उत्तराखंड समूह ‘ग’ – स्क्रीनिंग हल प्रश्नपत्र 2011

21. निम्नलिखित में से कौन पाचक हामोंन है ?
(a) लाइपेज
(b) पेप्सिन
(c) अमाइलेज
(d) गैस्ट्रिन

22. उत्तराखण्ड की सर्वोच्च चोटी है
(a) नन्दा देवी
(b) चौखम्बा
(c) कामेत
(d) त्रिशूल

23. ‘सिडकुल’ का सम्बन्ध है
(a) खेल से
(b) साहित्य से
(c) उद्योग से
(d) शिक्षा से

24. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प है
(a) ब्रह्म कमल
(b) गुलाब
(c) गेंदा
(d) चमेली

25. निम्न में से किस व्यक्ति ने, गंगा में अवैध खनन के विरोध में अनशन करते हुए जीवन का बलिदान किया ?

(a) बाबा उत्तराखण्डी
(b) स्वामी निगमानन्द
(c) प्रो. जी.डी. अग्रवाल
(d) जय दत्त वैला

26. हाल में बनी फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज़’ का निर्देशन निम्न में से किसने किया ?
(a) हृषिकेश मुखर्जी
(b) यश चोपड़ा
(c) ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप, करन जौहर व दिबाकर बनर्जी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

27. उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त थे
(a) आर.एस. टोलिया
(b) पी.एस. पांगती
(c) एन.एस. नृपचयाल
(d) विनोद नौटियाल

28. पृथ्वी पर उपलब्ध पानी का कितना प्रतिशत भूमिगत पानी के रूप में है ?
(a) 0.7%
(b) 4.8%
(c) 6.5%
(d) 9.1%

29. पेशावर कांड के नायक कौन थे ?
(a) देव सिंह रावत
(b) दरबान सिंह नेगी
(c) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(d) गब्बर सिंह नेगी

30. निम्न में से किस स्थान पर BHEL (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) की इकाई अवस्थित है ?
(a) कोटद्वार
(b) रानीबाग
(c) वीरभद्र
(d) भोपाल

31. उत्तराखण्ड के कुल भू क्षेत्र का प्रतिशत जो वनाच्छादित है
(a) 80%
(b) 65%
(c) 43%
(d) 15.5%

32. वे जुड़वाँ बहनें जिन्होंने माउन्ट एवरेस्ट को एक ही दिन और एक ही समय पर, फतह किया, हैं :
(a) ताशा और मुंग्शी
(b) चन्द्रप्रभा अटवाल और हर्षवती
(c) बछेन्द्री पाल और सरला नेगी
(d) अरुणिमा और मधुमिता बिष्ट

33. उत्तराखण्ड की दूसरी राजभाषा है
(a) सस्कृत
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

34. उत्तराखण्ड का राज्य पशु है
(a) साँभर
(b) कस्तूरी मृग
(c) नील गाय
(d) हाथी

35. ‘कुमायूँ के चाणक्य’ के रूप में किसे जाना जाता है ?

(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) हर्षदेव जोशी
(c) गोपाल दत्त
(d) किशन चन्द जोशी

36. व्यास गुफा स्थित है
(a) बद्रीनाथ में
(b) केदारनाथ में
(c) यमनोत्री में
(d) गंगोत्री में

37. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2001 को किस रूप में मनाया गया था ?
(a) बालिका वर्ष
(b) महिला वर्ष
(c) पर्यटन वर्ष
(d) विकास वर्ष

38. सन् 2011 में उत्तराखण्ड में जनसंख्या घनत्व (अनन्तिम) कितना है ?
(a) 159
(b) 169
(c) 189
(d) 191

39. नासा की उस विज्ञान प्रयोगशाला का नाम क्या है जो मंगल पर 6 अगस्त 2012 को उतरी ?
(a) कोलम्बिया-7
(b) एटलांटिस
(c) क्यूरिऔसिटी
(d) मार्स-ओडिसी

40. वह पहली महिला जिसने दो बार बुकर पुरस्कार जीता, है
(a) हिलेरी मांटेल
(b) सरोजिनी नायडू
(c) शोभा डे
(d) तस्लीमा नसरीन

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.