उत्तराखंड के भौगोलिक सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखंड के भौगोलिक सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

(Uttarakhand Geographical Related Important Question Answer)

  • उत्तराखंड की अक्षांशीय स्थिति – उत्तरीय अक्षांश में 28˚43’ से 31˚27’ तक
  • उत्तराखंड की देशांतरिय स्थिति – पूर्वी देशांतर में 77˚34’ से 81˚02’ तक
  • उत्तराखंड की लम्बाई (पूर्व – पश्चिम) – 358 किलीमीटर
  • उत्तराखंड की चौडाई (उत्तर – दक्षिण) – 320 किलीमीटर
  • उत्तराखंड का क्षेत्रफल – 53,483 वर्ग किलीमीटर
  • उत्तराखंड से लगी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई 625 किलीमीटर
  • उत्तराखंड में चीन सीमारेखा की लम्बाई 350 किलोमीटर
  • उत्तराखंड में नेपाल सीमारेखा की लम्बाई 275 किलोमीटर
  • उत्तराखंड का क्षेत्रफल की दृष्टि भारत में स्थान 18 वाँ (‘जम्मू और कश्मीर राज्य’ को दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में ‘जम्मू और कश्मीर’ और ‘लद्दाख’ में बदलने से पहले उत्तराखंड का क्षेत्रफल की दृष्टि भारत में स्थान 19वां था) (तेलंगना राज्य बनने से पहले 18वाँ राज्य था)
  • राज्य के कुल क्षेत्रफल में पर्वतीय भाग 46,035 वर्ग किलोमीटर (86.07%)
  • राज्य के कुल क्षेत्रफल में मैदानी भाग 7,448 वर्ग किलोमीटर (13.93%)
  • वन के लिए राज्य सरकार द्वार रिकार्डेड कुल क्षेत्र 34,651 किमी. (64.79%)
  • राज्य के कुल क्षेत्रफल में कुमाऊँ का भाग कुमाऊँ- 39.33%
  • राज्य के कुल क्षेत्रफल में गढ़वाल का भाग गढ़वाल- 60.67%
  • उत्तराखंड का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला चमोली (8,030 वर्ग किमी.)
  • सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला चम्पावत (1,766 वर्ग किमी.)
  • उत्तराखंड के पूर्व में कौन से देश/राज्य की सीमा है नेपाल
  • उत्तराखंड के पश्चिम में कौन से देश/राज्य की सीमा है हिमाचल प्रदेश
  • उत्तराखंड के उत्तर में कौन से देश/राज्य की सीमा है तिब्बत (चीन)
  • उत्तराखंड के दक्षिण में कौन से देश/राज्य की सीमा है उत्तर प्रदेश
  • गढ़वाल का द्वार किसे कहते है कोटद्वार (पौड़ी)
  • कुमाऊँ का द्वार किसे कहते है काठगोदाम (नैनीताल)
  • उत्तराखंड से सटे कितने राज्यों है 2 (हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश)
  • उत्तराखंड से सर्वाधिक सीमा रेखा वाला राज्य कौन सा है उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड से सबसे कम सीमा रेखा वाला राज्य कौन सा है हिमांचल प्रदेश
  • सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करने वाला जिला कौन सा है – देहरादून
  • उत्तर प्रदेश को स्पर्श करने वाले ज़िलों की संख्या 5 (उधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ीदेहरादून)
  • हिमांचल प्रदेश को स्पर्श करने वाले ज़िलों की संख्या 2 (देहरादून व उत्तरकाशी)
  • नेपाल को स्पर्श करने वाले ज़िलों की संख्या 3 (उधमसिंह नगर, चम्पावतपिथौरागढ़)
  • तिब्बत (चीन) को स्पर्श करने वाले ज़िलों की संख्या 3 (पिथौरागढ़, चमोलीउत्तरकाशी)
  • राज्य का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है पिथौरागढ़
  • राज्य का सबसे पश्चिमी जिला कौन सा है देहरादून
  • राज्य का सबसे उत्तरी जिला कौन सा है उत्तरकाशी
  • राज्य का सबसे दक्षिणी जिला कौन सा है उधमसिंह नगर
  • सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जिला कौन सा है पिथौरागढ़
  • उत्तराखंड का वह जिला जिससे 2 देश की सीमा स्पर्श होती है पिथौरागढ़ (नेपाल, तिब्बत)
  • उत्तराखंड का वह जिला जिससे उत्तर प्रदेश की सबसे अधिक सीमा रेखा है उधमसिंह नगर
  • उत्तराखंड का वह जिला जिससे उत्तर प्रदेश की सबसे कम सीमा रेखा है नैनीताल

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.