उत्तराखंड फारेस्ट रेंजर ऑफिसर (प्री) हल प्रश्नपत्र 2015

21. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ऋग्वेद में उल्लिखित नहीं था ?
(a) जन
(b) जनपद
(c) संग्राम
(d) ग्राम

22. भीमबेटका प्रसिद्ध है
(a) प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए
(b) स्तूपों के लिए
(c) मूर्तियों के लिए
(d) मंदिरों के लिए

23. ज़ितल नामक तांबे के सिक्के को जारी किया था।
(a) मोहम्मद-बिन-तुगलक ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) बलबन ने
(d) इल्तुतमिश ने

24. जहाँगीर चन्द्रिका का लेखक कौन था ?
(a) केशव दास
(b) किशन दास
(c) राममनोहर लाल
(d) जदुप गुसाई

25. मुगल कालीन मनसबदारी व्यवस्था सम्बन्धित थी
(a) न्याय से
(b) व्यापार से
(c) सैनिक प्रशासन से
(d) धार्मिक मामलों से

26. शिवाजी के शासन में थे
(a) अष्ट अध्यक्ष
(b) अष्ट सचिव
(c) अष्ट प्रमुख
(d) अष्ट प्रधान

27. महलवाडी व्यवस्था सम्बन्धित थी –
(a) शिक्षा से
(b) भू-राजस्व से
(c) सामुदायिक व्यवस्था से
(d) व्यापार से

28. निम्नलिखित में से किस गोलमेज सम्मेलन (सम्मेलनों) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाग लिया था ?
(a) द्वितीय
(b) प्रथम
(c) प्रथम एवं तृतीय
(d) तृतीय

29. फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) की स्थापना की गई
(a) सन् 1937 ई. में
(b) सन् 1930 ई. में
(c) सन् 1920 ई. में
(d) सन् 1927 ई. में

30. भारतीय नटाल कांग्रेस की स्थापना किसने की ?
(a) महात्मा गांधी
(b) बी.आर. अम्बेडकर
(c) बी.जी. तिलक
(d) मोतीलाल नेहरु

31. किस दल ने 16 अगस्त, 1946 ई. को ‘सीधी कार्यवाही दिवस’ घोषित किया?
(a) स्वराज दल
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(c) मुस्लिम लीग
(d) इनमें से कोई नहीं

32. साईमन कमीशन के संबंध में निम्न में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं ?
1. कमीशन में पाँच सदस्य थे ।
2. कमीशन में सात सदस्य थे ।
3. लिबरल फेडरेशन ने कमीशन का समर्थन किया।
4. हिन्दू महासभा ने कमीशन का विरोध किया।
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 एवं 4
(d) केवल 3

33. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में एक लोक सेवा आयोग की स्थापना का प्रावधान किया गया ?

(a) सन्1909 ई. के
(b) सन्1935 ई. के
(c) सन् 1942 ई. के
(d) सन् 1947 ई. के

34. ‘अखिल भारतीय महिला सभा की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) सन् 1905 ई.
(b) सन् 1920 ई.
(c) सन् 1927 ई.
(d) सन् 1930 ई.

35. निम्न में से कौन सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित जाति नहीं है ?
(a) डोभाल
(b) नैथानी
(c) गुरुरानी
(d) जोशी

36. निम्न में से कौन सी राजपूत उपजाति सूर्यवंशी मानी जाती है?
(a) रौतेला
(b) पाल
(c) चंद
(d) पंवार

37. उत्तराखण्ड के एक स्थानीय देवता के मंदिर में, लोग पत्र द्वारा न्याय के लिए गुहार लगाते हैं। वह देवता कौन है ?
(a) गोलू देवता
(b) बोखनाग
(c) हरुहीत
(d) मणिभद्र

38. गढ़वाल मण्डल में चलाँदा (घूमने वाला) के नाम से किस स्थानीय देवता को जाना जाता है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) महासू
(c) हरज्यू
(d) सिरगुल

39. ‘गढ़ राज्यवंश का इतिहास’ की रचना किसने की ?
(a) मोलाराम
(b) रतनकवि
(c) स्वामी शशिधर
(d) गुमानी पंत

40. निम्न में से कौन सा लोकनृत्य गीत नहीं है ?
(a) ताँदी
(b) थड़या
(c) चौफुला
(d) खुदेड़

 

प्रश्न 21 से 40 तक के उत्तर

उत्तर 21 – (b) जनपद
उत्तर 22 – (a) प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए
उत्तर 23 – (d) इल्तुतमिश ने
उत्तर 24 – (a) केशव दास
उत्तर 25 – (c) सैनिक प्रशासन से
उत्तर 26 – (d) अष्ट प्रधान
उत्तर 27 – (b) भू-राजस्व से
उत्तर 28 – (a) द्वितीय
उत्तर 29 – (d) सन् 1927 ई. में
उत्तर 30 – (a) महात्मा गांधी
उत्तर 31 – (c) मुस्लिम लीग
उत्तर 32 – (a) 1 और 3
उत्तर 33 – (b) सन् 1935 ई. के
उत्तर 34 – (c) सन् 1927 ई. 
उत्तर 35 – (d) जोशी
उत्तर 36 – (b) पाल
उत्तर 37 – (a) गोलू देवता
उत्तर 38 – (b) महासू
उत्तर 39 – (a) मोलाराम
उत्तर 40 – (d) खुदेड़