उत्तराखंड लोकसेवा आयोग सामान्य बुद्धिमत्ता हल प्रश्नपत्र

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग परीक्षा – 2012 सामान्य बुद्धिमत्ता हल प्रश्नपत्र

उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2012 में आयोजित परीक्षा का हल प्रश्न पत्र सही जवाबों के साथ यहाँ दिया गया है। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2012 में सामान्य अध्ययन का हल प्रश्नपत्र भी उपलब्ध है।

Civil Services UKPSC 2012 exam paper solved with answer key.
Note: Answer shown by orange color.

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ‘सामान्य अध्ययन’ हल प्रश्नपत्र

सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा
प्रश्नपत्र-II

  1. निम्नलिखित में छूटा हुआ पद (_______) ज्ञात कीजिए।
    N 5 V, K 7 T, _______, E 14 P, B 19 N
    (a) H 10 R
    (b) H 10 Q
    (c) I 10 R
    (d) H 9 R
  1. निम्नलिखित में से सही संख्या चुनिए :
    B: 16 : : D : ?
    (a) 150
    (b) 200
    (c) 256
    (d) 276
  1. A, B की बहन है । C, B की माँ है। C का पिता D है तथा D की माँ E है। A किस प्रकार D से सम्बन्धित है ?
    (a) नानी
    (b) नातिन
    (c) नाती
    (d) दादा
  1. निम्नलिखित में से उस शब्द को चुनिए जो कि शब्द ‘RECOMMENDATION’ में प्रयुक्त अक्षरों से नहीं बन सकता ।
    (a) MEDICINE
    (b) MEDIATE
    (c) REMINDER
    (d) COMMUNICATE
  1. यदि एक वृत्त की त्रिज्या को दोगुना कर दिया जाए तो उसका क्षेत्रफल बढ़ जाता है
    (a) 100%
    (b) 200%
    (c) 300%
    (d) 400%
  1. निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प (?) चुनिए : Calendar: Dates :: Dictionary: ?
    (a) Words
    (b) Books
    (c) Language
    (d) Vocabulary
  1. एक व्यक्ति पूर्व की ओर 1 किमी. चलता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है। पुन: वह पूर्व की ओर मुड़कर 2 किमी. चलता है। फिर वह उत्तर की ओर मुड़कर 9 किमी. चलता है। वह प्रारम्भिक स्थिति से कितना दूर है ?
    (a) 2 किमी.
    (b) 3 किमी.
    (c) 5 किमी.
    (d) 9 किमी.
  1. एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है । वह घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 135° मुड़ता है और फिर घड़ी की सुई की दिशा में 180° मुड़ता है । अब वह किस दिशा में खड़ा है ?
    (a) उत्तर-पूर्व
    (b) दक्षिण-पश्चिम
    (c) दक्षिण-पूर्व
    (d) पश्चिम
  1. यदि + का अर्थ है ×, – का अर्थ है ÷ × का अर्थ है – तथा ÷ का अर्थ है +, तो 26 + 74 – 4 × 5 ÷ 2 का मान ज्ञात कीजिए।
    (a) 336
    (b) 376
    (c) 428
    (d) 478
  1. श्रेणी 5, 10, 20, 40, . का कौन सा पद 1280 है ?
    (a) 8वाँ
    (b) 9वाँ
    (c) 10वाँ
    (d) इनमें से कोई नहीं
  1. नीचे दिए गये 6 कथनों को पढ़ें :
    A : सभी गेंदें ताले हैं ।
    B : सभी चाबियाँ ताले हैं ।
    C : सभी चाबियाँ गेंदें हैं ।
    D : कुछ चाबियाँ ताले हैं ।
    E : कुछ ताले गेंदें हैं ।
    F : कोई गेंद ताला नहीं है ।
    सही विकल्प चुनें जिसमें तीसरा कथन निष्कर्ष है और यह निष्कर्ष पहले आने वाले दो कथनों से निकाला गया है । आपके द्वारा चुना गया विकल्प एक ऐसा वैध आर्गुमेन्ट होगा जिसमें ताकिंक रूप से जुड़े हुए वक्तव्य होंगे ।
    (a) ACD
    (b) BEF
    (c) CDE
    (d) CEF
  1. नीचे दिये गये कथन तथा तर्क को ध्यान में रखते हुए यह तय करें कि कौन सा तर्क शक्तिशाली है :
    कथनं : क्या भारत में आयकर को समाप्त कर देना चाहिए?
    तर्क :
    हाँ, यह वेतन भोगियों पर एक बोझ है।
    II. नहीं, यह राजस्व का अच्छा स्रोत है ।
    (a) I
    (b)
    II
    (c) I तथा II दोनों
    (d) कोई नहीं
  1. नीचे दिए गये कथन तथा मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें कि कौन सी मान्यता / मान्यताएँ कथन में अन्तर्निहित है / हैं ।
    कथनं : घाटे की पूर्ति हेतु टैक्स बढ़ाए जाएँ।
    मान्यताएँ :
    वर्तमान में कर बहुत कम हैं ।
    II.        बजट में घाटा वांछनीय नहीं है ।
    III.       बिना कर बढ़ाए हुए घाटा पूरा नहीं किया जा सकता ।
    (a) I तथा II
    (b) I तथा III
    (c) III
    (d) II तथा III
  1. किसी वर्ष में यदि 25 मई को रविवार का दिन है तो उसी वर्ष में 25 दिसम्बर को सप्ताह का कौन सा दिन होगा ?
    (a) गुरुवार
    (b) शुक्रवार
    (c) शनिवार
    (d) रविवार
  1. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए:
    “खाली  दिमाग शैतान की कार्यशाला है ।”
    निम्नलिखित में कौन सा तर्क इसके समान है ?
    (a) परिश्रम सफलता का आधार है ।
    (b) कार्यरहित व्यक्ति विद्रोही होता है ।
    (c) शिक्षित व्यक्ति सभ्य होते हैं ।
    (d) खिलाड़ी शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं।[spacer height=”20px”]
  2. एक टंकी को भरने में 3 घण्टे लगते हैं लेकिन टंकी के तले से होने वाले रिसाव के कारण, टंकी को भरने में एक घण्टा अधिक लगता है । रिसाव के कारण टंकी को खाली होने में कितने घण्टे लगेंगे ?
    (a) 8
    (b) 10
    (c) 12
    (d) 14[spacer height=”20px”]
  3. निम्नलिखित में से कौन सा / से रेखाचित्र सड़क पर कार की गति को संभवत: दर्शाता है / दर्शाते हैं ?
    (a) केवल I
    (b) I व II दोनों
    (c) II व III दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं[spacer height=”20px”]
  4. निम्नलिखित शर्तों के अनुसार 6 व्यक्ति K. L. M, N, O, P मेज़ के इर्द-गिर्द बैठे हैं : 1. K तथा L एक दूसरे के विपरीत हैं ।
    1. K के बाई और M है ।
    2. O तथा N एक दूसरे के विपरीत हैं ।
    3. N के दाई और P है ।
    4. L के बाई और कौन है ?
    (a) M
    (b) P
    (c) O
    (d) N[spacer height=”20px”]
  5. निम्नलिखित शब्द-युग्मों में से कौन सा एक ताकिक रूप से सम्बन्धित नहीं है ?
    (a) स्वर्ण : आभूषण
    (b) काष्ठ : फनींचर
    (c) घड्रा : मृदा के बर्तन
    (d) तिनके : घोंसला[spacer height=”20px”]
  6. निम्नलिखित में से कौन सा भिन्न (अलग) है ?
    (a) पीसी
    (b) फाई
    (c) गामा
    (d) डेल्टा
    [spacer height=”20px”]