Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 18 December 2022 (Official Answer Key) : UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper 18 December 2022 Official Answer Key. Uttarakhand Police Constable (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी, उत्तराखण्ड आरक्षी P.A.C./I.R.B. और फायरमैन (अग्निशामक)) exam paper held on 18/12/2022 in Uttarakhand state held by UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission) with Answer Key available. Official provisional answer key issued by UKPSC on 26 December 2022 – Download PDF Answer key.
Exam Name : Uttarakhand Police Constable exam paper 2023
Exam Post : Police Constable (पुलिस आरक्षी, आरक्षी P.A.C./I.R.B. और फायरमैन (अग्निशामक))
Exam Organiser : UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date : 18/12/2022
Exam Time : 11 Am to 1 PM
Uttarakhand Police Constable exam paper – 18 December 2022 (Official Answer Key)
भाग 1 – सामान्य हिंदी
1. जब लिखने से कोई अंश छूट जाता है, तो उसे प्रदर्शित करने के लिए कौन सा चिह्न प्रयुक्त होता है ?
(a) प्रश्नवाचक
(b) अल्पविराम
(c) निर्देशक
(d) हंस पद
Show Answer
Hide Answer
2. भाषा की सबसे छोटी ध्वनि इकाई, जिसके खण्ड न किए जा सकें, कहलाती है :
(a) शब्द
(b) पद
(c) वर्ण
(d) वाक्य
Show Answer
Hide Answer
3. ‘अन्तिम’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) इक
(b) इम
(c) इमा
(d) ईन
Show Answer
Hide Answer
4. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है:
(a) नीम
(b) अरावली
(c) जामुन
(d) चम्बल
Show Answer
Hide Answer
5. ‘रेलगाड़ी’ किन भिन्न-भिन्न भाषाओं के शब्दों के जोड़ से बना है ?
(a) हिन्दी + अरबी
(b) अंग्रेजी + हिन्दी
(c) फारसी + संस्कृत
(d) हिन्दी + उर्दू
Show Answer
Hide Answer
6. निम्नलिखित में ‘अग्नि’ का पर्यायवाची नहीं है :
(a) आग
(b) अनल
(c) अनिल
(d) वैश्वानर
Show Answer
Hide Answer
7. ‘सदानन्द’ में सन्धि है:
(a) व्यंजन संधि
(b) स्वर संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि
Show Answer
Hide Answer
8. ‘आपकी यात्रा मंगलमय हो।’ किस प्रकार का वाक्य है ?
(a) संदेहवाचक
(b) संकेतवाचक
(c) विस्मयवाचक
(d) इच्छावाचक
Show Answer
Hide Answer
9. ‘आकाश के तारे तोड़ लाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) बहुत बड़ा या असंभव कार्य करना ।
(c) अपना काम निकाल लेना ।
(b) भरसक प्रयत्न करना ।
(d) चुनौती स्वीकार करना ।
Show Answer
Hide Answer
10. ‘टिप्पण’ की भाषा होना चाहिए:
(a) भावप्रधान
(b) कल्पना प्रधान
(c) वस्तु प्रधान
(d) काव्यात्मक
Show Answer
Hide Answer
11. “शब्दावली” का अर्थ है:
(a) भाषा का केन्द्रीय अंश
(c) शब्दों के विभिन्न स्रोत
(b) अन्य भाषाएँ मिलकर
(d) शब्दों का समूह
Show Answer
Hide Answer
12. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ‘चाणक्य’ नाम है।
(a) कम्प्यूटर के एक प्रकार का ।
(b) कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का ।
(c) कम्प्यूटर के एक फॉण्ट का ।
(d) कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम का।
Show Answer
Hide Answer
13. कबीर निम्नलिखित शाखा के प्रतिनिधि कवि हैं।
(a) प्रेमाश्रयी
(b) ज्ञानाश्रयी
(c) रामाश्रयी
(d) कृष्णाश्रयी
Show Answer
Hide Answer
14. ‘श्रीकृष्ण गीतावली’ के रचयिता है:
(a) सूरदास
(b) रैदास
(c) तुलसीदास
(d) रसखान
Show Answer
Hide Answer
15. ‘कर्मभूमि’ के लेखक का नाम है।
(2) सत्यजित राय
(b) शेखर जोशी
(c) कृश्न चन्दर
(d) प्रेमचन्द
Show Answer
Hide Answer
16. ‘हिम किरीटिनी’ के रचयिता का नाम है :
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) दुष्यन्त कुमार
(d) भवानीप्रसाद मिश्र
Show Answer
Hide Answer
17. महादेवी वर्मा के रेखाचित्र ‘भक्तिन’ के प्रमुख पात्र ‘भक्तिन’ का वास्तविक नाम है :
(a) निर्मला
(b) मालती
(c) लछमिन
(d) धनिया
Show Answer
Hide Answer
18. भारतीय आर्यभाषा के विकासक्रम में ‘पालि’ व ‘प्राकृत’ के उपरान्त तीसरी भाषा है:
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) अपभ्रंश
(d) मराठी
Show Answer
Hide Answer
19. ‘कुमाऊँनी’ बोली का प्रमुख क्षेत्र है :
(a) पौड़ी और गढ़वाल
(b) नैनीताल और अल्मोड़ा
(c) नेपाल तथा काठमाण्डू
(d) मसूरी और शिमला
Show Answer
Hide Answer
20. ‘देवनागरी’ लिपि का जन्म हुआ है :
(a) खरोष्ठी से
(b) रोमन से
(c) ब्राह्मी से
(d) फारसी से
Show Answer
Hide Answer