21. “स्वतंत्रता समानता और भ्रातृत्व” का नारा विश्व की किस क्रांति से सम्बंधित है
(A) इंग्लेंड की रक्तहीन क्रांति (सन 1688 ई.)
(B) सन 1776 ई. अमरीकन क्रांति
(C) सन 1789 ई. फ़्रांसीसी क्रांति
(D) सन 1917 ई. रुसी क्रांति
22. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?
(A) अन्तरिक्ष में जाने वाला प्रथम भारतीय यात्री – स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा
(B) एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला – बछेंद्री पाल
(C) ओलम्पिक खेलों में भारोत्तोलन में पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला – कर्णम मल्लेश्वरी
(D) भारत की पहली महिला पुलिस महानिदेशक – कंचन चौधरी भट्टाचार्य
23. ‘गोल्डन राड किस देश का राष्ट्रीय चिन्ह है ?
(A) डेनमार्क
(B) जर्मनी
(C) अमरीका
(D) इटली
24. गाँधीजी के अनुसार अहिंसा का अर्थ है :
(A) प्राणीमात्र की हत्या न करना
(B) किसी भी प्राणी को मन, वचन तथा कर्म से कष्ट न पहुँचाना
(C) मनुष्यों की हत्या न करना
(D) हिंसा न करना
25. गाँधीजी की सम्पूर्ण विचारधारा आधारित है :
(A) राजनीति पर
(B) धर्म एवं नैतिकता पर
(C) सत्य एवं अहिंसा पर
(D) पारिवारिक पृष्ठभूमि पर
26. गोविन्द वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी किस जनपद में स्थित है :
(A) उत्तरकाशी
(B) पौड़ी
(C) चमोली
(D) हरिद्वार
27. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) झिलमिल वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी – हरिद्वार
(B) बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी – अल्मोड़ा
(C) आसन वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी – देहरादून
(D) सोना नदी वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी – टेहरी गढ़वाल
28. सेंट्रल एनीमल स्पिटल रिसर्च इन्स्टीट्यूट कहाँ स्थित है ?
(A) असकोट (जनपद-पिथौरागढ़)
(B) मुक्तेश्वर (जनपद-नैनीताल)
(C) ऋषिकेश (जनपद-देहरादून)
(D) रानीपुर (जनपद-हरिद्वार)
29. निम्नलिखित में कौन-सा पर्यटक स्थल सुमेलित नहीं है ?
(A) कैम्पटी फाल – जनपद – टेहरी गढ़वाल
(B) कण्व आश्रम – जनपद-पौड़ी गढ़वाल
(C) चाँदपुर गढ़ – जनपद-उत्तरकाशी
(D) मिलम ग्लेशियर – जनपद-पिथौरागढ़
30. ‘गौरा देवी’ का नाम किस आन्दोलन के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) बीज बचाओ अभियान
(B) प्रेरणा आन्दोलन
(C) चिपको मूवमेन्ट
(D) मैती मूवमेंट
31. ‘वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जिओलॉजी’ कहाँ स्थित है
(A) नैनीताल
(B) पिथौरागढ़
(C) देहरादून
(D) उत्तरकांशी
32. ‘सेन्ट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट’ कहाँ स्थित हैं ?
(A) रूडकी (जनपद – हरिद्वार)
(B) हल्द्वानी (जनपद – नैनीताल)
(C) काशीपुर (जनपद-ऊधमसिंहनगर)
(D) ऋषिकेश (जनपद-देहरादून)
33. ‘उत्तराखण्ड एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन’ किस जनपद में स्थित है ?
(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) अल्मोड़ा
34. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित है?
(A) इण्डियन मिलीटरी एकेडमी – खड़क वासला
(B) लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकैडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन – नैनीताल
(C) नेहरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउन्टेनीयरिंग – चमोली
(D) इन्दिरा गाँधी नेशनल फारेस्ट इंस्टिट्यूट – देहरादून
NOTE – इण्डियन मिलीटरी एकेडमी – देहरादून
लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकैडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन – मसूरी
नेहरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउन्टेनीयरिंग – उत्तरकाशी
35. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) डोलोमाइट – पिथौरागढ़, टेहरी, देहरादून
(B) बेराट्स – पिथौरागढ़
(C) मैग्नेसाइट — बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली
(D) ग्रेफाइट – देहरादून
36. उत्तराखंड का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) उधमसिंह नगर
(C) हरिद्वार
(D) नैनीताल
37. कर्णप्रयाग किन नदियों का संगम स्थल है ?
(A) मंदाकिनी और अलकनंदा
(B) पिंडर नदी और अलकनंदा
(C) भागीरथी और अलकनंदा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
38. माउन्ट एटना ज्वालामुखी किस देश में है ?
(A) जापान
(B) इटली
(C) ब्राजील
(D) तिमोर
39. ‘रानी लक्ष्मीबाई बाँध’ किस नदी पर स्थित है ?
(A) बेतना
(B) गोमती
(C) टोन्स
(D) यमुना
40. ‘सूखी बर्फ’ (Dry-Ice) किसे कहते है ?
(A) द्रवीय नाइट्रोजन
(B) जल-बर्फ
(C) ठोस कार्बन डाईओक्सीइड
(D) फ्रोजन इथेनोल
Sir grup c ke 50 solved paper mil payenge..plz sir send me
Sir 2017 mein Uttarakhand ke jitne v pepar hue group c ke plz unko dal dijiye
Sir 2011 se ab tak ke jitne bhi पुलिस कांस्टेबल ppr हुए क्या मिल सके है
Sir jan.. Se ab tak 2017 ke solved pepar mail kar do plz
Thank you for this paper
Thank you sir
Nice sir
Lecturer all previous year solved paper
nic sir aj tak jitne model peapar h please send sir pdf
Previous year kai aur qustion paper bheji sir
Know give me pdf gor uk police examination paper
sir reasoning k question upload kr do uttarakhand SI K LIYE.
Thanks sir
sir uttarakhand k abhi tk jitne police k paper hue h mail kr dijiye please solve k sath
Sir police k saare solved pepar de do plzz