उत्तराखंड समूह ‘ग’ – स्क्रीनिंग हल प्रश्नपत्र 2011

41. ‘गदर पार्टी’ की स्थापना किसने की थी ?
(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(b) लाला हरदयाल
(c) भीखाजी कामा
(d) वीर सावरकर

42. निम्न में से कौन सा समुद्र तट, 31 अक्टूबर 2012 को भीषण चक्रवातीय तूफान से प्रभावित हुआ था ?

(a) केरल का तट
(b) तमिलनाडु का तट
(c) आन्ध्र तट
(d) मुम्बई तट

43. किसकी कप्तानी में भारत ने अण्डर-19 क्रिकेट विश्वकप-2012 जीता ?
(a) संदीप शर्मा
(b) हनुमान बिहारी
(c) प्रशान्त चोपड़ा
(d) उन्मुक्त चन्द

44. निम्नलिखित में से किसने 28 अक्टूबर 2012 को ग्रेटर नोएडा में भारतीय ग्रैण्ड प्रीक्स अवार्ड जीता ?
(a) सेबेस्टियन वैटेल
(b) फर्नान्डो एलोन्स
(c) मार्क वेबर
(d) लुइस हेमिल्टन

45. सितम्बर 2012 में उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री में बादल फटने के बाद कौन सा जनपद प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुआ ?
(a) चमोली
(b) पिथौरागढ़
(c) रुद्रप्रयाग
(d) टेहरी गढ़वाल

46. निम्न में से कौन वह भारतीय खिलाड़ी है जिसने लंदन पैरालम्पिक खेल-2012 में रजत पदक जीता ?
(a) ऑस्कर पिक्टोरियस
(b) एम. मैरिकॉम
(c) सुशील कुमार
(d) गिरिशा एच. नागराजेगौड़ा

47. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी को वर्ष 2012 का राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड दिया गया ?
(a) एम. मैरीकॉम
(b) योगेश्वर दत्त
(c) सुशील कुमार
(d) गगन नारंग

48. भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में एक पृथक राज्य के लिए आन्दोलन हो रहा है ?
(a) तेलंगाना
(b) विदर्भ
(c) सौराष्ट्र
(d) मेवाड़

49. निम्न में से यह किसने कहा था कि “बाँध व कारखाने आधुनिक भारत के मन्दिर हैं ।” ?
(a) महात्मा गांधी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) बी.आर. अम्बेडकर

50. निम्नलिखित में से किस भारतीय अभिनेत्री को स्वच्छता कार्यक्रम हेतु ब्रान्ड एम्बेसडर चयनित किया गया है ?
(a) करीना कपूर
(b) ऐश्वर्या राय
(c) विद्या बालन
(d) हेमा मालिनी

51. निम्नलिखित में किसको वर्ष 2012 का साहित्य में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(a) हिलेरी मांटेल
(b) वी.एस. नायपॉल
(c) हर्टा मुलर
(d) मो यान (गुआन मोये)

52. निम्नलिखित में से किस भारतीय बालिका ने विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता 2012 में भारत का प्रतिनिधित्व किया ?
(a) हसलीन कौर
(b) अंकिता शोरी
(c) वन्या मिश्रा
(d) प्राची मिश्रा

53. ‘बियांड द लाइन्स : एन आटोबायोग्राफी’ नामक हाल में प्रकाशित पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) शशि थरूर
(b) जसवन्त सिंह
(c) खुशवन्त सिंह
(d) कुलदीप नैयर

54. निम्नलिखित में से किस शहर में 2011 में मेट्रो रेल सेवा आरम्भ हुई ?
(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद

55. लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अपनाई गई थी
(a) 1 जून, 1996 से
(b) 1 जून, 1997 से
(c) 1 जून, 1999 से
(d) 1 जून, 2000 से

56. 2011-12 में उद्योगों का सकल घरेलू उत्पाद में साधन कीमत पर (2004-05 की कीमतों पर) हिस्सा था
(a) 27 प्रतिशत
(b) 29 प्रतिशत
(c) 24 प्रतिशत
(d) 32 प्रतिशत

57. ‘इंडियन इकॉनामिक क्राइसेस’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(a) के.एन. राज
(b) ए.के. सेन
(c) सी.टी. कुरियन
(d) एल.सी. जैन

58. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में लिंगानुपात है
(a) 933
(b) 940
(c) 927
(d) 945

59. 2010-11 में भारत के निर्यात में कृषि का हिस्सा था
(a) 9.9 प्रतिशत
(b) 10.9 प्रतिशत
(c) 8.0 प्रतिशत
(d) 7.0 प्रतिशत

60. भारत में योजना आयोग की स्थापना हुई
(a) 1947 में
(b) 1952 में
(c) 1950 में
(d) 1961 में

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.