उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल – 2009 हल प्रश्नपत्र

41. ‘भारतीय संविधान’ के किस अनुच्छेद में व्यक्ति को स्वयं के धर्म का प्रचार करने की अनुमति प्रदान है ?

(A) अनुच्छेद 14 (A)
(B)
अनुच्छेद 370
(C)
अनुच्छेद 25 (1)
(D) 
अनुच्छेद 16 (1)

42. सत्य शोधक समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(A) कामराज नादर
(B) ज्योतिबा फुले 
(C) गाँधीजी
(D) भीमराव अम्बेडकर

43. किस भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी को महामना के नाम से पुकारा जाता था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) गोपाल हरी देशमुख
(D) मदन मोहन मालवीय

44. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है ?
(A)
25 जनवरी
(B) 14 अगस्त
(C) 2 अक्टूबर
(D) 13 नवम्बर

45. महात्मा बुद्ध की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी ?
(A) लुंबिनी
(B) कुशीनगर
(C) बोधगया
(D) सारनाथ

46. मानव शरीर में मौजूद ‘रक्त’ का कुल आयतन कितना होता है ?
(A) 6 से 7 लीटर
(B) 12 से 13 लीटर
(C) 3 से 4 लीटर
(D) 15 से 16 लीटर

47. ‘हिमालयन फारेस्ट रिसर्च इन्स्टीट्यूट’ कहाँ स्थित है ?
(A) 
अल्मोड़ा
(B) शिमला
(C) देहरादून
(D) दार्जिलिंग

48. ‘भारतीय शल्य-क्रिया’ का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) चरक
(B) सुश्रुत
(C) कौटिल्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं 

49. ‘बीरबल साहनी इन्स्टीट्यूट ऑफ पेलियोबॉटनी’ कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) लखनऊ 
(C) चण्डीगढ़
(D) उत्तरकाशी

50. विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत ‘मौन-पालन’ (Bee-Keeping) का अध्यन किया जाता है ?
(A) ऐपीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) सिल्वीकल्चर
(D) सीरोलाँजी

51. ‘केन्द्रीय घरेलू शोध संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) शिमला
(B) पंतनगर
(C) लखनऊ
(D) कानपूर

52. वर्ष 1981 में किस देश में ‘AIDS’ बीमारी की पहचान की गई ?
(A)
फ़्रांस
(B) जर्मनी
(C) जपान
(D) सयुक्त राज्य अमेरिका (USA)

53. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?
(A) 
सम्राट अशोक के पिता का नाम बिम्बिसार था।
(B) सम्राट अशोक मौर्य वंश का राजा था।
(C) सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया था।
(D) कलिंग युद्ध के पश्चात् अशोक ने बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था।

54. ‘निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?
(A) सन्त रविदास (रैदास) के शिष्य थे।
(B) कबीरदास हिदू-मुस्लिम एकता के पक्के हिमायती थे।
(C) भक्ति आन्दोलन के महान संत चैतन्य भगवान कृष्ण के भक्त थे।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं 

55. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) महाराज शिवाजी के पिती का नाम शाहजी भोसले था।
(B) शिवाजी ने एक स्वतंत्र  हिन्दू राज्य की स्थापना करने को अपने जीवन का-लक्ष्य
बनाया ।
(C) पुरन्दर नामक स्थान पर शिवाजी ने सर्नु 1665 में जयसिंह से संधि कर ली थी ।
(D) उपरोक्त सभी  

56. उम्र बढ़ने (Ageing) के अध्ययन को विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
(A) क्रोनोलोजी
(B)
ओडोन्टोलाँजी 
(C)
जीरण्टोलाँजी
(D)
उपरोक्त में कोई नहीं 

57. ऑक्सीजन की कमी होने पर शरीर के किस अंग परं सबसे ज़्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है ?
(A) पेशियाँ (Muscles)
(B) मस्तिष्क (Brain)
(C) यकृत (Liver)
(D) फेफड़े (Lungs)

58. ‘विश्व एड्स दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A)
29 दिसम्बर
(B)
7 अप्रैल
(C)
7 नवंबर
(D)
1 दिसम्बर

59. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
(A) श्वेत क्रांति – अंडा उत्पादन
(B)
नील क्रांति – मत्स्य उत्पाद
(C)
पीली क्रांति – तेल उत्पाद
(D)
हरित क्रांति – अन्न उत्पाद
NOTE – श्वेत क्रांति – दुग्ध उत्पाद 

60. बच्चों में ‘रिकेट्स’ बीमारी किस विटामिन की कमी से हो जाती है ?
(A) विटामिन – D
(B)
विटामिन – C
(C)
विटामिन – K
(D) विटामिन – A

15 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.