उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 059 कार्मिक सहायक या चित्रलेखक हल प्रश्नपत्र 2014

61. CPU का कार्य निष्पादन प्राय: मापा जाता है :
(A) एम्पियर-घण्टा
(B) बैण्ड रेट
(C) MHz
(D) mbps

62. पौधे का कौन सा भाग ‘केसर’ के रूप में उपयोग किया जाता है ?
(A) बाह्यदल
(B) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र
(C) पुकेसर
(D) इनमें से कोई नहीं

63. कुमाऊँ मण्डल के निम्न विधानसभा क्षेत्रों में से कौन सी एक सीट अब गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में शामिल की गई है :

(A) जसपुर
(B) सल्ट
(C) द्वाराहाट
(D) इनमें से कोई नहीं

64. हिन्दुस्तान मशीन टूल उद्योग स्थित है :
(A) रानीबाग में
(B) रानीपुर में
(C) रायपुर में
(D) हरीपुर में

65. ‘बोको हरम’ इस्लामिक उग्रवादी दल निम्न में में किस देश की सरकार के साथ संघर्ष में संलग्न है
(A) दक्षिण सूडान
(B) नाइजीरिया
(C) सीरिया लेओन
(D) इथीयोपिया

66. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है :
(A) वीर चक्र
(B) भारत भूषण
(C) पदमश्री
(D) भारत रत्न

67. पंचेश्वर बाँध का निर्माण किन नदियों के संगम पर प्रस्तावित है :
(A) गंगा और यमुना नदियों के
(B) यमुना और टाँस नदियों के
(C) सरयू और काली नदियों के
(D) इनमें से कोई नहीं

68. निम्न में से कौन सा मन्दिर उत्तराखण्ड में सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित है :
(A) बद्रीनाथ
(B) तुंगनाथ
(C) कालीमठ
(D) नीलकंठ

69. PDF का पूर्ण अर्थ रूप क्या है :
(A) प्रिंटिड डॉक्यूमेन्ट फार्मेट
(B) पब्लिक डॉक्यूमेन्ट फार्मेट
(C) पोर्टेबिल डॉक्यूमेन्ट फार्मेट
(D) इनमें से कोई नहीं

70. भारत को प्रथम फील्ड मार्शल थे
(A) एस.एच.एफ.जे. मानेकशा
(B) के.एम. करिअप्पा
(C) वैद्य
(D) सुन्दरजी

71. प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया :
(A) 18 जून, 2015
(B) 21 जून, 2015
(C) 12 जून, 2015
(D) 26 जून, 2015

72. 2014 FIFA विश्व कप किसने जीता :
(A) नीदरलैण्ड
(B) अर्जेन्टीना
(C) ब्राजील
(D) जर्मनी

73. सही कालानुक्रम दीजिए :
1. सामुदायिक एवार्ड
2. साइमन कमीशन
3. प्रथम गोलमेज समझोता
4. गाँधी – इरविन समझोता

(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 2, 3 , 1, 4
(D) इनमें से कोई नहीं

74. भारत में स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का सम्राट था :
(A) जार्ज पंचम
(B) जार्ज षष्टम्
(C) किग एडवर्ड सप्तम
(D) इनमें से कोई नहीं

75. ‘देशबन्धु’ के नाम से जाना जाता है :
(A) चितरंजन दास
(B) लाला लाजपतराय
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) इनमें से कोई नहीं

76. भारत में किस राज्य में सूर्योदय सबसे पहले घटित होगा :
(A) गुजरात
(B) दिल्ली
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) केरल

77. बंगाल का विभाजन कब हुआ :
(A) 1930
(B) 1857
(C) 1905
(D) इनमें से कोई नहीं

78. निम्न में से किसे ‘लाल ग्रह’ कहा जाता है :
(A) प्लूटो
(B) शुक्र
(C) गुरु
(D) मंगल

79. हाल ही में स्थापित भारत का 29वाँ  राज्य कौन-सा है
(A) तेलंगाना
(B) विदर्भ
(C) तुलुनाडु
(D) कोरोमंडल

80. पहाड़ी स्थान ‘कूनूर’ स्थित है :
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 61 से 80 तक के उत्तर

उत्तर 61 – (A) एम्पियर-घण्टा 
उत्तर 62 – (B) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र 
उत्तर 63 – (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर 64 – (A) रानीबाग में 
उत्तर 65 – (B) नाइजीरिया 
उत्तर 66 – (D) भारत रत्न
उत्तर 67 – (C) सरयू और काली नदियों के 
उत्तर 68 – (B) तुंगनाथ
उत्तर 69 – (C) पोर्टेबिल डॉक्यूमेन्ट फार्मेट 
उत्तर 70 – (A) एस.एच.एफ.जे. मानेकशा 
उत्तर 71 – (B) 21 जून, 2015 
उत्तर 72 – (D) जर्मनी
उत्तर 73 – (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर 74 – (B) जार्ज षष्टम् 
उत्तर 75 – (A) चितरंजन दास 
उत्तर 76 – (C) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर 77 – (C) 1905
उत्तर 78 – (D) मंगल
उत्तर 79 – (A) तेलंगाना
उत्तर 80 –  (B) तमिलनाडु

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.