Uttarakhand Lekhpal Patwari Group C Hindi Solved Paper

उत्तराखंड लेखपाल / पटवारी भर्ती परीक्षा – 2016

161. निम्न में से ही ‘यण संधि’ के उदाहरण है-
(A) प्रत्युपकार = प्रति + उपकार
(B) अत्यधिक = अति + अधिक
(C) स्वागत = सु + आगत
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

162. परम + ईश्वर (अ + ई = ए) = परमेश्वर में कौन सी संधि है-
(A) गुण संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

163. व्यंजन संधि के उदाहरण है-
(A) सत + गुण (त + ग) = दग = सदगुण
(B) मत + अनुसार (अ + अ = आ) = मतानुसार
(C) उत + मत (त + म = न्म) = उन्मत
(D) A और C दोनों

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

164. मनः + भाव = मनोभाव, और निः + फल = निष्फल दोनों में कौन सी संधि है-
(A) गुण संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

165. दो शब्द या शब्दांश के योग से बने शब्द कहलाते हैं-
(A) मूल शब्द
(B) यौगिक शब्द
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

166. संकर शब्द का चयन कीजिए-
(A) छायादार = छाया +  दार
(B) गाड़ी
(C) रिक्शा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

167. निम्न में से देशज शब्द का चयन कीजिए-
(A) लोटा
(B) झूला
(C) फोटो
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

168. ‘अग्नि’ के पर्यायवाची शब्द हैं-
(A) अनल
(B) पावक
(B) हुताशन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

169. ………….वे शब्द है जो किसी व्यक्ती, प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव दी के नाम के रूप में प्रयुक्त होते हैं-

(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) उपरोक्त में कोई नहीं है

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

170. …………. पूर्व पद अव्यव होता है और समस्त पद भी अव्यव (क्रिया विशेषण) का काम करता है; जैसे- प्रतिदिन, यथाशक्ति। पुनरक्त शब्दों में समास होने पर भी………… होता है। जैसे- जल्दी-जल्दी
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

171. हस्तलिखित – हस्त + लिखित = हस्त (हाथ) से लिखित, में कौन सा समास है-
(A) बहुव्रीहि समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) कर्मधारय समास
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

172. द्वन्ध समास का / के उदाहरण हैं-
(A) भाई-बहन
(B) आजन्म
(C) सुख-दुख
(D) A और C दोनों

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

173. पुनरुक्त शब्द के लिए दोनों सूची का मिलान कीजिए-
सूची -1        सूची – 2
(a) गांव-गांव   (1)  क्रिया विशेषण
(b) धीरे-धीरे    (2) विशेषण
(c) कौन-कौन  (3) सर्वनाम
(d) काले-काले  (4) संज्ञा
कूट: a   b   c   d
(A)   4   2    3   1
(B)   4   1    3   2
(C)   4   3   2    1
(D)  उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

174. …………भाषा के वे लघुतम सार्थक खंड जो शब्द के अंत में जोड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं-
(A) प्रत्यय
(B) समास
(C) अलंकार
(D) उपसर्ग

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

175. पीतांबर = (पीत + अंबर) = पीला है अंबर (वस्त्र) जिसका = विष्णु
उपरोक्त में कौन सा समास है-
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुब्रीहि समास
(D) द्वगु समास

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

176. ‘महादेव’ का/के पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(A) त्रिपुरारि
(B)  गौरीपति
(C) पशुपति
(D) पयोधर

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

177. ‘सोना’ का/के पर्यायवाची शब्द है-
(A) स्वर्ण
(B) कंचन
(C) A और B दोनों
(D) कटक

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

178. ‘कमल’ का पर्यायवाची है-
(A) पुंडरीक
(B) चीर
(C) कुंजन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं है

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

179. ‘पाप’ का विलोम शब्द है-
(A) पापी
(B) पुण्य
(C) दुराचार
(D) मृत्यु

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

180. वह लघुत्तम शब्दांश है जो शब्द के प्रारंभ में लगाने शब्दों का निर्माण करते हैं, ………….. कहलाते हैं-
(A) प्रत्यय
(B) समास
(C) उपसर्ग
(D) विशेषण

Show Answer

Answer- C

Hide Answer