उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल – 2009 हल प्रश्नपत्र

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल (Uttarakhand police constable) हिंदी साल्व्ड एग्जाम पेपर 2009. उत्तराखण्ड राज्य में वर्ष 2009 में पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए हुए हिंदी एग्जाम पेपर को सभी सही उत्तरों के साथ यहाँ पर दिया गया है। इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 100 है।

Note – सही जवाब नारंगी रंग से दर्शाये गए हैं।

Uttarakhand Police Constable Hindi Solved Exam Paper – 2009

1.वह चाँद जैसा मुखड़ा अब नहीं दिखता। – इस वाक्य में चाँद जैसा मुखड़ा क्या है?
(A) संज्ञा पदबन्ध
(B) विशेष पदबन्ध
(C) क्रिया-विशेषण पदबन्ध
(D) सर्वनाम पेंदबन्ध

2. ‘हमारा शिक्षक प्रश्न पूछते हैं – इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या है ?
(A) हमारे शिक्षक प्रश्न पूछते हैं।
(B) हमारा शिक्षक प्रश्न पूछता हैं।
(C) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
(D) हमारे शिक्षक प्रश्न करता है।

3. ‘शायद वह अवश्य जाएगा।’ वाक्य का शुद्ध रूप है ?
(A) वह अवश्य जाएगा।
(B) वह शायद अवश्य जाएगा।
(C) वह अवश्य शायद जाएगा।
(D) वह शायद जाएगा अवश्य।

4. इस कथा की क्या रहस्य है ? – इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या है ?
(A) इस कथा के क्या रहस्य हैं ?
(B) इस कथा का क्या रहस्य है ?
(C) इसकी कथा रहस्य क्या है ?
(D) इस कथा में रहस्य क्या है ?

5. भारत का राष्ट्रिय वृक्ष क्या है ?
(A) अशोक
(B) नीम
(C) आम
(D) वट

6. ‘शक-सम्वत्’ को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में भारत सरकार ने कब लागू किया था ?
(A) 21 मार्च, 1950
(B) 21 मार्च, 1955
(C) 22 मार्च, 1956
(D) 22 मार्च, 1957

7. भारत के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में कौन-सा कथच सही नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में 24 तीलियाँ हैं।
(B) राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई-लम्बाई का अनुपात 2:3 है।
(C) भारत की संविधान सभा ने देश का राष्ट्रीय ध्वज 22 जुलाई, 1947 को अपनाया
(D) राष्ट्रीय ध्वज की सफ़ेद पिट्ट के बीच में गहरे रंग का ‘चक्र’ बोधगया के अशोक स्तंभ के शीर्ष के चक्र की ठीक अनुकृति है।

8. ‘इण्डियन स्टैण्डर्ड टाइम’ ग्रीनविच मीन टाइम’ से कितना आगे रहता है
(A) 3(1/2) घण्टे
(B) 4(1/2) घण्टे
(C) 5(1/2) घण्टे
(D) 6(1/2) घण्टे

9. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) मंगल ग्रह को ‘भोर का तारा भी कहा जाता है।
(B) शुक्र ग्रह को लाल ग्रह के रूप में भी जाना जाता है।
(C) बुध सौरमण्डल का सबसे चमकीला ग्रह है।
(D) युरेनस को ‘लेटा हुआ ग्रह’ कहा जाता है।

10. ‘इको मार्क’, किसी उत्पाद पर दिये गये इस प्रमाणन का चिन्ह होता है कि यह उत्पाद –
(A) किफायती कीमत वाला है।
(B) पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है।
(C) नष्ट होने वाला नहीं है ।
(D) अच्छी किस का है ।

11. कर-भार का तात्पर्य है
(A) कर अंततः कौन वहन करता है।
(B) करारोपण के सिद्धांत
(C) प्रत्यक्ष व परोक्ष कर
(D) कर निरन्तर आरोपित है या समयान्तराल के बाद

12. रेलवे को निम्नलिखित में से किससे अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है।
(A) यात्रियों के किराये
(B) माल की दुलाई
(C) पथ कर
(D) यात्री कर

13. सुपर 301’ क्या है ?
(A) यह भारत द्वारा विकसित एक सुपर कम्प्यूटर का ब्राण्ड नाम है।
(B) चावल की नई विकसित वैराइटी
(C) यह अमरीकी व्यापार कानून की वह धारा है जो उन्हें अपने आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की शक्ति देती है।
(D) यह एड्स से निपटने के लिये खोजी गई नई औषधि का नाम है।

14. भगत सिंह किस राजनीतिक दल के सदस्य थे ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) हिन्दुस्तान समाजवादी रिपब्लिकन पार्टी
(C) कांग्रेस समाजवादी दल
(D) भारतीय साम्यवादी दल

15. “1857 ई. का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम” पुस्तक के लेखक कौन थे :
(A) विनायक सावरकर
(B) गणेश सावरकर
(C) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(D) अरविन्द घोष

16. “डाण्डी यात्रा” का सम्बन्ध जिससे है, वह है :
(A) निर्वाचन का बहिष्कार
(B) नमक के कानून को तोड़ना
(C) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(D) छुआछूत को दूर करना

17. ‘चौरी-चौरा’ की घटना का सम्बन्ध किससे है ?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) भारत छोडो आन्दोलन
(D) क्रान्तिकारी आन्दोलन

18. बुद्धि-लब्धि (I.Q.) को निम्न में से किस सूत्र द्वारा प्रकट किया जाता है ?
(A) बुद्धि-लब्धि = (मानसिक आयु × वास्तविक आयु)/100
(B) बुद्धि-लिब्ध = (मानसिक आयु/वास्तविक आयु) x 100
(C) बुद्धि-लिब्ध = (वास्तविक आयु/मानसिक आयु) x 100
(D) बुद्धि-लिब्ध = (वास्तविक आयु/मानसिक आयु)

19. निम्नलिखित में कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय गान को 24 जनवरी, 1950 को राष्ट्रिय-गान के रूप में स्विकार किया गया
(B) भारत का राष्ट्रिय गीत बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा रचित है
(C) राष्ट्रिय-गान के सम्पूर्ण पाठ में लगभग 52 सेकेण्ड लगते है
(D) प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनन्द मठ’ के रचयिता रवीन्द्रनाथ टेगौर है

20. भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ. राधाकृष्ण
(B) डॉ. जाकिर हुसेन
(C) डॉ. वी. वी. गिरी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
NOTE :- भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे।

15 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.