकरण का नवीनीकरण वैधता ख़त्म होने वाले महीने में या उसके अगले 2 महीनों के भीतर करवाया जा सकता है। अतः आपको करीब तीन महीने का टाइम मिलता है।

यानि की अगर आपका पंजीकरण 8 जुलाई 2014 को हुआ था तो आप अपने पंजीकरण का नवीनीकरण (Renewal of Registration) जुलाई 2017 से लेकर 30 सितम्बर 2017 के मध्य करवा सकते हैं।

सुचना श्रोत – rojgar.uk.gov.in