उत्तराखंड समूह ‘ग’ – स्क्रीनिंग हल प्रश्नपत्र 2011

81. सीस्मोग्राफ किसे नापने के काम आता है ?
(a) वायुमण्डल में आद्रता
(b) वायुमण्डलीय दाब
(c) भूकम्प
(d) न्यूनतम व उच्चतम तापमान

82. निम्न स्थानों में से कहाँ सबसे पहले सूर्योदय होगा ?
(a) न्यूयॉर्क
(b) हांग कांग
(c) नई दिल्ली
(d) टोक्यो

83.निम्नलिखित देशों में से कौन ‘सार्क’ का सदस्य नहीं है ?
(a) मालदीव
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) ईरान

84. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन सी ‘इग्लू’ को आश्रय (घर) के रूप में उपयोग करती है ?
(a) एस्किमो
(b) मसाई
(c) बुशमैन
(d) पिग्मी

85. विश्व में किस जलवायु का मुख्य लक्षण शीतकालीन वर्षा है ?
(a) सवाना
(b) भूमध्य सागरीय
(c) मानसूनी
(d) भूमध्यरेखीय

86. विश्व के आटोमोबाइल उद्योग में अग्रणी देश कौन सा है ?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) कनाडा

87. “जूबा” किस देश की राजधानी है ?
(a) दक्षिणी सूडान
(b) सीरिया
(c) जॉर्डन
(d) ईरान

88. भारत में निम्नांकित बाँधों में से कौन सा महानदी पर बना है ?
(a) कोसी
(b) हीराकुड
(c) नागार्जुन
(d) भाखड़ा

89. निम्नांकित मरुस्थलों में से कौन सा विश्व में सबसे बड़ा है ?
(a) अटाकामा
(b) गोबी
(c) सहारा
(d) थार

90. एल नीनो का सम्बन्ध है।
(a) जलवायु से
(b) वनस्पति से
(c) मृदा से
(d) कृषि कार्य से

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.