उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 041 पर्यवेक्षक (खाद्य संरक्षण) हल प्रश्नपत्र 2014

61. K3[Fe(CN)6] यौगिक का वाण्ट ऑफ घटक है
(A) 4
(B) 1
(C) 9
(D) इनमें से कोई नहीं

62. (4n + 1) रेडियोसक्रिय विघटन श्रेणी का अन्तिम उत्पाद है
(A) 83Bi209
(B) 84Po209
(C) 82Pb208
(D) इनमे से कोई नहीं

63. कार्बन अंकन आधारित है
(A) 6C18 
(B) 6C14
(C) 6C6
(D) इनमें से कोई नहीं

64. परमाणु पाइल का ईंधन होता है
(A) पेट्रोल
(B) थोरियम
(C) यूरेनियम
(D) सोडियम

65. यदि अभिक्रिया का सान्द्रण ‘x’ बढ़ाया जाता है तो K होगा –
(A) In (K/x)
(B) K/x
(C) K+ x
(D) K

66. लुईस अम्ल का उदहारण है –
(A) NaCl
(B) MgCl2
(C) AlCl2 
(D) इनमें से कोई नहीं

67. S2O82- का सयुग्मी अम्ल है
(A) H2S2O8 
(B) H2SO8 
(C) HSO4 
(D) इनमें से कोई नहीं

68. जल की एन्थैल्पी 386 KJहै। जल की एण्ट्रॉपी होगी
(A) 0.5 kJ
(B) 1.3 kJ
(Ꮯ) 1.5 kᎫ
(D) 22.05 kJ

69. जल के प्रकाश विघटन पर प्राप्त पदार्थ है
(A) OH  + H+  
(B) H2O+  
(C) H2+  + O2 
(D) इनमें से कोई नहीं

70. MHO2  में हाइड्रोजन की ऑक्सीकरण संख्या है
(A) + 1
(B) – 1
(C) + 2
(D) -2

71. निम्न में से भारत का कौन-सा प्रदेश कपास का उत्पादन अधिकतम करता है
(A) उत्तराखण्ड
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) उड़ीसा

72. निम्न में से कौन-सी फसल को भारत में नकद फसल कहते हैं
(A) धान को
(B) मक्का को
(C) गन्ना को
(D) इनमें से कोई नहीं

73. जल प्रिया किसकी नस्ल है
(A) धान की
(B) मक्का की
(C) ज्वार की
(D) इनमें से कोई नहीं

74. ‘माया’ किसकी नस्ल है
(A) आलू की
(B) टमाटर की
(C) चना की
(D) सरसों की

75. ‘आइरन पाइराइट्स’ का रासायनिक सूत्र है
(A) FeSO4 
(B) Fe2SO4 
(C) FeS2 
(D) इनमें से कोई नहीं

76. मिल्क सुगर एक प्रकार का ……….. होता है
(A) ग्लूकोज
(B) लैक्टोस
(C) प्रफक्टोस
(D) इनमें से कोई नहीं

77. ‘लीची’ का जन्मस्थान है
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) जापान
(D) चीन

78. मिल्कफीवर किस की कमी के कारण होता है
(A) Ca
(B) Fe
(C) S
(D) इनमें से कोई नहीं

79. लैंगिक प्रजनन के कारण होता है
(A) रिकॉम्बीनेशन
(B) एपोमिक्सिस
(C) बहुगुणितता
(D) इनमें से कोई नहीं

80. पौधों में वयता (Ageing) को कम (Retarted) करता है
(A) ABN
(B) CKN
(C) AG
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 61 से 80 तक के उत्तर

उत्तर 61 – (A) 4
उत्तर 62 – (A) 83Bi209

उत्तर 63 – (B) 6C14
उत्तर 64 – (C) यूरेनियम
उत्तर 65 – (D) K
उत्तर 66 – (C) AlCl2
उत्तर 67 – (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर 68 – (B) 1.3 kJ
उत्तर 69 – (A) OH  + H+
उत्तर 70 – (B) – 1
उत्तर 71 – (B) गुजरात
उत्तर 72 – (C) गन्ना को
उत्तर 73 – (A) धान की
उत्तर 74 – (D) सरसों की
उत्तर 75 – (C) FeS2
उत्तर 76 – (B) लैक्टोस
उत्तर 77 – (D) चीन
उत्तर 78 – (A) Ca
उत्तर 79 – (A) रिकॉम्बीनेशन
उत्तर 80 – (B) CKN

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.