उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, अपर निजी सचिव परीक्षा - 2017

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, अपर निजी सचिव परीक्षा – 2017

उत्तराखण्ड सचिवालय/उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, अपर निजी सचिव परीक्षा – 2017 के अंतर्गत उत्तराखण्ड सचिवालय तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में कुल 122 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

आवदेन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां :-

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 31.07.2017 (सोमवार)
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि – 21.08.2017 (सोमवार) रात्रि 11:59 बजे तक
  • इ-चालान का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि – 23.08.2017 (बुद्धवार) सायं 4:59 बजे तक
  • परीक्षा शुल्क इ-चालान द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि – 24.08.2017 (बृहस्पतिवार) (बैंक समयावधि तक)
  • परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि – 24.08.2017 (बृहस्पतिवार) रात्रि 11:59 बजे तक

अपर निजी सचिव (उत्तराखण्ड सचिवालय व उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग) पदों का विस्तृत विवरण :-

1. अपर निजी सचिव (उत्तराखण्ड सचिवालय)

कुल पद – 117
वेतनमान – रू० 9300-34800 ग्रेड पे – रू० 4800/-
पद का स्वरूप – अराजपत्रित पद (समूह-ग), अस्थायी (जिसके निरन्तर चलते रहने की सम्भावन है)।  अंशदायी पेंशन योजना।

2. अपर निजी सचिव (उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग)

कुल पद – 05
वेतनमान – रू० 9300-34800 ग्रेड पे – रू० 4800/-
पद का स्वरूप – अराजपत्रित पद (समूह-ग), अस्थायी (जिसके निरन्तर चलते रहने की सम्भावन है)।  अंशदायी पेंशन योजना।

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता (उत्तराखण्ड सचिवालय व उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पदों हेतु)

  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था/विश्वविद्यालय से 01 वर्षीय कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र।
    अथवा
    कम्प्यूटर विज्ञान विषय के साथ स्नातक उपाधि।
  2. हिन्दी आशुलेखन में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट और कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 8000 की-डिप्रेशन (Key-Depression) प्रति घंटा की गति।

अायु सीमा :-

आयु सीमा 18 से 42 वर्षं निर्धारित है। (आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2017 है अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 1999 के पश्चात् व 02 जुलाई, 1975 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।)

आवेदन शुल्क :-

  1. अनारक्षित एवं उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ०बी०सी०) – रुपये 150/- मात्र।
  2. उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (एस०सी०) एवं उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति (एस०टी०) एवं उत्तराखण्ड विकलांग (दिव्यांग)/पूर्व सैनिक – रुपये 60/- मात्र

महत्वपूर्ण लिंक :-

विज्ञप्ति हेतु यहां क्लिक करें
विज्ञापन एवं पाठ्क्रम हेतु यहां क्लिक करें
ऑनलाईन आवेदन पत्र हेतु यहां क्लिक करें
विभाग की वेबसाइट पर जायें – UKPSC 

*उपरोक्त जानकरी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन संख्या – ’06/08/E-3/APS(DR)/2014-15′ व ’01/विज्ञापन/E-3/2017-18′ पर आधारित है।

 

UKPSC साल्व्ड पेपर भी उपलब्ध हैं

 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.