उत्तराखंड न्यायिक एंव विधिक अकादमी भवाली, नैनीताल समुह ‘ग’, परीक्षा – 2008

प्रश्न 61- “मनुष्य” की भाववाचक संज्ञा क्या होगी ?
(A) मनुष्यत्व
(B) मनुष्यता
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नही

प्रश्न 62- इसी प्रकार ‘प्रभु’ की भाववाचक संज्ञा क्या होगी ?
(A) प्रमुक्त्व
(B) प्रभुता
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नही

प्रश्न 63- अर्जुन और दुर्योधन के विचार मेल नही खाते। इन परिस्थितियों में क्या कहा जायेगा ?
(A) अर्जुन और दुर्योधन के वैचारिक मतभेद हैं
(B) अर्जुन और दुर्योधन के अनौपचारिक मतभेद है
(C) अर्जुन और दुर्योधन में दिमागी फितूर है
(D) और में वैयक्तिक मतभेद हैं

प्रश्न 64- तीन मित्र थे – अनिल, समीर, पवन। नदी के तट पर इनको एक चौथाव्यक्ति मिल गया। जिसका नाम इन्ही के नाम का पर्यायवाची था। उस चौथे वयक्ति का नाम बताएँ ?
(A) द्रुम
(B) पादप
(C) कानन
(D) मारूत 

प्रश्न 65- एक शासक धार्मिक रूप से उदार था, दूसरा इसके विपरीत। दूसरे शासक को क्या कहगें ?
(A) अनुदार
(B) अनुगामी
(C) अपकार
(D) कुदार

प्रश्न 66- पान की दुकानों में लिखा होता है “उधार प्रेम की कैचीं है”। दूकानदार क्या चाहता है ?
(A) आप उससे प्यार से बातें करें ।
(B) पान खाकर मुंह मीठा करें।
(C) उसके दुश्मनों को कैचों से मारे।
(D) पान की कीमत नकद दें ।

प्रश्न 67- आप अकादमी में नौकरी हेतु चुन लिए गये हैं। अकादमी के निदेशक ने कहा कि कुछ अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों के अकादमी में आने की सूचना पुलिस को देनी है। निदेशक के निजी सचिव ने पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के निजी सचिव को फोन पर कहा, “नमस्कार, मैं उजाला भवाली से बोल रहा हूँ….” पुलिस एक बार “उत्तर उजाला” के कार्यालय पहुच गई एवं दूसरी बार “अमर उजाला ” प्रेस पर। निजी सचिव द्वारा किये गये सम्बोधन को आप केसा मानते हैं ?

(A) उचित
(B) अनुचित
(C) सब चलता है
(D) पुलिस अधीक्षक के निजी सचिव को जबाब में तहकीकात करनी चाहिए थी ।

प्रश्न 68- हिन्दुस्तान का एक जनरल गुप्त भाषा में बात कर रहा है। यदि उसकी कोड भाषा में STOP = 4632, MEN= 581 हैं तो POEM का मतलब निकलेगा ?
(A) 3281
(B) 2351
(C) 2385
(D) 3285

प्रश्न 69- यदि 14 मार्च, 1999 को रविवार था तो 10 जुलाई 1999 को कौन सा दिने पडेगा ?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) गुरूवार
(D) शनिवार 

प्रश्न 70- किसी वर्ष में सप्ताह की संख्या बताये ?
(A) 48
(B) 50
(C) 52
(D) 51

प्रश्न 71- एक व्यक्ति ने एक मशीन 1600 रूपये में खरीदी थी । इस मशीन को बेचने पर उसे विक्रय मूल्य का 20 प्रतिशत लाभ मिला । इस मशीन का विक्रय मूल्य बताएं ? समय नष्ट न करते हुए केवल अनुमान के आधार पर निर्णय लें।
(A) 2000
(B) 1500
(C) 1400
(D) 20,000

प्रश्न 72- एक व्यक्ति 10 रू0 में 11 पेन खरीदता है। 11 रू0 में 10 पेन बेचता हैं तो प्रतिशत लाभ बताएं ? समय नष्ट न करते हुए केवल अनुमान के आधार पर निर्णय लें।
(A) 21%
(B) 01%
(C) 100%
(D) 200%

प्रश्न 73- 11, 23, ‘Q’ का औसत 40 है । ‘Q’ का मान क्या होगा ?
(A) 68
(B) 75
(C) 86
(D) 56

प्रश्न 74- एक परीक्षा में 10 प्रशिक्षुकों का औसत प्राप्तांक 60 है। एक प्रशिक्षु के प्राप्तांक छोड़ दिये जाने पर औसत प्राप्तांक 55 हो जाता है। उस प्रशिक्षु के प्राप्तांक क्या हैं ? समय नष्ट न करते हुए केवल अनुमान के आधार पर निर्णय लें।
(A) 5550
(B) 105
(C) 55
(D) 45

प्रश्न 75- 5 जून 2008 तक आप में से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो जाने की उम्मीद है। 4 जून को निदेशक आपको बुलाते हैं और कहते हैं कि कल अकादमी, राज्य, देश व पृथ्वी के हित में कुछ करना चाहती है। आप जब कल प्रात:काल अकादमी आयें तो अपनी -अपनी श्रद्वा से कुछ न कुछ अवश्य लेकर आयें। आप क्या लायेगें ?
(A) सबके लिए बिसलेरी की बोतल
(B) सबको बांटनें के लिए मंडुवे की रोटी
(C) सबके लिए आलू के पराठे
(D) वृक्षारोपण हेतु पौधा

प्रश्न 76- प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मंगल पाण्डे अंग्रेजी सेना की इस टुकड़ी में कार्यरत थे ।
(A) बंगाल नेटिव इन्फैन्ट्री
(B) रॉयल बंगाल इन्फैन्ट्री
(C) ईस्ट इंडिया इन्फैन्ट्री
(D) इनमें से कोई नही

प्रश्न 77- अफगानिस्तान के राष्ट्रपित जो हाल में ही तालिबान आतंकों के हमले में बाल-बाल बचे
(A) परवेज मुशर्रफ
(B) बेगम खालिदा जिया
(C) हामिद करजई
(D) तसलीमा नसरीन

प्रश्न 78- किसने कहा था कि जिन्ना मूल रूप से धर्म निरपेक्ष नेता थे ?
(A) अटल विहारी बाजपेयी
(B) लालकृष्ण आडवाणी
(C) राजनाथ सिंह
(D) शाहनवाज हुसैन

प्रश्न 79- “आगे खतरा हो सकता है” को विस्मयादि बोधक वाक्य में परिवर्तित करे ?
(A) सावधान ! आगे खतरा हो सकता है।
(B) सावधान, कोई खतरा नही।
(C) आगे खतरा ही खतरा है ।
(D) खतरों से खेलना हो तो आगे बढों ।

प्रश्न 80- अशुद्ध को शुद्ध में परिवर्तित करें। गर्म गाय का दूध स्वास्थ्यवर्धक होता है (अशुद्ध)
(A) गाय का गर्म दूध स्वास्थ्यवर्धक होता है
(B) स्वस्थ्य रहने के लिए गाय का गर्म दूध पियो।
(C) गर्म गाय का दूध हानि रहित होता है ।
(D) स्वास्थ्यवर्धक दूध गर्म गाय का ही होता है ।

11 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.