उत्तराखंड न्यायिक एंव विधिक अकादमी भवाली, नैनीताल समुह ‘ग’, परीक्षा – 2008

प्रश्न 41- “असतो मा सदगम्य, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्माsमृतंगमय” का अर्थ है –
(A) हे भगवान – मुझे असत्य से सत्य की ओर ले जाओ, अंहकार से प्रकाश की ओर ले जाओ, 
मृत्यु से अमरत्व की ओर ले जाओ ।

(B) हे कृष्ण -कौरवों को हराने की क्षमता दो, अधंकार से बाहर निकालो, मृत्यु से मोक्ष प्रदान करो।
(C) हे ईश्वर -मुझे सदबुद्वि दो ताकि मै प्रकाश को अपनी मुट्ठी में कर लूँ, 
मुझे मृत्यु का कोई भय न हो।
(D) उपरोक्त में से कोई नही ।

प्रश्न 42- “हाथ पैर मारना” मुहावरा किस हेतु प्रयुक्त है –
(A) सफलता प्राप्त करना
(B) बहुत तंग करना
(C) कोशिश करना
(D) दुख से रात काटना

प्रश्न 43- ‘ईश्वर की माया कहीं धूप कही छाया” लोकोक्ति किस हेतु प्रयुक्त होती है ।
(A) परिश्रम कोई करे लाभ दूसरा उठाए
(B) भाग्य की विचित्रता
(C) दोनों ओर से विपत्ति
(D) अच्छे काम का परिणाम अच्छा होता है

प्रश्न 44- उत्तराखण्ड के एक जंगल में किसी की लापरवाही से आग लग गई इसके लिए उपयुक्त शब्द क्या होगा।
(A) अप्राकृतिक
(B) दावानल
(C) दुर्भिक्ष
(D) असाध्य

प्रश्न 45- पेड़ का प्रयार्यवाची है
(A) विंटप
(B) कानन
(C) वन
(D) अरण्य

प्रश्न 46- सेवक को यह भी कहा जाता है
(A) मही
(B) वात
(C) किंकर
(D) पादप

प्रश्न 47- उत्कृष्ट का विलोम है
(A)
अपकर्ष
(B) निरूत्साह
(C) अवनति
(D) निकृष्ट

प्रश्न 48- नदियों के नाम प्राय: स्त्री लिंग होते है, इसका अपवाद है
(A) मिसिसिपी मिसौरी
(B) अमेजन
(C) ब्रहमपुत्र
(D) गोमुख

प्रश्न 49- ‘आग जल चुकी है” इस वाक्य को एकवचन से बहुवचन में परिवर्तित करें।
(A) आगें जल चुकी हैं
(B) आगों को जलाया जा चुका है
(C) आग जल चुकी है
(D) इनमें से कोई नही

प्रश्न 50- ‘ऐसे क्षेत्र में जन सभा आवश्यक है” इसमें एकवचन को बहुवचन में परिवर्तित करें।
(A) ऐसे क्षेत्रों में जन सभा आवश्यक है
(B) ऐसे क्षेत्र में जन सभाएं आवश्यक है
(C) ऐसे समस्त क्षेत्रों में जन सभाएं अति आवश्यक है
(D) ऐसे क्षेत्रों में जन सभाएं आवश्यक है

प्रश्न 51- ‘ऐसी घटना पहले तो कभी नही हुई है” के लिए क्या उपयुक्त होगा।
(A) यह घटना अभूतपूर्व है
(B) यह घटना अविस्मरणीय है
(C) यह घटना अद्भुत है
(D) यह घटना असामयिक है

प्रश्न 52-‘हिरण्य कश्यपू समझता था कि उसका कोई शत्रु पैदा नही हुआ है” इसका तात्पर्य यह है कि
(A) वह स्वयं को अजातशत्रु समझता था
(B) वह इन्द्रियजीत था
(C) वह इन्द्रजीत था
(D) वह पिपासु था

प्रश्न 53- “जब मै घर पहुचा वर्षा थम चुकी थी” इस संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलें ।
(A) अपुन के घर पहुचते ही वर्षा थम चुकी थी ।
(B) हमरे घर पहुचते ही वारिश थम चुकी थी ।
(C) हम घर पर पहुचे ही नही कि वारिश थम चुकी थी ।
(D) मेरे घर पर पहुचते ही वर्षा थम चुकी थी ।

प्रश्न 54-‘जब सूर्य उगता है कमल खिलते हैं” इस संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) सूर्य उगने पर कमल खिल उठते है।
(C) सूर्य के उगने और कमल खिलने का समय एक ही है।
(D) सूर्य उगा नही कि पूरा कमल खिला।

प्रश्न 55- ‘वह मेधावी छात्र के साथ-साथ चतुर भी है” इस सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदले ।
(A) वह केवल मेधावी नही बल्कि चतुर भी है।
(B) मेधावी और चतुरता का ऐसा संगम कभी नही दिखा।
(C) क्या कहने, मेधावी और चतुर हो तो ऐसा
(D) मेधावी के साथ-साथ चतुरता का संगम हो तो ऐसा !

प्रश्न 56- “तुम कोक या लिम्का में से क्या लोगे” इस सरल वाक्य को सयुक्त वाक्य में बदलें
(A) लिम्का इज लेमन-लेमन लिमोनी
(B) कोक हेज नो सब्सटीट्यूट
(C) तुम कोक लोगे या लिम्का लोगे
(D) कोक या लिम्का मे से एक तो लेना पड़ेगा 

प्रश्न 57- “हिमालय अब वह स्थान नही रहा जहां पहुचा न जा सके” वाक्याश के लिए एक शब्द प्रयुक्त करें
(A) हिमाल्य अब अति दुर्गम स्थान नही रहा
(B) हिमालय अब ऐसा अगम स्थल नही रहा
(C) हिमालय अब अजेय नही है
(D) हिमालय पर चढ़ना आसान हो गया है

प्रश्न 58- “काठ की हाड़ी बार-बार नही चढ़ती” का आशय है –
(A) हाथ में आई हुई चीज़ ही अच्छी होती है।
(B) महान पुरुष अपनी टेक नहीं छोड़ते।
(C) सभी हालातों में एक सा रहना।
(D) धोखा एक बार ही चलता है।

प्रश्न 59- ‘नदी नॉव संयोग” का आशय है
(A) अर्द्वागिनी
(B) न विछुड़ने वाला मिलन
(C) अर्पण
(D) क्षणिक मेल

प्रश्न 60— शब्द “संकेत” का विशेषण होगा ।
(A) संकेतपूर्वक
(B) संकेतवश
(C) सांकेतिक
(D) सांख्यिकी

11 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.