Uttarakhand PCS Syllabus (Pre) pattern

उत्तराखंड पीसीएस (PCS) पाठ्यक्रम (Syllabus) UKPSC

उत्तराखण्ड राज्य सम्मिलित सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा पाठयक्रम

सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)

द्वितीय प्रश्नपत्र – प्रश्न संख्या 100 (प्रत्येक प्रश्न 1.5 अंक का)

समय अवधि : 02 घण्टे, पूर्णाक : 150 अंक

यूनिट – 1 प्रश्नों की संख्या 80, पूर्णाक : 120 अंक

1. अभिक्षमता परीक्षा – कथन/वचन, सत्य और असत्य कथन (न्यायवाक्य), एमोलोजिन, समरूपता व असमानता, निरूपण, प्रतिबिम्ब / प्रतिरूप

2. सम्प्रेषण व अंतर वैयक्तिक कशलता – शब्द निर्माण, कृष्टबद्धता/गैर-कृष्टबद्धता, संख्यात्मक प्रचालन, समानार्थक, विलोमार्थक

3. तार्किक व विश्लेषणात्मक योग्यता – तर्क: कथन-दलील, कथन-पूर्वानुमान, कथन-कियाविधि, कथन-निष्कर्ष, वाक्य से निष्कर्ष निकालना, विषय-वस्तु का पता लगाना, प्रश्न कथन, वेन-आरेख, अंकगणित संख्या श्रखंला, अंकगणितीय तर्क-वितर्क व आकृतात्मक वर्गीकरण, संबंध अवधारणा।

4. निर्णय लेना और समस्या समाधान – समस्या समाधान, निर्णय लेना, दृश्य स्मृति, विभेद, कृष्टबद्धता व गैर-कृष्टबद्धता, कथन एवं कारण

5. सामान्य मानसिक योग्यता – दिशा बोधक परीक्षा, सामाजिक बौद्धिकता, भावात्मक बौद्धिकता, आलोचनात्मक चिंतन, कृष्टबद्धता/गैर-कृष्टबद्धता, वर्णाक्षर परीक्षण, आंकड़ा पर्याप्तता, अनुपस्थित स्वरूप विवेचन

6. संख्यात्मक अभिज्ञान – संख्या व उनका वर्गीकरण, संख्याओं की विभाज्यता का परीक्षण, विभाज्यता की सामान्य विशेषताएं, मुख्य संख्या का परीक्षण, विभाजन और शेषफल, शेषफल नियम, दो-लाईन संख्या श्रृंखला, प्राकृतिक संख्याओं पर कुछ नियम

7. सखियकीय विश्लेषण – आंकड़ों का चार्ट ग्राफ, तालिका के माध्यम से प्रस्तुतीकरण, आंकड़ों की पर्याप्तता।

यूनिट – 2

प्रश्नों की संख्या : 20,  पूर्णांक : 30 अंक
(यूनिट -2 में बिन्दु -08 में कुल०7 प्रश्न एवं बिन्दु 09 में कुल (2 प्रश्न)

8- अंग्रेजी भाषा में बोधगम्यता कौशल

(A) There shall be a long passage in English for comprehension, followed by fee objective-type questions, with multiple choices, of 1.5 mark each. These questions will test the candidate’s ability to comprehend the ideas contained in the passage as well as his/her knowledge of English language/grammar.

(B) The four questions (1.5 mark each) based on language/grammar may cover the following areas:
(i) Vocabulary
(ii) Antonyms
(iii) Synonyms
(iv) One-Word substitution
(v) Phrases/phrasal verbs
(vi) Transformation of sentences

9- हिन्दी भाषा में बोधगम्यता कौशल

(अ) हिन्दी -भाषा में बोधगम्यता कौशल हेतु दिए गए विस्तृत अपठित गद्यांश या अवतरण से, प्रतिपाद्य (विषय-वस्तु), भाषा और व्याकरण पर आधारित, 06 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न डेढ़ अंक का होगा तथा प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर A, B, C , D होंगे, जिनमें केवल एक उत्तर ही सही होगा।

(ब) 07 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (प्रत्येक डेढ़ अंक) अपठित गद्यांश के कथ्य, शीर्षक , उद्देश्य, भाषा, लोकोक्ति एवं मुहावरा, अलंकार, शब्द- विवेक (तत्सम, तद्भव, देशज एवं विदेशी आदि पर आधारित होने चाहिए।

Source – UKPSC.