राज्य से संबंधित विविध जानकारी
61. उत्तराखण्ड में शीत ऋतु में वर्षा का कारण है
(A) मानसून
(B) लौटता हुआ मानसून
(C) उत्तर पश्चिमी चक्रवात
(D) उत्तर पूर्वी चक्रवात
Show Answer
Hide Answer
62. ‘डिबेटिंग क्लब’ की स्थापना किस स्थान पर की गयी ?
(A) पौड़ी
(B) अल्मोड़ा
(C) लैन्सडाउन
(D) नैनीताल
Show Answer
Hide Answer
63. उत्तराखंड में ‘सत्यधर्म प्रकाशिनी सभा’ की स्थापना कहाँ हुई ?
(A) अल्मोडा
(B) नैनीताल
(C) उत्तरकाशी
(D) हरिद्वार
Show Answer
Hide Answer
64. जौनपुर की ” ज्वाड़ प्रथा” सम्बन्धित है
(A) महिलाओं के राजनैतिक अधिकार से
(B) महिलाओं के आर्थिक अधिकार से
(C) महिलाओं के धार्मिक अधिकार से
(D) महिलाओं के सांस्कृतिक अधिकार से
Show Answer
Hide Answer
65. पूर्वी एवं पश्चिमी नयार नदियों का संगम होता है
(A) सतपुली
(B) कोटद्वार
(C) व्यास घाट
(D) स्यूंसी
Show Answer
Hide Answer
66. चन्द शासनकाल में कौन प्रधानमन्त्री रहा ?
(A) हर्षदेव जोशी
(B) अमर सिंह थापा
(C) लीलाधर जोशी
(D) देवीचन्द्र
Show Answer
Hide Answer
67. अंग्रेजों द्वारा ‘कम्पेनियन आफ इन्डिया’ की उपाधि किसे प्रदान की गयी ?
(A) कीर्तिशाह
(B) प्रतापशाह
(C) नरेन्द्रशाह
(D) भवानीशाह
Show Answer
Hide Answer
68. ‘ज्यूति’ क्या है ?
(A) मातृदेवी की मानव आकृतियाँ
(B) पुरातन कहानियाँ
(C) व्यापार की कला
(D) मंदिर स्थापत्यकला
Show Answer
Hide Answer
69. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली ‘पूर्वी कुमाउंनी वर्ग’ में सम्मिलित नहीं है ?
(A) कुमय्या
(B) सौर्याली
(C) असकोटी
(D) खस पर्जिया
Show Answer
Hide Answer
70. निम्न में से किसे ‘कविराज’ कहा गया है ?
(A) रामदत्त पन्त
(B) भोलादत्त पाण्डे
(C) सीतावर पन्त
(D) लोकरत्न पन्त
Show Answer
Hide Answer
71. वेदनी बुग्याल उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है ?
(A) रुद्रप्रयाग
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी
(D) गढ़वाल
Show Answer
Hide Answer
72. “झगुली” सम्बन्धित है
(A) परिधान वस्त्र से
(B) खाद्य से
(C) धर्म से
(D) राजनीति से
Show Answer
Hide Answer
73. निम्न में से कौन ‘गढ़वाली’ समाचार पत्र का सम्पादक नहीं था ?
(A) गिरिजा दत्त नैथाणी
(B) तारा दत्त गैरोला
(C) विश्वंभर दत्त चंदोला
(D) विक्टर मोहन जोशी
Show Answer
Hide Answer
74. निम्न में से किस स्थान पर सेना की छावनी स्थित थी ?
(A) लैन्सडाउन
(B) श्रीनगर
(C) कोटद्वार
(D) ऋषिकेश
Show Answer
Hide Answer
75. मुलिंग ला दर्रा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) चमोली
(B) उत्तरकाशी
(C) पिथौरागढ़
(D) बागेश्वर
Show Answer
Hide Answer
76. निम्न में से किस वर्ष गढ़वाल एक स्वतंत्र जिला बन गया ?
(A) 1839
(B) 1850
(C) 1860
(D) 1870
Show Answer
Hide Answer
77. निम्न में से किसने कुली बेगार आन्दोलन को एक ‘रक्तहीन क्रान्ति’ की संज्ञा दी ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) सरोजिनी नायडू
Show Answer
Hide Answer
78. अलकनन्दा में दाहिनी ओर से मिलने वाली सहायक नदी है
(A) पिण्डर
(B) नन्दाकिनी
(C) मन्दाकिनी
(D) भिलंगना
Show Answer
Hide Answer
79. निम्नलिखित में से किस लोकनृत्य में केवल पुरुष ही हिस्सा लेते हैं ?
(A) चांचरी
(B) बरदा नटी
(C) थड़या
(D) छोलिया
Show Answer
Hide Answer
80. ‘दशौली ग्राम स्वराज मण्डल’ की स्थापना किसने की ?
(A) चण्डी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) राधा बहन
(D) तारा दत्त शर्मा
Show Answer
Hide Answer
Sir mujhe group c ka all solve peper pdf m chahiye
Super ❤️
Sir iska exam kb hoga ab