उत्तराखंड फारेस्ट रेंजर ऑफिसर (प्री) हल प्रश्नपत्र 2015

उत्तराखंड फारेस्ट रेंजर ऑफिसर (प्री) हल प्रश्नपत्र 2015 Solved Question paper of Forest Ranger Officer (Pre) Exam 2015 General Studies and General Aptitude Test (Set A Hindi), All questions answer key available.

Note :- सभी प्रश्नों के उत्तर उनके अंत में दिए गए है, जैसे – प्रश्न संख्या 1- 20 तक के उत्तर प्रश्न संख्या 20 के बाद है उसी प्रकार 21- 40 और 141 – 150 तक इसी प्रकार प्रश्नों के उत्तर अंत में है।

भाग- I
सामान्य अध्ययन

1. विरेन डंगवाल को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था, उनकी पुस्तक
(a) ‘स्याही ताल’ के लिए
(b) ‘इसी दुनिया में’ के लिए
(c) ‘दुश्चक्र में सृष्टा’ के लिए
(d) ‘कल की बात’ के लिए

2. हरेला पर्व-2015 के दौरान, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा शुरू किये गये पर्यावरण संरक्षण-कार्यक्रम का नाम है
(a) हमारा पौधा, हमारा पैसा
(b) हरियाली
(c) पेड़ बचाओ
(d) हमारा पड़, हमारा धन

3. अमेरिका के किस प्रांत में सिलिकन घाटी स्थित है ?
(a) फ्लोरिडा
(b) कैलीफोर्निया
(c) टेक्सास
(d) कोलोराडो

4. भारत में ‘हमारी धरोहर’ योजना लागू की गई है
(a) शिशु बालिका की उत्तरजीविता के प्रोत्साहन, उनके संरक्षण व शिक्षा हेतु
(b) कार्यरत महिलाओं के बच्चों की दिवसीय देखभाल सेवाएँ प्रदान करने हेतु
(c) पढ़ने-लिखने में रुचि पैदा कर भाषा विकास में सुधार करने हेतु
(d) भारत के अल्पसंख्यक समुदायों की समृद्ध विरासत के संरक्षण हेतु

5. राजकोषीय नीति का स्वर्णिम नियम है कि सरकारें उपरिचक्रीय उधार प्रत्याशा करें वित्तीयन हेतु
(a) चालू व्यय के
(b) पुराने कर्ज के
(c) निवेश के
(d) आयातित उपभोक्ता वस्तुओं के

6. कृषि लागत एवं कीमत आयोग (CACP) राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की संस्तुति देता है
(a) 20 फसलों हेतु
(b) 22 फसलों हेतु
(c) 23 फसलों हेतु
(d) 25 फसलों हेतु

7. भारत के निम्नलिखित स्थानों – हट्टी, कोलार और रामगिरि में कौन सी धातु पायी जाती हैं ?
(a) एल्युमिनियम
(b) ताँबा
(c) चाँदी
(d) सोना

8. भारत सरकार द्वारा 2014-15 के लिए कृषि साख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
(a) 6,00,000 करोड़
(b) 8,00,000 करोड़
(c) 7,00,000 करोड़
(d) 9,00,000 करोड़

9. निम्न में से किसे ‘जीवित जीवाश्म’ माना जाता है ?
(a) स्फीनोडॉन
(b) टोड
(c) इकेड्ना
(d) मगरमच्छ

10. निम्नलिखित में से भारत के राष्ट्रपति का कौन सा संवेधानिक विशेषाधिकार नहीं है ?
(a) साधारण विधेयक को पुनर्विचार हेतु वापस लौटाना।
(b) धन विधेयक को पुनर्विचार हेतु वापस लौटाना।
(c) लोक सभा भंग करना।
(d) राज्य सभा का अधिवेशन बुलाना।

11. किस आयु तक, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कार्य कर सकते हैं?
(a) 62 वर्ष
(b) 68 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 70 वर्ष

12. पंचायत का सामान्य कार्यकाल कया होता हे ?
(a) तीन वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) दो वर्ष
(d) पाँच वर्ष

13. आर्थिक दृष्टि से भारत में सर्वाधिक महत्वपूर्ण शैल हैं
(a) गोंडवाना शैल
(b) धारवाड शैल
(c) विंध्यन शैल
(d) कडप्पा शेल

14. गण्डक नदी निम्न में से किसी एक नदी तंत्र से सम्बन्धित है :
(a) ब्रह्मपुत्र से
(b) सिन्धु से
(c) गंगा से
(d) इनमें से किसी से नहीं

15. किस ऊँचाई पर अल्पाइन वन पाये जाते हैं ?
(a) 1800-2000 मीटर
(b) 900-1800 मीटर
(c) 2000-2500 मीटर
(d) 2900-3500 मीटर

16. भारत का प्रथम जैव मण्डल आरक्षित क्षेत्र कहाँ स्थित है ?
(a) नीलगिरि
(b) नन्दादेवी
(c) सुन्दरवन
(d) ग्रेट निकोबार

17. भारत में अधिकांश वर्षा प्राप्त होती है
(a) दक्षिण–पश्चिमी मानसून द्वार
(b) लौटते हुए मानसून द्वारा
(c) उत्तर-पूर्वी मानसून द्वारा
(d) चक्रवातों द्वारा

18. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री स्थित है
(a) वाराणसी में
(b) चितरंजन में
(c) गोरखपुर में
(d) पेराम्बूर में

19. निम्न में से किसने सर्वप्रथम मौर्यकालीन ब्राही का उद्वाचन किया था ?
(a) विलियम जोन्स
(b) जेम्स प्रिंसेप
(c) अलेक्जेण्डर कनिंघम
(d) जॉन मार्शल

20. कौन सा भारतीय राष्ट्रीय उद्यान गैंडे (राइनोसिरोंस) की जीवसंख्या के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) काजीरंगा
(b) जिम कॉबेंट
(c) रणथम्बौर
(d) बानरघट्टा


प्रश्न 1 से 20 तक के उत्तर

उत्तर 1 – (c) ‘दुश्चक्र में सृष्टा’ के लिए
उत्तर 2 – (d) हमारा पौधा, हमारा धन
उत्तर 3 – (b) कैलीफोर्निया
उत्तर 4 – (d) भारत के अल्पसंख्यक समुदायों की समृद्ध विरासत के संरक्षण हेतु
उत्तर 5 – (c) निवेश के
उत्तर 6 – (c) 23 फसलों हेतु
उत्तर 7 – (d) सोना
उत्तर 8 – (b) ₹ 8,00,000 करोड़
उत्तर 9 – (a) स्फीनोडॉन
उत्तर 10 – (b) धन विधेयक को पुनर्विचार हेतु वापस लौटाना।
उत्तर 11 – (c) 65 वर्ष
उत्तर 12 – (d) पाँच वर्ष
उत्तर 13 – (b) धारवाड शैल
उत्तर 14 – (c) गंगा से
उत्तर 15 – (d) 2900-3500 मीटर
उत्तर 16 – (a) नीलगिरि
उत्तर 17 – (a) दक्षिण–पश्चिमी मानसून द्वार
उत्तर 18 – (d) पेराम्बूर में
उत्तर 19 – (b) जेम्स प्रिंसेप
उत्तर 20 – (a) काजीरंगा

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.