उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 059 कार्मिक सहायक या चित्रलेखक हल प्रश्नपत्र 2014

81. 16वें गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया था ?
(A) तेहरान
(B) कोलकाता
(C) बगदाद
(D) इनमें से कोई नहीं

82. निम्न में से कौन सा एक ब्लॉक पर्वत हैं ?
(A) आल्पस
(B) वोसगेस
(C) रांकी
(D) इनमें से कोई नहीं

83. किस पंचवर्षीय योजना की अवधि 2012-17 है ?
(A) बारहवीं
(B) ग्यारहवीं
(C) तेरहवीं
(D) दसवीं

84. कुमाऊँ की लक्ष्मीबाई कहा जाता है :
(A) जिया रानी को
(B) रीना रावत को
(C) कमलेश देवी को
(D) इनमें से कोई नहीं

85. निम्न में से कौन सा वैज्ञानिक है/हैं  :
(A) श्रीकृष्ण जोशी
(B) डॉ. दीवान सिंह भाकुनी
(C) A और B दोनों
(D) मोला राम

86. नो मनी बिल को किसकी अनुशंसा के बिना विधान सभा में पेश किया जा सकता है :
(A) अध्यक्ष
(B) गवर्नर
(C) मुख्यमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

87. भारतीय संविधान में, ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग में किया जाता है।
(A) प्रस्तावना
(B) भाग III
(C) अनुच्छेद 368
(D) इनमें से कोई नहीं

88. ‘केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान’ स्थित है :
(A) देहरादून
(B) रुड़की
(C) नैनीताल
(D) पिथौरागढ़

89. ‘इन्द्रमणि बडोनी’ को किस और नाम से भी जाना जाता है :
(A) वैज्ञानिक
(B) पेन्टर
(C) वृक्षमानव
(D) उत्तराखण्ड का गाँधी

90. राष्ट्रपति भवन के चार मंजिलों में कुल कमरे है :
(A) 290
(B) 340
(C) 450
(D) इनमें से कोई नहीं

91. उत्तराखण्ड सरकार का सिचवालय यहाँ स्थित है :
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) पौडी

92. लन्दन के अधिराज महल को कहते हैं :
(A) श्वेत भवन
(B) वॉल स्ट्रीट
(C) बकिंगहॅम पैलेस
(D) इनमें से कोई नहीं

93. केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ………. पर स्थित है
(A) 119
(B) 129
(C) 121
(D) 109

94. ‘होली हिमालय’ 1905 के लेखक है :
(A) ई.बी.डी. जोशी
(B) ई. राम मनोहर थपलिपाल
(C) ई. सेरमन ओकले
(D) ई. शालिनी शाह

95. पोलियो का टीका इसने विकसित किया :
(A) एडवर्ड जेन्नर
(B) जोनस साल्क
(C) लूइस पास्चर
(D) इनमें से कोई नहीं

96. रक्त का pH है :
(A) 7.4
(B) 9.9
(C) 1.2
(D) 8.9

97. मलेरिया किस मच्छर से आदमियों में फैलता है :
(A) क्यूलिन
(B) क्यूलेक्स
(C) एडीस
(D) मादा एनोफील

98. किस विटामिन के अभाव से जेरोपथलमिया होता है ?
(A) D
(B) A
(C) K
(D) इनमें से कोई नहीं

99. निम्न में से कौन सी गढ़वाली भाषा की पहली फीचर फिल्म (चलचित्र) है :
(A) जग्वाल
(B) घर जवाई
(C) कौथिग
(D) इनमें से कोई नहीं

100. लीसा प्राप्त होता है :
(A) शीशम के पेड़ से
(B) चीड़ के पेड़ से
(C) टीक के पेड़ से
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 91 से 20 तक के उत्तर

उत्तर 81 – (A) तेहरान
उत्तर 82 – (B) वोसगेस
उत्तर 83 – (A) बारहवीं
उत्तर 84 – (A) जिया रानी को
उत्तर 85 – (C) A और B दोनों
उत्तर 86 – (B) गवर्नर
उत्तर 87 – (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर 88 – (B) रुड़की
उत्तर 89 – (D) उत्तराखण्ड का गाँधी
उत्तर 90 – (B) 340
उत्तर 91 – (A) देहरादून
उत्तर 92 – (C) बकिंगहॅम पैलेस
उत्तर 93 – (D) 109
उत्तर 94 – (C) ई. सेरमन ओकले
उत्तर 95 – (B) जोनस साल्क
उत्तर 96 – (A) 7.4
उत्तर 97 – (D) मादा एनोफील
उत्तर 98 – (B) A
उत्तर 99 – (A) जग्वाल
उत्तर 100 – (B) चीड़ के पेड़ से

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.