121. भारत के गणतंत्र दिवस परेड 2014 में मुख्य अतिथि कौन थे ?
(a) नवाज शरीफ
(b) शिंज़ो एब
(c) हु जिन्तो
(d) शेख हसीना
122. निम्नलिखित में से किसने सीरिया के राष्ट्रपति का चुनाव 2014 में तीसरी बार जीता ?
(a) अब्देल फतेह अल सीसी
(b) बशर-अल असद
(c) नूरी अबु सहमीन
(d) नूरी अल मालिकी
123. केन्द्र की नयी सरकार ने हाल ही में मर्राकेश सन्धि की पुष्टि की है । इस संधि का उद्देश्य है
(a) सामुद्रिक जैव संसाधनों का विकास करना ।
(b) वायु आवागमन सेवाओं का नियमन ।
(c) दृष्टिबाधित एवं मुद्रण अयोग्य लोगों की प्रकाशित रचनाओं तक पहुँच को प्रोत्साहन देना ।
(d) कोशिका जैविकी अध्ययन का प्रोत्साहन ।
124. निम्नलिखित में से किस फिल्म ने कान फिल्म महोत्सव 2014 में पाम ड-ऑर पुरस्कार प्राप्त किया ?
(a) विंटर स्लीप
(b) ग्रेस ऑफ मोनाको
(c) द वन्डर्स
(d) गुड बाई टू लैंग्वेजेज
125. निम्नलिखित में से कौन प्रथम अफ्रीकी संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव रहे हैं ?
(a) बान-की मून
(b) जेवियर पेरेज द क्यूलार
(c) बुतरोस बुतरोस घाली
(d) यू-थांट
126. निम्नलिखित में से मई 2014 में चांदीपुर (ओडिशा) से पृथ्वी से आकाश तक मार करने वाले किस प्रक्षेपास्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ?
(b) आकाश
(c) त्रिशूल
(d) ब्रह्मोस
127. 25 जुलाई 2014 को राष्ट्रपति-भवन में जिस नए संग्रहालय का उद्घघाटन किया गया उसका क्या नाम है ?
(a) ग्लीम्पसेज ऑफ हिस्ट्री
(b) तोशाखाना
(c) द स्टेबल्स
(d) इन्द्रधनुष
128. निम्नलिखित में से किसने जून 2014 में एशियाई बिलियर्ड चैम्पियनशिप जीती ?
(a) आलोक कुमार
(b) बी. भास्कर
(c) ध्रुव स्त्विला
(d) सौरव कोठारी
129. निम्न में से किसने वर्ष 2014 के, विम्बल्डन के अण्डर-19 गोल्ड टूर्नामैन्ट में स्वर्ण पदक जीता ?
(a) उन्मुक्त चन्द
(b) लिएण्डर पेस
(c) लक्ष्य सेन
(d) साइना नेहवाल
130. निम्न में से कौन सा राज्य/कौन से राज्य, प्रस्तावित ‘किसाउ बाँध’ परियोजना से लाभान्वित होंगे ?
(a) हरियाणा
(b) उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) असम
131. वर्तमान में, राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष, निम्न में से कौन है ?
(a) ललिता कुमारमंगलम
(b) गिरिजा व्यास
(c) ममता शर्मा
(d) नजमा हेपतुल्ला
132. उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध नन्दा राजजात 2014 में किस अवधि में सम्पन्न हुई ?
(a) 4 अगस्त से 6 सितम्बर
(b) 16 अगस्त से 16 सितम्बर
(c) 18 अगस्त से 6 सितम्बर
(d) 21 अगस्त से 10 सितम्बर
133. एक ही लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार ‘आठवीं बार’ चुनाव जीतने वाली भारत की महिला सांसद कौन है ?
(a) सुषमा स्वराज
(b) सुमित्रा महाजन
(c) मेनका गांधी
(d) सावित्री जिन्दल
134. ‘आऊट ऑफ़ प्रिंट : न्यूजपेपर्स, जर्नलिज्म, एण्ड द बिजनेस ऑफ न्यूज इन द डिजिटल एज” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ? (a) प्रोफेसर जॉर्ज ब्रॉक
(b) राबिन ज्याफ्रे
(c) निक न्यूमैन
(d) मार्क टूली
135. ‘महाराष्ट्र के बागवानी राजदूत’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अक्षय कुमार को
(b) रणबीर कपूर को
(c) रणवीर सिंह को
(d) अमिताभ बच्चन को
136. अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी (आई.ए.ई.ए.) की जुलाई 2014 की रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से किस देश ने अपने संवर्धित यूरेनियम के भण्डार में प्रभावकारी कमी की है ?
(a) उत्तरी कोरिया
(b) ईरान
(c) इराक
(d) लीबिया
137. संयुक्त राष्ट्रसंघ के एक मंच ‘यू.एन.वूमैन’ ने अपने ही फॉर शी’ अभियान हेतु जुलाई 2014 में किसे अपना ‘सद्भावना राजदूत’ मनोनीत किया?
(a) जे.के. राउलिंग
(b) जूलिया रॉबर्टस
(c) मारिया शारापोवा
(d) एम्मा वाटसन
138. निम्नलिखित में से किसने दक्षिण कोरिया में आयोजित 17वें एशियन खेल में भारत के लिए पहला पदक प्राप्त किया ?
(a) श्वेता चौधरी
(b) पी. कश्यप
(c) संजीता चानू
(d) दीपिका कुमारी
139. छठे ब्रिक्स शीर्ष सम्मेलन के फ़ोर्तालेजा घोषणा (ब्राजील 2014) के अनुसार मूलभूत संरचना भेद तथा सतत् विकास की आवश्यकताओं को सम्बोधित करने हेतु न्यू डेवलपमेण्ट बैंक की स्थापना के लिए संस्थापक सदस्यों में बराबर
(a) 200 अरब अमेरिकी डालर
(b) 150 अरब अमेरिकी डालर
(c) 100 अरब अमेरिकी डालर
(d) 50 अरब अमेरिकी डालर
140. निम्नलिखित से किस संगठन ने मार्च 2014 में भारत को आधिकारिक रूप से पोलियो मुक्त देश के रूप में घोषित किया है ?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) रेड क्रॉस सोसाइटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Study fry is the best website.
Thanks a lot.
This is very useful site. I like this site