उत्तराखंड में नदियों के किनारे स्थित प्रमुख नगर

उत्तराखंड में नदियों के किनारे स्थित प्रमुख नगर

उत्तराखंड में नदियों के किनारे स्थित प्रमुख नगर : उत्तराखंड में नदियों के किनारे स्थित प्रमुख नगर कई हैं क्योंकि उत्तराखण्ड में कई नदियां बहती हैं जिनमें गंगा, भागीरथी, अलकनंदा, नन्दाकिनी, पिंडर, काली आदि प्रमुख नदियां हैं। इन नदियों के किनारे बेस कुछ प्रमुख नगरों की सूची नीचे दी गयी है।

उत्तराखंड की नदियों के किनारे स्थित प्रमुख नगर

नगरनदी
विष्णुप्रयाग (चमोली)अलकनंदा नदी और धौलीगंगा नदी
नंदप्रयागअलकनंदा और नन्दाकिनी
कर्णप्रयागअलकनंदा और पिंडर नदी
रुद्रप्रयागअलकनंदा और मंदाकिनी
देवप्रयागअलकनंदा और भागीरथी
हरिद्वारगंगा
ऋषिकेशगंगा व चंद्रभागा
श्रीनगरअलकनंदा
केदारनाथमंदाकिनी
कौसानीकोसी
टनकपुरकाली (शारदा)
गंगोत्रीभागीरथी व केदारगंगा
जोशीमठअलकनंदा
कालसीयमुना और टोन्स
उत्तरकाशीभागीरथी

 

पढ़ें उत्तराखंड राज्य में बहने वाली प्रमुख नदियां व उनके उद्गम स्थल

Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए — यहाँ क्लिक करें

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.

*