उत्तराखंड समूह ‘ग’ – स्क्रीनिंग हल प्रश्नपत्र 2011

61. यूएन. (संयुक्त राष्ट्र) की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 24.10.1945
(b) 05.02.1922
(c) 05.01.1950
(d) 14.08.1947

62. सामान्यत: संसद के दो अधिवेशनों के मध्य इससे अधिक अन्तर नहीं हो सकता है :
(a) तीन माह का
(b) छ: माह का
(c) एक वर्ष का
(d) दो वर्ष का

63.भारतीय संविधान, संविधान सभा द्वारा कब अंगीकृत किया गया ?
(a) 26 नवम्बर, 1949 को
(b) 15 अगस्त, 1949 को
(c) 9 दिसम्बर, 1946 को
(d) 26 जनवरी, 1950 को

64. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा भारत छोड़ो प्रस्ताव स्वीकार किया गया था
(a) 1940 में
(b) 1942 में
(c) 1944 में
(d) 1946 में

65. ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूँगा” किसने कहा था ?
(a) लाला लाजपत राय ने
(b) लोकमान्य तिलक ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) रबीन्द्रनाथ टैगोर ने

66. फ्रांसिस बर्नियर ने भारत की यात्रा किसके शासन काल में की ?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगज़ेब
(d) जहाँगीर

67. जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर कौन थे ?
(a) गौतम बुद्ध
(b) ऋषभ देव
(c) नेमिनाथ
(d) महावीर

68. अंतिम मौर्य शासक बृहद्रथ की हत्या की थी
(a) पुष्यमित्र ने
(b) बृहस्पतिमित्र ने
(c) अग्निमित्र ने
(d) भानुमित्र ने

69. फाह्यान किसके शासन काल में भारत आया था ?
(a) कुमार गुप्त
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) स्कन्दगुप्त

70. ‘नूह सिपेहर’ की रचना किसने की ?
(a) अल-बिरूनी
(b) अमीर खुसरो
(c) ज़ियाउद्दीन बरनी
(d) इनमें से किसी ने नहीं

71. किस मुगल सम्राट ने ‘सुलहकुल’ की नीति अपनाई थी ?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

72. किस राष्ट्रीय नेता ने ‘केसरी’ तथा ‘मराठा’ नामक समाचारपत्र प्रकाशित किए ?
(a) बिपिन चन्द्र पाल
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) बी.आर. अम्बेडकर

73. ‘हिन्दू महासभा’ की स्थापना 1915 में कुंभ मेले के अवसर पर हुई थी
(a) नासिक में
(b) प्रयाग में
(c) उज्जैन में
(d) हरिद्वार में

74. कालिदास ने किस ग्रन्थ की रचना नहीं की ?
(a) मेघदूतम्
(b) मालविकाग्निमित्रम्
(c) मृच्छकटिकम्
(d) रघुवंशम्

75. 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह को प्रारम्भ करने के लिए महात्मा गांधी द्वारा प्रथम सत्याग्रही किसे चुना गया ?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) बिनोवा भावे

76. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी एक गंगा की दाहिनी सहायक है ?
(a) यमुना
(b) रामगंगा
(c) गोमती
(d) घाघरा

77. भारत के निम्नांकित राज्यों में से किस एक में पीर पंजाल श्रेणी अवस्थित है ?
(a) मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) जम्मू एवं कश्मीर

78. निम्नांकित में से कौन सा उद्योग सहारनपुर में सबसे पुराना है ?
(a) उर्वरक
(b) सूती वस्त्र
(c) ऊनी वस्त्र
(d) कागज

79. कोंकण रेल पथ किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है ?
(a) हिमाद्रि
(b) सह्याद्रि
(c) शिवालिक
(d) नीलगिरि

80. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सत्य नहीं है ?
(a) विश्व की जनसंख्या का 20% भाग भारत में है ।
(b) भारत की जनसंख्या 121 करोड़ है ।
(c) दशक 2001-2011 में 17.64% जनसंख्या वृद्धि हुई है ।
(d) दिल्ली में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.