उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 041 पर्यवेक्षक (खाद्य संरक्षण) हल प्रश्नपत्र 2014

41. निम्न में से किन प्रदेश/प्रदेशों से कर्क रेखा गुजरती है
(A) गुजरात से
(B) राजस्थान से
(C) मिजोरम से
(D) उपरोक्त सभी

42. पं० हर्ष देव जोशी को …………. नाम से भी जाना जाता है
(A) कुमाऊँ का वैज्ञानिक
(B) कुमाऊँ का चाणक्य
(C) कुमाऊँ का पेण्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

43. वर्षा जल का pH मान (लगभग) होता है
(A) 6.0
(B) 9.9
(C) 1.2
(D) इनमें से कोई नहीं

44. लेंस की पावर को मापा जाता है –
(A) कैण्डला में
(B) प्रकाश वर्ष में
(C) ग्लास वर्ष में
(D) डायोप्टर में

45. निम्न में से कौन-सा मेटल हीमोग्लोबिन में पाया जाता है
(A) कैल्शियम
(B) लोहा
(C) एल्युमिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं

46. ब्रह्मपुत्र को …………… नाम से भी जाना जाता है
(A) बुरलँग – बुथुर
(B) यरलॅग – टसांगपो
(C) A और B दोनों
(D) पूर्वी गंगा सागर

47. निम्न में से आई०सी० (IC) के नाम से जाना जाता है
(A) इमेज काउण्ट
(B) इंक कन्ट्रोलर
(C) इमेज कण्ट्रोल
(D) इण्ट्रीग्रेटेड सर्किट

48. उत्तराखण्ड सरकार में कृषि मंत्री कौन है
(A) यशपाल आर्य
(B) प्रीतम सिंह
(C) दिनेश अग्रवाल
(D) इनमें से कोई नहीं

49. कम्प्यूटर में डाटा प्रोसेस करने के लिए ……… भाषा का प्रयोग किया जाता है
(A) बाइनरी
(B) किलोबाइट
(C) डेसीमल
(D) इनमें से कोई नहीं

50. निम्न में से उत्तराखण्ड के किस जनपद में अधिकतम जनसंख्या है
(A) चमोली
(B) हरिद्वार
(C) उत्तरकाशी
(D) चम्पावत

51. भारतीय हार्टीकल्चर अनुसंधान संस्थान स्थित है
(A) चेन्नई
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) बैंगलोर

52. नींबू के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र स्थित हैं
(A) नागपुर
(B) कानपुर
(C) चमोली
(D) इनमें से कोई नहीं

53. निम्न में से किस वर्ष राष्ट्रीय बीज पॉलिसी घोषित की गयी थी
(A) 1991
(B) 2011
(C) 2002
(D) इनमें से कोई नहीं

54. सन्त कबीर पुरस्कार का सम्बन्ध है
(A) कृषि उद्योग से
(B) हैण्डलूम उद्योग से
(C) वूलन उद्योग से
(D) इनमे से कोई नहीं

55. निम्न में से किसमें परमाणुओं की संख्या अभिकतम है –
(A) CO2 के  6.023 x 1021 अणु
(B) STP पर CO2 के 22.4 लीटर
(C) CO2  के 0.44 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं

56. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में बामर श्रेणी के लिए श्रेणी सीमा है –
(A) 3800
(B) 4200
(C) 3646
(D) इनमें से कोई नहीं

57. निम्न में आइसो इलैक्ट्रानिक संरचना को चुनिए—
         CH3+     H3O+      NH3      CH3
             I          II               III           IV

(A) I एवं II
(B) I एवं IV
(C) I एवं III
(D) II, III एवं IV

58. O22- संकेत हैं ……… आयन का
(A) परऑक्साइड का
(B) ऑक्साइड का
(C) सुपर ऑक्साइड का
(D) इनमें से कोई नहीं

59. CIF3 में क्लोरीन की संकरण अवस्था है
(A) sp3
(B) sp3d
(C) sp3d3
(D) इनमें से कोई नहीं

60. H3O+ आयन की आकृति है
(A) रेखीय
(B) कोणीय
(C) त्रिभुजीय समतल
(D) त्रिकोणीय पिरामिडीय

प्रश्न 41 से 60 तक के उत्तर

उत्तर 41 – (D) उपरोक्त सभी
उत्तर 42 – (B) कुमाऊँ का चाणक्य
उत्तर 43 – (A) 6.0
उत्तर 44 – (D) डायोप्टर में
उत्तर 45 – (B) लोहा
उत्तर 46 – (C) A और B दोनों
उत्तर 47 – (D) इण्ट्रीग्रेटेड सर्किट
उत्तर 48 – (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर 49 – (A) बाइनरी
उत्तर 50 – (B) हरिद्वार
उत्तर 51 – (D) बैंगलोर
उत्तर 52 – (A) नागपुर
उत्तर 53 – (C) 2002
उत्तर 54 – (B) हैण्डलूम उद्योग से
उत्तर 55 – (B) STP पर CO2 के 22.4 लीटर
उत्तर 56 – (C) 3646
उत्तर 57 – (D) II, III एवं IV
उत्तर 58 – (A) परऑक्साइड का
उत्तर 59 – (B) sp3d
उत्तर 60 – (D) त्रिकोणीय पिरामिडीय

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.