उत्तराखंड फारेस्ट रेंजर ऑफिसर (प्री) हल प्रश्नपत्र 2015

61. उत्तराखंड में सिविल वनों पर किसका नियंत्रण होता है ?
(a) जिला दंडाधिकारी
(b) जिला वन अधिकारी
(c) आयुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं

62. निम्न में से कौन सा पद आनुवंशिक होता था ?
(a) पेशकार
(b) पधान
(c) तहसीलदार
(d) इनमें से कोई भी नहीं

63. निम्न में से कौन सी एक खरीफ फसल है ?
(a) मंडुवा
(b) धान
(c) झंगोरा
(d) ये सभी

64. उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन सी जनजाति मुख्य रूप से भेड़पालन में संलग्न है ?
(a) भोटिया
(b) राजी
(c) थारू
(d) बोक्सा

65. जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का गोविन्द बल्लभ पंत की याद में नामकरण किया गया
(a) सन् 1970 ई. में
(b) सन् 1972 ई. में
(c) सन् 1965 ई. में
(d) सन् 1967 ई. में

66. कुली-बेगर प्रथा के उन्मूलन हेतु एक व्यापक आन्दोलन 13 जनवरी, 1921 ई. को हुआ था
(a) कर्णप्रयाग में
(b) द्वारहाट में
(c) रानीबाग में
(d) बागेश्वर में

67. पाथा क्या है ?
(a) लम्बाई मापने का एक पारम्परिक बर्तन
(b) पानी पीने का एक पारम्परिक बर्तन
(c) अनाज की मात्रा मापने का एक पारम्परिक बर्तन
(d) ऊन मापने का एक पारंपरिक बर्तन

68. ‘मुट्ठी’ शब्द मापन की एक इकाई है
(a) तेल के
(b) भूमि के
(c) कपड़े के
(d) इनमें से किसी के नहीं

69. उत्तराखण्ड की प्रथम निर्वाचित विधान सभा का अध्यक्ष कौन था ?
(a) प्रकाश पंत
(b) हरबंश कपूर
(c) गोविन्द सिंह कुंजवाल
(d) यशपाल आर्य

70. उत्तराखण्ड के किस जिले में गैरसैण स्थित है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) बागेश्वर  
(c) चमोली  
(d) रुद्रप्रयाग

71. उत्तराखण्ड राज्य निर्माण बिल को अपनी स्वीकृति देने वाले भारत के राष्ट्रपति थे
(a) आर. वेंकटरमण
(b) के.आर. नारायणन
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

72. गठन के आधार पर उत्तराखण्ड है
(a) भारतीय संघ का 27वाँ राज्य
(b) भारतीय संघ का 26वाँ राज्य
(c) भारतीय संघ का 28वाँ राज्य
(d) भारतीय संघ का 29वाँ राज्य

73. उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश जो भारत के मुख्य न्यायाधीश भी बने :
(a) न्यायमूर्तिं अशोक ए. देसाई
(b) न्यायमूर्तिं पी.सी. वर्मा
(c) न्यायमूर्ति बारिन घोष
(d) न्यायमूर्ति एस.एच. कपाड़िया

74. उत्तराखण्ड से राज्य सभा सदस्यों की संख्या है
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच

75. उत्तराखण्ड में ‘गंगा गाय महिला डेरी’ योजना लागू की गई
(a) बी.सी. खण्डूरी द्वारा
(b) बी.एस. कोश्यारी द्वारा
(c) एन.डी. तिवारी द्वारा
(d) हरीश रावत द्वारा

76. उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) एन.पी. नवानी
(b) एस.के. दास
(c) ले.जन. जी.एस. नेगी
(d) ले.जन. एम.सी. भण्डारी

77. ‘ग्रीन स्कूल’ की अवधारणा का प्रतिपादक कौन है?
(a) सचिदानन्द भारती
(b) विरेन्द्र रावत
(c) जीतसिंह नेगी
(d) गोविन्द लाल शाह

78. तिलाड़ी नरसंहार घटित हुआ था
(a) 30 मई, 1930 ई. को
(b) 20 मई, 1932 ई. को
(c) 30 मई, 1931 ई. को
(d) 30 मई, 1929 ई. को

79. उत्तराखण्ड में किस पंथ ने कदापि अपनी प्रविष्टी दर्ज नहीं कराई ?
(a) कबीर पंथ
(b) सत्यनाथ पंथ
(c) वैरागी पंथ
(d) नास्तिक पंथ

80. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(a) श्रीनगर – अजयपाल
(b) टिहरी — सुदर्शनशाह
(c) अल्मोड़ा – कनकपाल
(d) चांदपुरगढी – भानुप्रताप

 

प्रश्न 61 से 80 तक के उत्तर

उत्तर 61 – (a) जिला दंडाधिकारी 

उत्तर 62 – (b) पधान 

उत्तर 63 – (d) ये सभी

उत्तर 64 – (a) भोटिया 

उत्तर 65 – (b) सन् 1972 ई. में 

उत्तर 66 – (d) बागेश्वर में

उत्तर 67 – (c) अनाज की मात्रा मापने का एक पारम्परिक बर्तन 

उत्तर 68 – (b) भूमि के

उत्तर 69 – (d) यशपाल आर्य

उत्तर 70 – (c) चमोली  

उत्तर 71 – (b) के.आर. नारायणन

उत्तर 72 – (a) भारतीय संघ का 27वाँ राज्य 

उत्तर 73 – (d) न्यायमूर्ति एस.एच. कपाड़िया

उत्तर 74 – (c) तीन 

उत्तर 75 – (d) हरीश रावत द्वारा 

उत्तर 76 – (a) एन.पी. नवानी 

उत्तर 77 – (b) विरेन्द्र रावत 

उत्तर 78 – (a) 30 मई, 1930 ई. को

उत्तर 79 – (d) नास्तिक पंथ

उत्तर 80 – (c) अल्मोड़ा – कनकपाल 

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.