उत्तराखंड फारेस्ट रेंजर ऑफिसर (प्री) हल प्रश्नपत्र 2015

81. निम्न में से कहाँ मुगल राजकुमार सुलेमान शिकोह ने शरण ली थी ?
(a) गढ़वाल
(b) कुमाऊँ
(c) नेपाल
(d) हिमाचल

82. गढ़वाल का राजा, जो गोरखों द्वारा पराजित होकर युद्ध में मारा गया था :
(a) सुदर्शनशाह
(b) प्रद्युम्नशाह
(c) प्रदीपशाह
(d) फतेहपतिशाह

83. पौण-टुटी थी
(a) एक मूर्ति
(b) एक सिक्का
(c) एक कर
(d) एक इमारत

84. निम्नांकित में से कौन स्वतंत्रता सेनानी नहीं था ?
(a) गौरा देवी
(b) महावीर त्यागी
(c) गोविन्द बल्लभ पंत
(d) एच.एन. बहुगुणा

85. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) लेन्सडाऊन – गढ़वाल राइफल्स
(b) रानीखेत – गोरखा रेजीमेन्ट
(c) देहरादून – भारतीय सैन्य अकादमी
(d) चम्बा – गबरसिंह स्मृति स्मारक

86. निम्न में से कौन सा स्थान प्रसिद्ध मुस्लिम धार्मिक स्थल है?
(a) कैलापीर – बूढ़ाकेदार
(b) पीरगद्दी – देवलगढ़
(c) पीरान कलियर – रुड़की
(d) सिद्धबली – कोटद्वार

87. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) जिम कॉर्बट – राजनीतिज्ञ
(b) बी.डी. पांडे – इतिहासकार
(c) ई.टी. एटकिन्सन — कलाकार
(d) मोहन उप्रेती – अभियंता

88. दसवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन आयोजित किया गया था
(a) नई दिल्ली में
(b) भोपाल में
(c) वर्धा में
(d) रायपुर में

89. ‘साई’ (एस.ए.आई.) सम्बन्धित है
(a) अंतरिक्ष से
(b) विज्ञान से
(c) रक्षा से
(d) खेल से

90. वह सॉफ्टवेयर, जो आपको वेब पेज दिखाता है, कहलाता है
(a) वेब साइट
(b) वेब ब्राउजर
(c) इन्टरप्रिटर
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

91. निम्न में से कौन सा आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(a) प्लॉटर
(b) प्रिंटर
(c) मॉनिटर
(d) स्केनर

92. फाइबर-ऑप्टिक्स में, संकेत स्रोत है
(a) प्रकाश तरंगें
(b) ध्वनि तरंगें
(c) अल्फा किरणें
(d) कॉस्मिक किरणे

93. चैक समाशोधन प्रक्रिया के दौरान बैंक, पारम्परिक रूप से, निम्न में से कौन सी आई/ओ तकनीक का अनुसरण करते हैं?

(a) ओ.सी.आर.
(b) एम.आई.सी.आर.
(c) बारकोड
(d) वी.आर.टी.

94. निम्न में से कौन एक अदिश राशि नहीं है ?
(a) समय
(b) आयतन
(c) घनत्व
(d) संवेग

95. पोलियो का कारक है
(a) फफूंद
(b) बैक्टीरिया
(c) एकल तारयुक्त आर.एन.ए. वाला विषाणु
(d) एकल तारयुक्त डी.एन.ए. वाला विषाणु

96. अम्ल वर्षा के लिए जिम्मेदार गैसें हैं
(a) SO2 एवं NO2
(b) Ne एवं आर्गन
(c) Ne एवं He
(d) H2 तथा He

97. विटामिन B12 में विद्यमान धातु है :
(a) कोबाल्ट

(b) मैग्नीशियम
(c) लोहा
(d) तोंबा

98. आनुवंशिक अभियांत्रिकी के माध्यम से उत्पादित प्रथम वाणिज्यिक उत्पाद है
(a) पैरासिटामोल
(b) एसपिरीन
(c) इंसुलिन
(d) इनमें से कोई भी नहीं

99. निम्न पदों में से किसका सम्बंध मधुमक्खी-पालन से है ?
(a) सेरीकल्चर
(b) पिसीकल्चर
(c) टिशूकल्चर
(d) एपीकल्चर

100. भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा, वर्ष 2014-15 के लिए, किस शहर को भारत का स्वच्छतम शहर घोषित किया गया है ?
(a) बेंगलुरु
(b) मैसूर
(c) शिमला
(d) धर्मशाला

प्रश्न 81 से 100 तक के उत्तर

उत्तर 81 – (a) गढ़वाल

उत्तर 82 – (b) प्रद्युम्नशाह 

उत्तर 83 – (c) एक कर 

उत्तर 84 – (a) गौरा देवी

उत्तर 85 – (b) रानीखेत – गोरखा रेजीमेन्ट 

उत्तर 86 – (c) पीरान कलियर – रुड़की

उत्तर 87 – (b) बी.डी. पांडे – इतिहासकार 

उत्तर 88 – (b) भोपाल में 

उत्तर 89 – (d) खेल से

उत्तर 90 – (b) वेब ब्राउजर 

उत्तर 91 – (d) स्केनर

उत्तर 92 – (a) प्रकाश तरंगें 

उत्तर 93 – (b) एम.आई.सी.आर. 

उत्तर 94 – (d) संवेग

उत्तर 95 – (c) एकल तारयुक्त आर.एन.ए. वाला विषाणु 

उत्तर 96 – (a) SO2 एवं NO2

उत्तर 97 – (a) कोबाल्ट 

उत्तर 98 – (c) इंसुलिन 

उत्तर 99 – (d) एपीकल्चर

उत्तर 100 – (b) मैसूर 

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.