Uttarakhand Lekhpal Patwari Group C Hindi Solved Paper

उत्तराखंड लेखपाल / पटवारी भर्ती परीक्षा – 2016

181. निम्न में से तत्सम उपसर्ग चुनिए-
उदाहरण   उपसर्ग
(A) अधिनायक = अधि
(B) सुगम = सु
(C) अनुमान = अनु
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

182. बखूबी, बदौलत एवं बनाम में आगत उपसर्ग है-
(A) ब
(B) बा
(C) बी
(D) बी, ल और म

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

183. खेलनहार और होनहार शब्दों में कृत प्रत्यय है-
(A) खेल, होन
(B) न
(C) हार
(D) र

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

184. ‘कार’ तदधित प्रत्यय से निम्न में से कौन सा शब्द बनेगा-
(A) कला-कलाकार
(B) पत्र-पत्रकार
(C) साहित्य-सहित्यकार
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

185. ‘मुद्रा’ के अनेकार्थी शब्द हैं-
(A) मोहर
(B) सिक्का
(C) A और B दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

186. ‘लौकिक’ का विलोम शब्द है-
(A) लौकि
(B) अलौकिक
(C) परलोक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

187. जगन्नाथ = जगत + नाथ एवं दिक् + गज = दिग्गज में कौन-सी संधि है-
(A) विसर्ग संधि
(B) स्वर संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

188. गढ़वाली बोली में ‘बल्द’ का अर्थ होता है-
(A) बोलना
(B) भूल
(C)
बेल
(D) हाथी

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

189. ‘याद’ के लिए गढ़वाली में प्रयुक्त होता है-
(A) जिद्दी
(B) खुद्द
(C) रद्दी
(D) गद्यर 

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

190. ‘चींटी’ के लिए गढ़वाली बोली में शब्द आता है-
(A) छिपाडु
(B) मारवा
(C) किरमुल
(D) च्योंटी 

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

191. कुमाऊंनी में ‘बेटे’ को कहा जाता है-
(A) च्यल
(B) च्येली
(C) बाज्यू
(D) उपरोक्त मन कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

192. ‘ईख’ को कुमाऊनी में कहा जाता है-
(A) गुच्चि
(B) जुंक
(C) रिखू
(D) चिण

Show Answer

Answer-D

Hide Answer

193. ‘रक्त’ को कुमाऊंनी में कहते हैं-
(A) ल्वे
(B) पसिण
(C) रौल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

194. ‘सम्मुख’ के लिए गढ़वाली शब्द है-
(A) फुण्ड
(B) पिछली
(C) सामान
(D) सामणि 

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

195. ‘केंचुए’ को कुमाऊनी में कहा जाता है-
(A) गुच्चू
(B) केलू
(C) गमेल
(D) कितौल

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

196. ‘अत्यावधिक’ प्रशासनिक शब्द का अर्थ है-
(A) ओवरटाइम
(B) ओवरडयू
(C) अधिक समय
(D) उपरोक्त में कोई नहीं 

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

197. ‘अन्वेषण’ विधिक शब्द का अर्थ है-
(A) जांच
(B) आविष्कार
(C) सूचना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

198. ‘इत्तिला’ विधिक शब्द का अर्थ है-
(A) अपराध
(B) चोरी
(C) सूचना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं है

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

199. निम्न में से प्रशासनिक शब्द का चयन कीजिए-
(A) अनुच्छेद
(B) अनुक्रमणिका
(C) अनुतोष
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

200. निम्न में कौन सा शब्द प्रशासनिक नहीं है-
(A) व्यवस्थापक
(B) शताब्दी
(C) समय-मान
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

इस प्रश्न पत्र को अपने मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही हमारी वेबसाइट से जुड़े ताजा तरीन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारा फेसबुक पेज (Fb.com/studyfry) अवश्य लाइक करें। 

अन्य प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं

सभी उत्तराखंड सरकारी भर्ती के हल प्रश्नपत्र (Solved Paper) यहाँ उपलब्ध हैं। ]