उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 041 पर्यवेक्षक (खाद्य संरक्षण) हल प्रश्नपत्र 2014

उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 041 पर्यवेक्षक (खाद्य संरक्षण) हल प्रश्नपत्र 2014 Solved Question paper of Group ‘C’ Code 041 Supervisor (Food Preservation) Exam 2014 (Set A Hindi), All questions answer key available.

Note :- सभी प्रश्नों के उत्तर उनके अंत में दिए गए है, जैसे – प्रश्न संख्या 1- 20 तक के उत्तर प्रश्न संख्या 20 के बाद है उसी प्रकार 21- 40 और 81 – 100 तक इसी प्रकार प्रश्नों के उत्तर अंत में है।

1. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए
(A) अभिशेक
(B) टिप्पड़ी
(C) ब्राम्हण
(D) हिन्दुस्तान

2. अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए
(A) इस्टेसन
(B) व्यावहारिक
(C) स्टेशन
(D) अयोध्या

3. प्रति + उपकार (इ + उ = यु) कौन-सा शब्द बनेगा
(A) प्रतिउपकार
(B) प्रत्युपकार
(C) प्रत्यपुकार
(D) इनमें से कोई नहीं

4. ‘विसर्ग सन्धि’ के उदाहरण हैं –
(A) निष्फल = नि : +फल
(B) निराशा = निः + आशा
(C) निष्पक्ष = नि + पछ
(D) A और B दोनों में

5. निम्न में से देशज शब्द है
(A) हुक्म
(B) रिश्वत
(C) लोटा
(D) शतरंज

6. ‘अमृत’ के पर्यायवाची शब्द हैं
(A) सुधा
(B) अमिय
(C) पीयूष
(D) उपरोक्त सभी

7. ऐसे शब्द जिनके मूलरूप में परिवर्तन या विकार नहीं होता, उन्हें ……… कहते हैं
(A) अविकारी शब्द
(B) कारी शब्द
(C) मूल छन्द शब्द
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

8. ‘सोना’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) स्वर्ण
(B) कटक
(C) कनक
(D) कंचन

9. सही कथन युग्म का चयन कीजिए
(A) उसने घर आकर भोजन किया – सरल वाक्य
(B) वह घर आया और उसने भोजन किया – संयुक्त वाक्य
(C) क्या सुरेश ने यह पुस्तक पढ़ी है – प्रश्नवाचक वाक्य
(D) उपरोक्त सभी सत्य है

10. …………  किसी कार्य के करने का अथवा किसी प्रक्रिया में या किसी स्थिति में होने का बोध होता है
(A) क्रिया से
(B) विशेषण से
(C) सर्वनाम से
(D) संज्ञा से

11. ‘नेकी कर दरिया में डाल’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) सभी का उपकार नहीं करना चाहिए
(B) किसी का उपकार करके भूल जाना श्रेष्ठ है
(C) किसी का उपकार न करना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

12. निम्न में से किन-किन शब्दों में ‘अव्ययी भाव समास’ है
(A) साफ-साफ
(B) दिनोदिन
(C) A और B दोनों में
(D) दो-चार

13. ‘गढ़वाल पेटिंग्स’ पुस्तक के लेखक हैं
(A) राम कृष्ण जोशी
(B) मुकुन्दी लाल
(C) मोहन थपलियाल
(D) के०सी० पन्त

14. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहाँ स्थित है
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) देहरादून
(D) नैनीताल

15. सही युग्म का चयन कीजिए—
(A) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान – चमोली
(B) फूलों की घाटी – रुद्रप्रयाग
(C) काबेंट राष्ट्रीय उद्यान – पौड़ी
(D) A और C दोनों सही हैं

16. गलत यग्म का चयन कीजिए
(A) धनौल्टी पर्यटन स्थल – देहरादून
(B) रानीखेत – अल्मोड़ा
(C) लोहाघाट – चन्मावत
(D) औली – चमोली

17. विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है
(A) न्यूयार्क
(B) लंदन
(C) वाशिंगटन डी०सी०
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

18. संविधान सभा की प्रथम बैठक हुई थी
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 जनवरी 1946
(C) 15 अगस्त 1946
(D) इनमें से कोई नहीं

19. निम्न में से कुमाऊँ क्षेत्र में सबसे लम्बी अवधि का मेला कौन-सा है
(A) सोमनाथ मेला
(B) जागेश्वर मेला
(C) पूर्णागिरी मेला
(D) जौलजीवी मेला

20. असत्य युग्म का चयन कीजिए
      राज्य           राजधानी
(A) छत्तीसगढ़      रायपुर
(B) गुजरात         अहमदाबाद
(C) हरियाणा       चढ़ीगढ़
(D) नागालैण्ड      कोहिमा

प्रश्न 1 से 20 तक के उत्तर

उत्तर 1 – (D) हिन्दुस्तान
उत्तर 2 – (A) इस्टेसन
उत्तर 3 – (B) प्रत्युपकार
उत्तर 4 – (D) A और B दोनों में
उत्तर 5 – (C) लोटा
उत्तर 6 – (D) उपरोक्त सभी
उत्तर 7 – (A) अविकारी शब्द
उत्तर 8 – (B) कटक
उत्तर 9 – (D) उपरोक्त सभी सत्य है
उत्तर 10 – (A) क्रिया से 
उत्तर 11 – (B) किसी का उपकार करके भूल जाना श्रेष्ठ है 
उत्तर 12 – (C) A और B दोनों में
उत्तर 13 – (B) मुकुन्दी लाल
उत्तर 14 – (C) देहरादून 
उत्तर 15 – (D) A और C दोनों सही हैं
उत्तर 16 – (A) धनौल्टी पर्यटन स्थल – देहरादून 
उत्तर 17 – (C) वाशिंगटन डी०सी० 
उत्तर 18 – (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर 19 – (C) पूर्णागिरी मेला 
उत्तर 20 – (B) गुजरात – अहमदाबाद 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.