उत्तराखंड न्यायिक एंव विधिक अकादमी भवाली, नैनीताल समुह ‘ग’ कर्मचारियों के चयन हेतु वास्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा- 2008. Uttrakhand Judicial and Legal Academy Bhawali, Nainital Group ‘C’, Year – 2008. Uttrakhand Judicial and Legal Academy Bhawali, Nainital Group ‘C’ Exam Paper with Answer Key.
Note: Answer shown by orange color.
प्रश्न 1 – “विद्वान” शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) विद्वता
(B) विद्वानी
(C) विद्विन
(D) विदुषी
प्रश्न 2- सुम्रदाकुमारी चौहान एक (महिला) कवि थी उनको कहेंगे :
(A) कवयित्री
(B) कवियित्री
(C) कवियेत्री
(D) कवयेत्री
प्रश्न 3- She sells sea shells on the sea shore को लिखेंगे :
(A) सी सेल्स सी सेल्स ऑन द सी सोर
(B) शि सेल्स शी सेल्स ऑन द शी शोर
(C) सी शेल्स शी सेल्स ऑन द शी सोर
(D) शि सेल्स सी शेल्स ऑन द सी शोर
प्रश्न 4- कौन सा शब्द पुल्लिंग हैं ?
(A) मच्छर
(B) खरगोश
(C) कछुवा
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 5- कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) दीमक
(B) मैना
(C) गिलहरी
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 6- ऋगवेद ने माननीय उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की। वह याचक कहलायेगा। यदि ऋगवेद के स्थान पर उसकी पत्नी याचिका दायर करती है तो ऋगवेद की पत्नी को क्या कहा जायेगा।
(B) याचिका
(C) यीचक
(D) इनमें से कोई नही
प्रश्न 7- एक व्यक्ति के पास माननीय न्यायालय में याचिका/दावा दायर करने के लिए पैसा नही है ! वह माननीय न्यायालय से यह निवेदन करता है कि बिना कोर्ट फीस के वाद पस्तुत करने की अनुमति दी जाय। ऐसे व्यक्ति को कहेंगे :
(A) विपन्न
(B) निर्धन
(C) अकिन्चन
(D) गरीब
प्रश्न 8- तारक, नखत, उडु किस शब्द के पर्यायवाची हैं ?
(A) तालाब
(B) तारा
(C) पक्षी
(D) बादल
प्रश्न 9- ‘जाग्रत” शब्द का विलोम है –
(A) जागरण
(B) सुषुप्त
(C) कर्कश
(D) मरण
प्रश्न 10- एक राजनैतिक पार्टी ने आरोप लगाया कि दूसरी पार्टी पतनोन्मुख है । वह स्वयं की नीतियों के लिए क्या कहना चाहती है
(A) विकासोन्मुख
(B) गोमुख
(C) देशमुख
(D) कोई नही
प्रश्न 11- विश्व का सबसे बड़ा नेशनल पार्क का नाम बताएं ?
(A) कार्बट नेशनल पार्क
(B) काजीरंगा नेशनल पार्क
(C) राजाजी नेशनल पार्क
(D) नार्थ ईस्ट ग्रीनलैण्ड नेशनल पार्क
प्रश्न 12- किकेट खिलाड़ी आफ स्पीनर हरभजन सिंह का किस अन्य किकेट खिलाड़ी से थप्पड़ मारने पर विवाद हुआ ?
(A) श्री संत
(B) एस. श्रीनाथ
(C) आशिष नेहरा
(D) एंडयू साइमंड्स्
प्रश्न 13- भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी सम्बन्ध मजबूत बनाने की मंशा से बंगाली समुदाय के नववर्ष 14 अप्रेल से कौन सी रेलगाड़ी शुरू हुई ?
(A) भारत बीग्लादेश अमर रहें
(B) आमार शोनार बांग्ला एक्सप्रेस
(C) कोलकाता ढाका मैत्री एक्सप्रेस
(D) उपरोक्त में से कोई नही
प्रश्न 14- हॉलेण्ड सरकार ने भोजपुरी फिल्मों के किस सुपरस्टार पर डाक टिकट जारी किया है ?
(A) राजू श्रीवास्तव
(B) के के शुक्ल
(C) मनोज तिवारी
(D) उपरोक्त में से कोई नही
प्रश्न 15- आम नागरिक राजनैतिक दलों के आयकर रिर्टन का व्यौरा मांग सकते हैं :
(A) यह कथन सत्य है
(B) यह कथन असत्य है
(C) कहा नही जा सकता
(D) अभी विवादित है
प्रश्न 16- अभी हाल ही में राज्य सरकारों को यह ननिर्देश दिये गये हैं कि वे हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट पर छ: माह के अन्दर अपनी नीतियां बनाएं। यह निर्देश किसने दिये ?
(A) केन्द्रीय मोटर प्राधिकरण
(B) दिल्ली उच्च न्यायालय
(C) केन्द्र सरकार का मंत्रालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय
प्रश्न 17— सरोवर नगरी किस शहर का नाम है ?
(A) भोपाल
(B) ऋषिकेश
(C) हरिद्वार
(D) नैनीताल
प्रश्न 18 – हाल ही में “बिकनी किलर” के नाम से मशहूर चाल्स शोभराज को फ्रांसीसी वकील के माध्यम से मुकदमे की पैरवी करने से इसलिए मना कर दिया गया कि विदेशी वकील द्वारा मुकदमा लड़ने का कोई उदाहरण नही है। ऐसा किस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने किया ?
(A) भारत
(B) फिजी
(C) सिंगापुर
(D) नेपाल
प्रश्न 19-हाल ही में किस देश में आये तूफान में लगभग 22 हजार लोग मारे गये और 41 हजार से अधिक लोग लापता हैं
(A) अण्ड़मान निकोवार द्वीप समूह
(B) लक्ष्यद्वीप
(C) मलेशिया
(D) म्यंमार
प्रश्न 20- म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना के लिए संर्घषरत कौन महिला नजरबंदी का जीवन व्यतीत कर रही है
(A) आंग सान सू
(B) चाऊ एन लाई
(C) माउत्से सुंग
(D) दलाईलमा
que.96 berometer is measurment of air presher
Thanks for your valuable comment. We apologize for the wrong answer. The right answer updated.
thank u sir for providing all exam solved papar.
is here L.T n lectural solved papar?
Not yet, but we will try to make it available very soon. Please stay in touch with our site.
Dear Satish,
One lecturer paper is published, check out.
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम हल प्रश्नपत्र 2015 (हिंदी, सेट- A)
https://www.studyfry.com/solved-paper-of-lecturer-govt-polytechnic-screening-exam-2015
dear sir please provide question paper of uttarakhand patwari 2016
Already provided, Kindly check – https://www.studyfry.com/uttarakhand-patwari-group-c-hindi-solved-paper
Please sir provide technician(electrical) paper for ujvnl and picul.
Thanks sir ji you are provided all exam papers for every educated person .
last words of nelson was:- “Now i am satisfied.Thank god i have done my duty”
Sir plz provide question paper of high court PA 28 feb 2020