उत्तराखंड पुलिस जूनियर साईबर फॉरेन्सिक सलाहकार की भर्ती

उत्तराखंड पुलिस जूनियर साईबर फॉरेन्सिक सलाहकार की भर्ती

जूनियर साईबर फॉरेन्सिक सलाहकार की नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति : 

पुलिस उप महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 के अधीन एक जूनियर फॉरेन्सिक प्रयोगशाला/ प्रशिक्षण संस्थान हेतु एक वर्ष की अवधि के लिये एक अनुभवी जूनियर साईबर फॉरेन्सिक सलाहकार की आवश्यकता है, जिसकी अवधि अग्रिम दो वर्ष तक बढ़ायी जा सकती है। साईबर फॉरेन्सिक सलाहकार के लिए निम्न अर्हताएँ होना आवश्यक है:

1. सूचना प्रोद्यौगिकी/कम्प्यूटर साइंस में साईबर सिक्योरिटी एवं साईबर फॉरेन्सिक में B.E/B.tech की डिग्री या MCA डिग्री के साथ साईबर फॉरेन्सिक/साईबर सिक्योरीटी में डिप्लोमा / डिग्री होनी आवश्यक है।

2. ऐथिकल हैंकिग, नेटवर्क सिक्योरिटी या सिक्योरिटी ऑडिट में सर्टीफाइड कोर्स किया हो।

3. साईबर फॉरेन्सिक/साईबर सिक्योरीटी के क्षेत्र में प्रोफेशनल के रूप में कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है।

4. साईबर सम्बन्धित किसी समस्या को हल करने में सक्षम होना चाहिए।

इच्छुक अभ्यर्थी दिनॉक 28-2-2019 से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कार्यालय एस0टी0एफ0 गांधी रोड, निकट साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून-248001 के पते पर अपना आवेदन प्रेषित कर सकते है।

नोट:

इस सम्बन्ध में शर्ते निर्धारित प्रारूप में साईबर क्राईम पुलिस थाने के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है एवं उत्तराखण्ड पुलिस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं उक्त के अतिरिक्त फोन नम्बर 0135-2655900 पर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक विज्ञप्ति — डाउनलोड करें। 
विभाग की वेबसाइट — https://uttarakhandpolice.uk.gov.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.