101. एक पम्प एक टैंक को पानी से 2 घंटे में भर सकता है। पानी रिसने की वजह से टैंक को भरने में 2(1/3) घंटे लगे । रिसने की वजह से पूरा टैंक खाली हो सकता है
(a) 4(1/3) घंटे में
(b) 7 घंटे में
(c) 8 घंटे में
(d) 14 घंटे में
EXPLANATION: –
→ टैंक खाली होने में लगा समय = 14/1 = 14
102. जिस प्रकार ‘पढ़ना’ संबंधित है ‘ज्ञान’ से उसी प्रकार ‘कार्य’ सम्बंधित है
(a) धन से
(b) रोजगार से
(c) अनुभव से
(d) मेहनत से
103. यदि ‘MOBILITY’ को ‘46293927” के रूप में लिखा जाता है तो ‘EXAMINATION’ को लिखा जायेगा
(a) 67250623076
(b) 56149512965
(c) 57159413955
(d) 45038401854
EXPLANATION: –
→ M = 4, I = 9, O = 6 , T= 2
→ इस तरह के प्रश्नों को हल करने के लिए विकल्पों की सहायता ली जाती है।
104. क्रिकेट के एक मैच में, पहले 10 ओवर में रन बनाने का औसत केवल 3.2 था। बाकी बचे 40 ओवर में 282 रन के लक्ष्य को पाने के लिए कितनी रन औसत की आवश्यकता होगी ?
(b) 6.50
(c) 6.75
(d) 6.15
EXPLANATION: –
→ 10*3.2 = 32
→ बचे हुए रन = 282 – 32 = 250
→ 250 / 40 = 6.25
105. निम्न आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(a) 24
(b) 28
(c) 32
(d) 36
106. सबसे छोटी अभाज्य संख्या कौन सी है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
107. 7 और 8 बजे के मध्य घड़ी की दोनों सूइयाँ एक ही सरल रेखा में, लेकिन, एक साथ नहीं होंगी
(a) 7 बजकर 5(5/11) मिनट
(b) 7 बजकर 5(2/11) मिनट
(c) 7 बजकर 5(3/11) मिनट
(d) 7 बजकर 5 मिनट
EXPLANATION: –
→ जब घड़ी के सूइयां एक ही सीधी रेखा में होते हैं तो वे 30-मिनट की दूरी पर हैं।
→ 7 बजे, वे 25 मिनट के रिक्त स्थान अलग होंगे
मिनट के सुई को केवल 5 मिनट तक हासिल करना होगा
min =
min
so, Required time = min past 7
108. यदि CRICKET का कोड FULFNHW है तो EULGH किस शब्द का कोड होगा ?
(a) PRIDE
(b) BRIDE
(c) BLADE
(d) BLIND
EXPLANATION: –
→ CRICKET – FULFNHW
हर शब्द का अगला तीसरा शब्द कोड में आ रहा है।
→ BRIDE – EULGH
109. कितना धन 6% वार्षिक दर से निवेश करने पर 1(1/2) वर्ष में ₹180/- साधारण ब्याज के रूप में अर्जित करेगा ?
(a) ₹ 1500
(b) ₹2000
(c) ₹ 1800
(d) ₹ 1850
EXPLANATION: –
→ (P*6*1)/100 + (P*6*1/2*100) = 180
→ (9P/100) = 180
→ P = 2000 ₹
110. वह सबसे छोटी संख्या निकालिए जिसको यदि 5, 7 और 9 से भाग दें, तो क्रमश: 1, 2 तथा 3 शेष रहें ।
(a) 315
(b) 312
(c) 156
(d) 150
EXPLANATION: –
→ Let the number be N
N/5 = 1
N/7 = 2
N/9 = 3
So it must also be true
2N/5 = 2
2N/7 = 4
2N/9 = 6
If you see carefully the you come to know that 2N+3 is divisible by 5, 7 & 9
2+3=5, 4+3=7 , 6+3=9
So
2N+3=5*7*9
2N+3=315
2N=312
N = 156