Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 18 December 2022 (Official Answer Key)

Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 18 December 2022 (Official Answer Key) : UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper 18 December 2022 Official Answer Key.  Uttarakhand Police Constable (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी, उत्तराखण्ड आरक्षी P.A.C./I.R.B. और फायरमैन (अग्निशामक)) exam paper held on 18/12/2022 in Uttarakhand state held by UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission) with Answer Key available. Official provisional answer key issued by UKPSC on 26 December 2022 – Download PDF Answer key.

Exam Name : Uttarakhand Police Constable exam paper 2023
Exam Post : Police Constable (पुलिस आरक्षी, आरक्षी P.A.C./I.R.B. और फायरमैन (अग्निशामक))
Exam Organiser : UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date :   18/12/2022
Exam Time : 11 Am to 1 PM

Uttarakhand Police Constable exam paper – 18 December 2022 (Official Answer Key)

भाग 1 – सामान्य हिंदी

1. जब लिखने से कोई अंश छूट जाता है, तो उसे प्रदर्शित करने के लिए कौन सा चिह्न प्रयुक्त होता है ?

(a) प्रश्नवाचक
(b) अल्पविराम
(c) निर्देशक
(d) हंस पद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

2. भाषा की सबसे छोटी ध्वनि इकाई, जिसके खण्ड न किए जा सकें, कहलाती है :
(a) शब्द
(b) पद
(c) वर्ण
(d) वाक्य

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

3. ‘अन्तिम’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) इक
(b) इम
(c) इमा
(d) ईन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

4. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है:
(a) नीम
(b) अरावली
(c) जामुन
(d) चम्बल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

5. ‘रेलगाड़ी’ किन भिन्न-भिन्न भाषाओं के शब्दों के जोड़ से बना है ?

(a) हिन्दी + अरबी
(b) अंग्रेजी + हिन्दी
(c) फारसी + संस्कृत
(d) हिन्दी + उर्दू

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

6. निम्नलिखित में ‘अग्नि’ का पर्यायवाची नहीं है :
(a) आग
(b) अनल
(c) अनिल
(d) वैश्वानर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

7. ‘सदानन्द’ में सन्धि है:
(a) व्यंजन संधि
(b) स्वर संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

8. ‘आपकी यात्रा मंगलमय हो।’ किस प्रकार का वाक्य है ?
(a) संदेहवाचक
(b) संकेतवाचक
(c) विस्मयवाचक
(d) इच्छावाचक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

9. ‘आकाश के तारे तोड़ लाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) बहुत बड़ा या असंभव कार्य करना ।
(c) अपना काम निकाल लेना ।
(b) भरसक प्रयत्न करना ।
(d) चुनौती स्वीकार करना ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

10. ‘टिप्पण’ की भाषा होना चाहिए:
(a) भावप्रधान
(b) कल्पना प्रधान
(c) वस्तु प्रधान
(d) काव्यात्मक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

11. “शब्दावली” का अर्थ है:
(a) भाषा का केन्द्रीय अंश
(c) शब्दों के विभिन्न स्रोत
(b) अन्य भाषाएँ मिलकर
(d) शब्दों का समूह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ‘चाणक्य’ नाम है।
(a) कम्प्यूटर के एक प्रकार का ।
(b) कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का ।
(c) कम्प्यूटर के एक फॉण्ट का ।
(d) कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम का।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. कबीर निम्नलिखित शाखा के प्रतिनिधि कवि हैं।
(a) प्रेमाश्रयी
(b) ज्ञानाश्रयी
(c) रामाश्रयी
(d) कृष्णाश्रयी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

14. ‘श्रीकृष्ण गीतावली’ के रचयिता है:
(a) सूरदास
(b) रैदास
(c) तुलसीदास
(d) रसखान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. ‘कर्मभूमि’ के लेखक का नाम है।
(2) सत्यजित राय
(b) शेखर जोशी
(c) कृश्न चन्दर
(d) प्रेमचन्द

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. ‘हिम किरीटिनी’ के रचयिता का नाम है :
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) दुष्यन्त कुमार
(d) भवानीप्रसाद मिश्र

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

17. महादेवी वर्मा के रेखाचित्र ‘भक्तिन’ के प्रमुख पात्र ‘भक्तिन’ का वास्तविक नाम है :
(a) निर्मला
(b) मालती
(c) लछमिन
(d) धनिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

18. भारतीय आर्यभाषा के विकासक्रम में ‘पालि’ व ‘प्राकृत’ के उपरान्त तीसरी भाषा है:
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) अपभ्रंश
(d) मराठी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. ‘कुमाऊँनी’ बोली का प्रमुख क्षेत्र है :
(a) पौड़ी और गढ़वाल
(b) नैनीताल और अल्मोड़ा
(c) नेपाल तथा काठमाण्डू
(d) मसूरी और शिमला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

20. ‘देवनागरी’ लिपि का जन्म हुआ है :
(a) खरोष्ठी से
(b) रोमन से
(c) ब्राह्मी से
(d) फारसी से

Show Answer

Answer – C

Hide Answer