उत्तराखंड लोकसेवा आयोग सामान्य बुद्धिमत्ता हल प्रश्नपत्र

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग परीक्षा – 2012 सामान्य बुद्धिमत्ता हल प्रश्नपत्र

  • निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
    (a) 2014 के लिए वही कलेन्डर होगा जो 2003 के लिए था ।
    (b) 2003 और 2013 के कलेन्डर समान थे ।
    (c) 2003 और 2012 के कलेन्डर समान थे ।
    (d) 2011 और 2003 के कलेन्डर समान थे ।[spacer height=”20px”]
  • भारतीय उत्पाद और सेवाओं को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने में भूमि की कीमत एक बड़ी बाधा है क्योंकि
    (a) भारत में शहरीकरण के लिए अधिक भूमि की आवश्यकता है ।
    (b) शहरीकरण से भारत में भूमि की कीमतों में वृद्धि हुई है।
    (c) परियोजनाओं के लिए किसान अपनी ज़मीन देने को तैयार नहीं हैं ।
    (d) उच्च भूमि-लागत, व्यापार में निश्चित लागत को बढ़ावा देती है ।[spacer height=”20px”]
  • भारतीय वन नीति द्वारा निर्धारित वन सीमा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्वाधिक उपयुक्त है ?
    (a) कृषि भूमि का वन भूमि में हस्तांतरण
    (b) वन भूमि में प्रति वर्ष 2% की वृद्धि
    (c) वैज्ञानिक विधि के अनुसार भू-वनीकरण करके
    (d) किसी भी तरह के पेड़ को काटने को अपराध घोषित करके[spacer height=”20px”]
  • निम्नलिखित में से कौन सा अन्य तीनों से अलग है ?
    (a) 1719
    (b) 2834
    (c) 1528
    (d) 2349[spacer height=”20px”]
  • ‘आशावादी : निराशावादी’ के सम्बन्ध को निम्नलिखित में से किसमें सबसे अच्छे तरीके से समझाया गया है ?
    (a) कठिन : असम्भव
    (b) निर्यात : आयात
    (c) पढ़ना : खेलना
    (d) सहनशील : धृष्णाजनक[spacer height=”20px”]
  • निम्नलिखित में से कौन सा एक अन्य तीनों से अलग है ?
    (a) HIIJ
    (b) PQQR
    (c) WYYZ
    (d) TUUV[spacer height=”20px”]
  • निम्नलिखित में से कौन सा एक अन्य तीनों से अलग है ?
    (a) बीजगणित
    (b) अंकगणित
    (c) ज्यामिति
    (d) गणित[spacer height=”20px”]नीचे दिए गये चित्र को ध्यानपूर्वक देखकर प्रश्न संख्याओं 67, 68 व 69 का उत्तर दें:
  • इस चित्र में आने वाले वर्गों की संख्या क्या है ?
    (a) 5
    (b) 6
    (c) 7
    (d) 8[spacer height=”20px”]
  • उन सरल रेखाओं की संख्या क्या है जिन सरल रेखाओं की आवश्यकता इस चित्र को बनाने में पड़ती है ?
    (a) 13
    (b) 15
    (c) 11
    (d) 12[spacer height=”20px”]
  • चित्र में आने वाले त्रिभुजों की संख्या क्या है ?
    (a) 16
    (b) 20
    (c) 22
    (d) 24[spacer height=”20px”]
  • A, B से बड़ा है जबकि C तथा D, E से बड़ा हैं । E, A व C के मध्य स्थित है। यदि C, B से बड़ा है, तब निम्नलिखित में से कौन सा कथन अवश्यमेव सत्य है ?
    (a) E, B से बड़ा है ।
    (b) A, C से बड़ा है।
    (c) C, D से बड़ा है।
    (d) D, C से बड़ा है।[spacer height=”20px”]
  • यदि (x – y) का 50%, (x + y) के 30% के बराबर है, तो y का मान x के कितने प्रतिशत है ?
    (a) 400%
    (b) 40%
    (c) 15%
    (d) इनमें से कोई नहीं[spacer height=”20px”]
  • निम्नलिखित श्रेणी 5, 41,149,329, में छूटी हुई संख्या है :
    (a) 481
    (b) 489
    (c) 581
    (d) 589[spacer height=”20px”]
  • यदि CONSTITUTION को किसी सांकेतिक भाषा में DNORUHUTUHPM लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में DISTRIBUTION को कैसे लिखा जाएगा ?
    (a) EHTSTHCTUPHM
    (b) EHTSSHCTUHPM
    (c) BHTSSHCTUHPM
    (d) EHTSSHCTUJNM[spacer height=”20px”]
  •   √(42+√(42+ √(42+⋯…….)) ) अनन्त तक का मान ज्ञात कीजिए।
    (a) 7
    (b) -7
    (c) -6
    (d) इनमें से कोई नहीं[spacer height=”20px”]
  • घड़ी की दो सुइयों के बीच में 9 बजकर 50 मिनट पर कितने अंश का कोण है ?
    (a)
    (b)
    (c)
    (d) 10°[spacer height=”20px”]
  • 1 से 45 तक की सभी सम संख्याओं का औसत तथा सभी विषम संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए।
    (a) 24 तथा 23
    (b) 23 तथा 24
    (c) 24 तथा 25
    (d) 23 तथा 23[spacer height=”20px”]
  • निम्नलिखित अभिव्यक्ति
    5 <3x + 2 < 17
    के लिए x के (जहाँ x पूर्णाक है) सभी सम्भावित मान ज्ञात कीजिए।
    (a) 1, 2, 3, 4, 5
    (b) 1, 2, 3, 4
    (c) 2, 3, 4, 5
    (d) 3, 4, 5[spacer height=”20px”]
  • 50 दिनों के कार्य के लिए एक व्यक्ति इस शर्त पर नियुक्त किया गया कि उसे प्रत्येक कार्य दिवस के 12 रू. दिए जाएँगे लेकिन प्रत्येक अनुपस्थित दिन पर 6 रू. जुर्माना काटा जाएगा । काम समाप्त होने पर उसे 420 रू. मिले । वह कितने दिन अनुपस्थित रहा ?
    (a) 5 दिन
    (b) 10 दिन
    (c) 12 दिन
    (d) 15 दिन[spacer height=”20px”]
  • निम्नांकित रेखाचित्र में छूटी हुई संख्या (? से चिह्नित) ज्ञात कीजिए:

    (a)
    4
    (b) 5
    (c) 7
    (d) 8[spacer height=”20px”]
  • 1000 छात्रों के इतिहास (H), भूगोल (G) तथा नागरिक शास्त्र (c) के ज्ञान के सर्वेक्षण का परिणाम नीचे चित्र में दिया है :जो छात्र तीनों विषय जानते हैं तथा जो छात्र केवल नागरिक शास्त्र जानते हैं, उनका अनुपात क्या है ?
    (a) 1/9.
    (b) 1/10
    (c) 5/27
    (d) इनम स कोई नही[spacer height=”20px”]