उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल – 2009 हल प्रश्नपत्र

61. मानव शरीर का औसत तापमान है :
(A) 40.5oC
(B)
36.9oC
(C) 98.4oC
(D)
उपरोक्त में कोई नहीं 

62. पीतल का मिश्रण है :
(A) तांबे और टिन का 
(B)
तांबे और एल्युमिनियम 
(C)
जस्ते और लोहे का 
(D)
तांबे और जस्ते का 

63. ‘भारतीय दंड संहिता’ के निर्माता कौन ?
(A) सर जेम्स स्टीफन
(B)
लार्ड मेकाले
(C) भीमराव अम्बेडकर
(D) इनमे से कोई नहीं

64. किस भारतीय राज्य में कोई भी अनुसूचित जनजाति समुदाय नहीं हैं?
(A) सिक्किम
(B) गुजरात
(C) हरियाणा
(D) तमिलनाडु

65. नवजातॆ शिशु की नाड़ी की गति प्रति मिनट होती है :
(A) 150 बार 
(B) 117 बार
(C) 70 से 72 बार
(D) 123 बार 

66. सामान्य वायुमण्डल में कितने प्रतिशत कार्बन डाईआक्साइड होती है?
(A) 0.003%
(B) 0.03%
(C) 0.05%
(D) 0.3%

67. ‘कर्नल गद्दाफी’, जिन्हें एक तानाशाह शासक के रूप में जाना गया, किस देश से सम्बन्धित हैं ?
(A) ईरान
(B) ईराक
(C) सीरिया
(D) लीबिया

68. प्रसिद्ध गद्य लेखक श्रीलाल शुक्ल की किस रचना को वर्ष 2011 में 45वाँ ज्ञानपीठ पुरुस्कार प्रदान किया गया ?

(A) पहला पड़ाव 
(B)
मकान 
(C)
राग-दरबारी 
(D)
विस्त्रामपुर का संत

69. प्रसिद्ध पुस्तक ‘चित्रलेखा’ के लेखक कौन है ?
(A)
भगवती चरण वर्मा
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) वृन्दावन लाल वर्मा
(D) आचार्य चतुरसेन

70. निम्नलिखित विकल्पों में से असंगत शब्द का चयन कीजिये :
(A)
कागज़
(B) काँपी
(C) रजिस्टर
(D) डायरी

71. उत्तराखंड राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त का क्या नाम है?
(A)
श्री आर. एस. टोलिया
(B)
श्री सुभाष कुमार
(C) 
इंद्र कुमार पाण्डे
(D) श्री नृप सिंह नपलच्याल

72. उत्तराखण्ड राज्य का गठन कब हुआ ?
(A) 1 जनवरी, 2000
(B) 9 नवंबर 2001
(C) 15 नवंबर, 2001
(D) उपरोक्त में कोई नहीं 

73. ‘वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली’ का सम्बन्ध किससे है?
(A) काकोरी-काण्ड
(B) मेरठ सैन्य विद्रोह
(C) चौरी – चौरा काण्ड
(D) पेशावर सैन्य काण्ड 

74. ‘नेहरु पर्वतारोहण संस्थान’ किस जनपद में स्थित है?
(A) अल्मोड़ा
(B) पिथौरागढ़
(C) चमोली
(D) उत्तरकाशी

75. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द जातिवाचक संज्ञा है ?
(A)
घोडा 
(B)
गंगा 
(C)
लड़कपन
(D)
सभा

76. ‘सेब पेड़ से गिरा’ वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?
(A) अभिकरण
(B) कर्म
(C) आपदा
(D) करण

77. ‘आँसू’ का बहुवचन क्या होगा ?
(A) आँसू
(B) आँसु
(C) आँसुओं
(D) आँसुएॅ

78. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप है :
(A) कवियानी
(B) कवयित्री
(C) कवियत्री
(D) कवयात्री

79. द्रव्यवाचक संज्ञा ‘शराब’ से जातिवाचक संज्ञा क्या बनेगी ?
(A) शराबखाना
(B) शराबी
(C) शरबत
(D) मैखाना

80. ‘सरिता दौड़ रही है ‘ – इस वाक्य में किस प्रकार की क्रिया है ?
(A) 
सकर्मक
(B) प्रेरणार्थक
(C) अकर्मक
(D) यौगिक