उत्तराखंड के प्रशासनिक सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखंड के प्रशासनिक सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखंड के प्रशासनिक सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Uttarakhand Administrative Related Important Question Answer) : उत्तराखंड के प्रशासन से जुड़े हुए महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर यहाँ बताये गए हैं जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे।  

उत्तराखंड के प्रशासनिक सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न  (Uttarakhand Administrative Related Important Question Answer)

  • उत्तराखंड राज्य का विधेयक लोक सभा में कब पारित हुआ 1 अगस्त , 2000
  • उत्तराखंड राज्य का विधेयक राज्यसभा में कब पारित हुआ 10 अगस्त, 2000
  • उत्तराखंड राज्य का विधेयक राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत 28 अगस्त, 2000
  • किस राष्ट्रपति द्वारा उत्तराखंड राज्य का विधेयक स्वीकृत किया गया के.आर.नारायण
  • उत्तराखंड राज्य का गठन कब हुआ 9 नवम्बर, 2000
  • भारतीय गणतन्त्र का उत्तराखंड कौनसा राज्य है 27 वाँ
  • हिमालय राज्यों के उत्तराखंड का कौन सा क्रम है 11 वाँ
  • उत्तरांचल से राज्य का नाम बदलकर उत्तराखंड कब किया गया – 1 जनवरी 2007 से
  • उत्तराखंड की राजधानी क्या है देहरादून
  • उत्तराखंड राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी क्या है गैरसैंण
  • उत्तराखंड की राजकीय भाषा क्या है हिंदी
  • उत्तराखंड की द्वितीय राजकीय भाषा क्या है संस्कृत
  • उत्तराखंड का राजकीय पशु क्या है कस्तूरी मृग (हिमालयन मस्क डियर)
  • उत्तराखंड का राजकीय पक्षी क्या है मोनाल (हिमालय का मयूर)
  • उत्तराखंड का राजकीय पुष्प क्या है ब्रह्म कमल (कौलपद्म)
  • उत्तराखंड का राजकीय वृक्ष क्या है बुरांस
  • उत्तराखंड का विधानमंडल कैसा है एकसदनात्मक
  • उत्तराखंड का प्रथम विधानसभा भवन कहाँ है देहरादून में
  • उत्तराखंड का द्वितीय विधानसभा भवन कहाँ है गैरसैण में
  • उत्तराखंड राज्य गठन से पूर्व इस क्षेत्र में कुल विधानसभा सीटें कितनी थी 22
  • उत्तराखंड में वर्तमान में विधानसभा की कुल सीटें कितनी है 71 (70 निर्वाचित + 1 मनोनीत)
  • उत्तराखंड विधानसभा में कुल सुरक्षित सीटें कितनी है 15 (13 SC + 2 ST)
  • उत्तराखंड में SC के लिए सुरक्षित सीटें कितनी है 13 (3 हरिद्वार में तथा 1-1 देहरादून, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वरपिथोरागढ़)
  • उत्तराखंड में ST के लिए सुरक्षित सीटें कितनी है 2 (देहरादून के चकराता व उधमसिंह नगर के नानकमत्ता से )
  • उत्तराखंड में सर्वाधिक विधानसभा सीटें किस जनपद से है हरिद्वार से (11)
  • उत्तराखंड में सबसे कम विधानसभा सीटें किस जनपद से है बागेश्वर,रुद्रप्रयाग व चम्पावत से (2)
  • उत्तराखंड में लोकसभा के कुल कितने सीटें है 5 (टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल व हरिद्वार)
  • उत्तराखंड में लोकसभा की कितनी सुरक्षित सीटें 1 अल्मोड़ा से (ST के लिए )
  • उत्तराखंड में राज्यसभा की कुल सीटें कितनी है 3
  • उत्तराखंड का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है नैनीताल में
  • उत्तराखंड में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई 9 नवंबर, 2000 को (देश का 20 वां)
  • उत्तराखंड में सम्भाग (मंडलों) की कुल संख्या कितनी है 2 (कुमाऊ व गढ़वाल)
  • कुमाऊँ मंडल में जिलो की कुल संख्या – 6
  • गढ़वाल मंडल में ज़िलों की कुल संख्या – 7
  • उत्तराखंड में कुल तहसीलों (उप जिलों) की संख्या कितनी है – 110
  • उत्तराखंड में उप तहसीलों की कुल संख्या कितनी है 18
  • उत्तराखंड में सर्वाधिक तहसीलों वाले जिले कौनसे है अल्मोड़ा व पौड़ी (9–9)
  • उत्तराखंड में सबसे कम तहसीलों वाले जिले कौनसे है हरिद्वार व रुद्रप्रयाग (3–3)
  • उत्तराखंड में कुल विकासखंडों (ब्लाक) की संख्या कितनी है 95
  • उत्तराखंड में विकास प्राधिकरण की कुल संख्या कितनी है 5
  • उत्तराखंड में सर्वाधिक विकासखंडों वाला जिला कौनसा है पौड़ी (15 ब्लाक)
  • उत्तराखंड में सबसे कम विकासखंडों वाले जिले रुद्रप्रयाग व बागेश्वर (3–3)
  • उत्तराखंड में सर्वाधिक नगर वाले जिले देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर
  • उत्तराखंड में सबसे कम नगर वाले जिले बागेश्वर (1 नगर)
  • उत्तराखंड में कुल निर्वाचित नगर निकाय कितने है – 60
  • उत्तराखंड में कुल नगर निगमों (2 लाख से अधिक जनसंख्या) की संख्या 6
  • उत्तराखंड में नगरपालिका परिषदें (50 हजार से 2 लाख की जनसंख्या) की संख्या 39
  • उत्तराखंड में निर्वाचित नगर पंचायतों की संख्या  47
  • उत्तराखंड में कुल न्याय पंचायतों की संख्या 670
  • उत्तराखंड में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 7950 (अल्मोडा-1162, बागेश्वर-416, चमोली-615, चम्पावत-313, देहरादून-460, हरिद्वार-308, नैनीताल-511, पिथौरागढ़-685, रूद्रप्रयाग-339, पौडी, गढ़वाल-1212, टेहरी, गढ़वाल-1038, उधम, सिंह, नगर-391, उत्तरकाशी-500)
  • उत्तराखंड में सर्वाधिक ग्राम पंचायतों वाला जिला कौनसा है पौड़ी गढ़वाल (1,165)
  • उत्तराखंड में सबसे कम ग्राम पंचायतों वाला जिला कौनसा है चम्पावत (283)
  • उत्तराखंड में कुल क्षेत्र पंचायतों की संख्या 95 (प्रत्येक ब्लाक में)
  • उत्तराखंड में कुल जिला पंचायतों की संख्या 13 (प्रत्येक जिले में)
  • उत्तराखंड में कुल ग्राम की संख्या – 16674
  • उत्तराखंड में पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2008 के अनुसार पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण कितना है 50%
  • उत्तराखंड में राज्य सेवा में राज्य के ST हेतु आरक्षण कितना है 4%
  • उत्तराखंड में राज्य सेवा में राज्य के ST हेतु आरक्षण कितना है 19%
  • उत्तराखंड में राज्य सेवा में राज्य के ST हेतु आरक्षण कितना है 14%
  • उत्तराखंड में राज्य सेवा में राज्य के भूतपूर्व सैनिकों हेतु आरक्षण कितना है 5%
  • उत्तराखंड में राज्य सेवा में राज्य के खिलाडियों हेतु आरक्षण कितना है 4%
  • उत्तराखंड में राज्य सेवा में राज्य के विकलागों हेतु आरक्षण कितना है 3%
  • उत्तराखंड में राज्य सेवा में राज्य की महिलाओं हेतु आरक्षण कितना है 30%
  • उत्तराखंड राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे सुरजीत सिंह बरनाला
  • उत्तराखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे नित्यानंद स्वामी