उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 059 कार्मिक सहायक या चित्रलेखक हल प्रश्नपत्र 2014

41. विशेषण कभी-कभी पुनरुक्त रूप में भी प्रयुक्त होते हैं। इस प्रकार के प्रयोग से अर्थ में अतिशयता आ जाती है; निम्न में से उदाहरण का चयन कीजिए :

(A) यहाँ हरे-हरे पेड़ दिखाई देते हैं।
(B) यहाँ हरे-भरे पेड़ दिखाई देते हैं।
(C) यहाँ हरे-लम्बे पेड़ दिखाई देते हैं।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

42. जो पद क्रिया की मात्रा या परिमाण बताए, वह …………… कहलाते हैं।
(A) क्रिया विशेषण
(B) परिमाण विशेष
(C) स्थानवाचक क्रिया विशेष
(D) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण

43. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(A) कर्मचारियों की रेलवे में गिरफ्तारी हुई।
(B) रेलवे ने कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी की।
(C) रेलवे के कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

44. निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए :
(A) मोहन हँसता है।
(B) यदि इस बार वर्षा न हुई तो सारी फसल नष्ट हो जायेगी।
(C) शीला आपको अपना बड़ा भाई मानती है।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

45. हिन्दी में प्रयोग ‘उद्धरण चिन्ह को चुनिए :
(A) (” ”)
(B) ( ; )
(C) ( . )
(D) ( : )

46. ‘गंगा नहाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) स्वर्ग में पहुँचना
(B) पाप न धोना
(C) बड़ा कार्य पूर्ण करना, कृतार्थ होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

47. ‘पाँव पर शनीचर होना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) एक स्थान पर स्थिर रहना
(B) एक स्थान पर स्थिर न रहना
(C) शनि देव की पूजा करना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

48. भुज भुजगेस की वै संगिनी भुजंगिनी-सी खेदि खेदि खाती दीह दारुन दलन के।
उपरोक्त में कौन सा अलंकार है
(A) श्लेष अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) अनुप्रास अलंकार

49. रूपक अलंकार का उदाहरण चुनिए—
(A) तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए।
(B) कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय। वा खाय बौराए जग या पाए बौराए ।
(C) सुबरन को ढूँढत फिरत कवि, व्यभिचारी चोर ।
(D) बीती विभावरी जाग री। अंबर पनघट में डुबो रही, तारा घट ऊषा नागरी।

50. व्यंजन सन्धि का उदाहरण है
(A) दिक् +गज (क् +ग =ग्ग) =दिग्गज
(B) अप् +धि (प् +धि = ब्धि) = अब्धि
(C) (A) और (B) दोनों
(D) रजनी + ईश (ई + ई = ई) = रजनीश

51.निम्न में से कौन यमुना बेसिन में मत्स्याखेट से सम्बंधित हैं ?
(A) होली
(B) मौण मेला
(C) हनोल मेला
(D) इनमें से कोई नहीं

52. निम्न में से किस जिले की जनगणना 2011 के अनुसार सबसे कम जनसंख्या है :
(A) बागेश्वर
(B) पौड़ी
(C) ऊधम सिंह नगर
(D) चमोली

53. ऋग्वैदिक देवता जिसका उल्लेख अवेस्ता में नहीं है :
(A) इंद्रा
(B) वरुण
(C) अग्नि
(D) इनमें से कोई नहीं

54. ‘पाकिस्तान प्रस्तावना’ का प्रारूप बनाया गया था :
(A) रहमत अली
(B) फजलुल हक
(C) जवाहरलाल नेहरु
(D) इनमें से कोई नहीं

55. ‘गौरा पन्त’ का सम्बन्ध है :
(A) खेल से
(B) साहित्य से
(C) राजनीति से
(D) इनमें से कोई नहीं

56. ‘मधुमिता बिष्ट’ का सम्बन्ध किस खेल से है :
(A) क्रिकेट से
(B) हॉकी से
(C) बैडमिण्टन से
(D) फुटबाल से

57. निम्न में कौन एक अर्द्धचालक है :
(A) सिलिकॉन
(B) काष्ठ
(C) काँच
(D) कैल्शियम

58. मानव लाल रक्त कणिका (RBC) का औसत जीवनकाल है :
(A) 3-4 दिन
(B) 2 वर्ष
(C) 120 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं

59. किस वर्ष कुमायूँ का गोरखा साम्राज्य मे विलय हुआ था ?
(A) 1790
(B) 1761
(C) 1856
(D) इनमें से कोई नहीं

60. उत्तराखण्ड में कितने नगर निगम हैं ?
(A) 01
(B) 02
(C) 09
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 41 से 60 तक के उत्तर

उत्तर 41 – (A) यहाँ हरे-हरे पेड़ दिखाई देते हैं।
उत्तर 42 – (D) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
उत्तर 43 – (C) रेलवे के कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई। 
उत्तर 44 – (B) यदि इस बार वर्षा न हुई तो सारी फसल नष्ट हो जायेगी। 
उत्तर 45 – (A) (” ”) 
उत्तर 46 – (C) बड़ा कार्य पूर्ण करना, कृतार्थ होना 
उत्तर 47 – (B) एक स्थान पर स्थिर न रहना 
उत्तर 48 – (D) अनुप्रास अलंकार
उत्तर 49 – (D) बीती विभावरी जाग री। अंबर पनघट में डुबो रही, तारा घट ऊषा नागरी।
उत्तर 50 – (C) (A) और (B) दोनों 
उत्तर 51 – (B) मौण मेला 
उत्तर 52 – (A) बागेश्वर
उत्तर 53 – (C) अग्नि
उत्तर 54 – (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर 55 – (B) साहित्य से 
उत्तर 56 – (C) बैडमिण्टन से 
उत्तर 57 – (A) सिलिकॉन 
उत्तर 58 – (C) 120 दिन 
उत्तर 59 – (A) 1790 
उत्तर 60 – (D) इनमें से कोई नहीं

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.