उत्तराखंड समूह ‘ग’ – स्क्रीनिंग हल प्रश्नपत्र 2011

सामान्य हिन्दी

121. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘अल्प’ का विलोम है ?
(a) कम
(b) बराबर
(c) बहु 
(d) न्यून

122. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘तत्सम् है ?
(a) दाँत
(b) कान  
(c) मलूक
(d) उलूक

123. ‘मोक्ष की इच्छा रखने वाला’ के लिए एक शब्द है
(a) मुमुक्षु
(b) मुमुर्षु
(c) महाभिक्षु
(d) प्रशिक्षु

124. ‘सभी परीक्षार्थी चले गए वाक्य में ‘सभी’ क्या है ?
(a) सर्वनाम
(b) विशेषण
(c) क्रिया-विशेषण
(d) संज्ञा

125. ‘वपु’ का सही पर्यायवाची है
(a) कवच
(b) बेचारा  
(c) शरीर
(d) आवरण

126. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘प्रवृत्ति’ का विलोम है ?
(a) वृत्ति
(b) समृद्धी
(c) आवृत्ति
(d) निवृति

127. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम् है ?
(a) धूम्र
(b) जुन्हाई  
(c) कान्हा
(d) रात

128. ‘ममता रहित’ के लिए उपयुक्त शब्द है
(a) निर्दय
(b) निर्मम
(c) निष्ठुर
(d) कठोर

129. ‘आविर्भाव’ का विलोम शब्द है
(a) संभाव
(b) अनुभाव  
(c) तिरोभाव
(d) सद्भाव

130. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) मेरे को प्रथम पुरस्कार मिला।
(b) मुझे प्रथम पुरुसकार मिला।
(c) मुझको प्रथम पुरस्कार मिला ।
(d) मुझे प्रथम पुरुस्कार मिला।

131. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) बीमारी के कारण सीता से उठा नहीं जाता।
(b) मोहन ने रोटी खाया।
(c) परीक्षा का माध्यम हिन्दी होनी चाहिए।
(d) राधा पढ़ती-पढ़ती सो गयी।

132. निम्नलिखित शब्दों में किसकी वर्तनी अशुद्ध है ?
(a) आधिपत्य
(b) प्रदर्शिनी
(c) आकांक्षा
(d) दिव्यांगना

133. ‘आधी रात का समय’ के लिए उपयुक्त शब्द है
(a) राका
(b) गोधूली
(c) निशीथ
(d) कालरात्रि

134. ‘तेज छात्र-छात्राएँ एक पंक्ति में खड़े हो जाएँ’ वाक्य में विशेष्य है
(a) छात्र-छात्राएँ
(b) तेज छात्र-छात्राएँ
(c) खड़े हो जाएँ
(d) एक पंक्ति में

135. ‘राजेश लाल कुर्ता पहनता है’ वाक्य में विशेषण का कौन सा प्रकार है ?
(a) सर्वनामवाचक
(b) गुणवाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) संख्यावाचक

136. जल में लगने वाली आग को कहते हैं
(a) दावाग्नि
(b) जठराग्नि
(c) बड़वाग्नि
(d) अनिलाग्नि

137. कभी बूढ़ा न होने वाले को कहते हैं
(a) अमर
(b) अडर
(c) अगर
(d) अजर

138. कौन सा शब्द ‘बुद्धि’ का पर्यायवाची है ?
(a) मनीषा
(b) मस्तिष्क
(c) विवेक
(d) चेतना

139. ‘अग्नि’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) ध्वनि
(b) पावक
(c) अनिल
(d) अक्षि

140. ‘क्षीर’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) खीर
(b) जल
(c) दूध
(d) नीर

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.