UKPSC PCS J उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा-2019 सीधी भर्ती

UKPSC उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा-2019 सीधी भर्ती

UKPSC PCS J उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा-2019 सीधी भर्ती : Uttarakhand PCS J Exam 2019

UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा विज्ञापन संख्या :-A-03/E-2/cJ(ID)/2018-19 के माध्यम से उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा-2019 के अंतर्गत रिक्त 15 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट पर दिनांक 01 जून, 2019 (शनिवार) से ऑन-लाईन आवेदन पत्र भर सकते है। ऑन-लाईन आवेदन पत्र भरने तथा निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2019 (शुक्रवार) है। 

उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा-2019

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 01 जून, 2019
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि : 21 जून, 2019 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
परीक्षा शुल्क Net BankingDebit Card/Credit Card द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि : 21 जून, 2019 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)

कुल पद : 15

उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा-2019 vacancy details

पद का स्वरूप : राजपत्रित

वेतनमान एवं पेंशन : रू0 27,700-770-33,090-920-40,450-1080-44,770 अंशदायी पेंशन योजना।

अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं : सेवा में सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को –

(क) उत्तराखण्ड में विधि द्वारा स्थापित अथवा इस निमित्त राज्यपाल द्वारा मान्य भारत के किसी विश्वविद्यालय का
विधि स्नातक होना चाहिए।
(ख) देवनागरी लिपि में हिन्दी का सम्यक् ज्ञान होना चाहिये।
(ग) कम्प्यूटर संचालन का आधारभूत ज्ञान होना चाहिये।

आयु : आयु गणना की विनिश्चायक तिथि 01 जनवरी, 2019 है। इस तिथि को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए, अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 01 जनवरी, 1984 या इससे पूर्व तथा 1 जनवरी, 1997 के बाद का नहीं होना चाहिए।

अधिकतम आयु सीमा में छूट: विभिन्न श्रेणियों/उपश्रेणियों हेतु नियमावली एवं समय-समय पर प्रवृत्त शासनादेशानुसार द्वारा प्रदत्त उच्चतम आयु सीमा में छूट अनुमन्य होगी। उच्चतम आयु सीमा में छूट संबंधी शासनादेशों के विस्तृत विवरण हेतु आयोग की वेबसाइट देखें।

आवेदन शुल्क : प्रारम्भिक परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को Net Banking/Debit Card/Credit Card के माध्यम से निम्नानुसार शुल्क जमा करना अनिवार्य है :

  • अनारक्षित – रू0 173.60
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – रू0 173.60
  • उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग – रू0 173.60
  • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति – रू0 83.60

ऑनलाईन एप्लीकेशन फॉर्म भरने हेतु — यहां क्लिक करें
विज्ञप्ति हेतु यहां क्लिक करेंDownload
विज्ञापन हेतु यहां क्लिक करेंDownload
UKPSC की वेबसाइटhttp://www.ukpsc.gov.in

उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या :-A-03/E-2/cJ(ID)/2018-19 पर आधारित हैं। 

Exam Paper — UKPSC Uttarakhand Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 26 May 2019

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.