उत्तराखंड लोकसेवा आयोग सामान्य अध्ययन हल प्रश्नपत्र

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग परीक्षा – 2012 सामान्य अध्ययन हल प्रश्नपत्र

61. निम्नलिखित में से कौन सा ताल उत्तराखण्ड के रहस्य ताल’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) नैनीताल
(b) सातताल
(c) रूपकुण्ड
(d) नौकुचियाताल

62. उत्तराखण्ड राज्य की निम्नलिखित खाद्य फसलों में, सर्वाधिक क्षेत्रफल पर बोई जाने वाली फसल है :
(a) मक्का
(b) बाजरा
(c) गेहूँ
(d) चावल

63. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड राज्य की साक्षरता दर है :
(a) 79.63 प्रतिशत
(b) 87.40 प्रतिशत
(c) 70.40 प्रतिशत
(d) 75.80 प्रतिशत

64. निम्नलिखित में से कौन, उत्तराखण्ड राज्य की सबसे ऊँची हिमाच्छादित पर्वत चोटी है ?
(a) कामेत
(b) त्रिशूलू
(c) नन्दादेव
(d) चंगौरीं

65. टिहरी जल-विद्युत परियोजना, निम्नलिखित में से किन नदियों पर बनाई गई है ?
(a) भागीरथी एवं अलकनन्दा
(b) यमुना एवं भागीरथी
(c) काली एवं टोंस
(d) भागीरथी एवं भिलंगना

66. निम्नलिखित राष्ट्रों में से कौन एक ‘ब्रिक्स’ का सबसे अन्त में सम्मिलित किया गया राष्ट्र है ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) ब्राजील

67. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन ने किन संस्थाओं की स्थापना की ?
I. आइ.एम.एफ. (I.M.F.)
II. आई.बी.आर्.डी.(I.B.R.D.)
III. सयुक्त राष्ट्र
IV. डब्ल्यू. टी. ओ. (W.T.O.)
(a) I तथा II
(b) I, II तथा III
(c) I तथा III
(d) I, II, III तथा IV

68. मानव विकास रिपोर्ट, निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है ?
(a) यूनेस्को
(b) विश्व बैंक
(c) यू.एन.डी.पी.
(d) आइ.एम.एफ.

69. निम्नलिखित में से विश्व बैंक की कौन सी सम्बद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है ?
(a) अंतरांष्ट्रीय वित्त निगम
(b) अंतरांष्ट्रीय विकास संघ
(c) बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेन्सी
(d) अंतरांष्ट्रीय मौद्रिक कोष

70. जब विनिमय दर 1$ = 60 से परिवर्तित होकर 1$= 58 हो जाती है, तो इसका अभिप्राय है कि :

I. रुपया अधिमूल्यित हो गया है ।
II. डालर का मूल्य घट गया है ।
III. रुपये का मूल्य घट गया है ।
IV. डालर अधिमूल्यित हो गया है ।
(a) I और II सही हैं।
(b) II और III सही हैं ।
(c) I और IV सही हैं ।
(d) II और IV सही हैं ।

71. माल्थस के जनसंख्या सिद्धान्त के अनुसार, जनसंख्या में वृद्धि होती है :
(a) ज्यामितीय क्रम में
(b) अंकगणितीय क्रम में
(c) हरात्मक क्रम में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

72. फिलिप्स वक्र किनके मध्य सम्बंध को व्यक्त करता है ?
(a) मुद्रा विस्फ़ीति एवं बेरोजगारी
(b) मुद्रा स्फीति एवं बेरोजगारी
(c) मुद्रा स्फीति एवं अदृश्य बेरोजगारी
(d) मुद्रा विस्फीति एवं चक्रीय बेरोजगारी

73. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौद्रिक सिद्धान्त प्रतिपादित किया ?
(a) हाट्रे
(b) हायक
(c) कीन्स
(d) हिक्स

74. निम्नलिखित में से ‘पूँजी का संग्रहण’ (The Accumulation of Capital) पुस्तक का कौन लेखक है ?
(a) श्रीमती जॉन राबिन्सन
(b) एडम स्मिथ
(c) लॉर्ड मेनार्ड कीन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

75. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने, 1929-30 की महान मंदी को सुधारने के लिये, राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग किया ?
(a) प्रो. कीन्स
(b) प्रो. पीगू
(c) प्रो. मार्शल
(d) प्रो. क्राउथर

76. भारत में वित्तीय क्षेत्रों में सुधार समिति-2008 के अध्यक्ष थे
(a) बिमल जालान
(b) रघुराम राजन
(c) सी. रंगराजन
(d) एम. नरसिम्हम

77. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या) है :
(a) 925
(b) 947
(c) 916
(d) 940

78. नियोजित विकास मॉडल को भारतवर्ष में कब से लागू किया गया ?
(a) 1 अप्रैल, 1951 से
(b) 15 अगस्त, 1947 से
(c) 26 जनवरी, 1950 से
(d) 1 मई, 1965 से

79. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?
(a) भारत का प्रधान मंत्री
(b) भारत सरकार का वित्त मंत्री
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) भारत का उप-राष्ट्रपति

80. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य, भारतवर्ष में रबर की खेती के लिये प्रसिद्ध है ?
(a) कर्नाटक
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल