81. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड में कि जिले में सबसे कम लिंगानुपात है ?
(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) अल्मोड़ा
(D) पौड़ी
Show Answer
Hide Answer
82. ‘वैली आफ दून’ के लेखक हैं
(A) ए. आर. गिल
(B) एटकिन्सन
(C) ट्रेल
(D) लुशिंगटन
Show Answer
Hide Answer
83. 1930 में नैनीताल में झण्डा सत्याग्रह का आरम्भ किसने किया ?
(A) गोविन्द बल्लभ पंत
(B) बद्रीदत्त पाण्डे
(C) भैरवदत्त जोशी
(D) हरगोविन्द पन्त
Show Answer
Hide Answer
84. ‘गुमानी’ उपनाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) लोकरत्न पन्त
(B) गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) हरगोविन्द पन्त
(D) शिवानी
Show Answer
Hide Answer
85. चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाला कर्णप्रयाग इन नदियों के संगम पर बसा है
(A) अलकनंदा मंदाकिनी
(B) अलकनंदा – नंदाकिनी
(C) अलकनंदा – पिण्डर
(D) अलकनंदा विष्णुगंगा
Show Answer
Hide Answer
86. चौफुला निम्न में से किसका एक प्रकार है ?
(A) हस्तशिल्प
(B) चित्रकला
(C) लोक नृत्य
(D) वस्त्र
Show Answer
Hide Answer
87. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन किला अल्मोड़ा शहर में अवस्थित नहीं है ?
(A) खगमारा किला
(B) लालमण्डी का किला
(C) कौटोलगढ़ का किला
(D) मल्ला महल का किला
Show Answer
Hide Answer
88. उत्तराखण्ड में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग कहाँ स्थित है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) अल्मोड़ा
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) चम्पावत
Show Answer
Hide Answer
89. उत्तराखण्ड से प्रकाशित होने वाला प्रथम समाचार पत्र निम्न में से कौन-सा था ?
(A) शक्ति
(B) अल्मोड़ा अखबार
(C) समय विनोद
(D) गढ़वाल समाचार
Show Answer
Hide Answer
90. रंग बिरंगी तितलियों का संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) भवाली
(B) नैनीताल
(C) भीमताल
(D) हल्द्वानी
Show Answer
Hide Answer
91. उत्तराखण्ड के किस शहर ने राज्य में G20 शिखर सम्मेलन 2023 की पहली बैठक की मेजबानी की है ?
(B) रामनगर
(C) ऋषिकेश
(D) हरिद्वार
Show Answer
Hide Answer
92. ‘हलिया’ तथा ‘सांझी’ शब्द सम्बन्धित थे
(A) कृषि से
(B) व्यापार से
(C) मनोरंजन से
(D) संगीत से
Show Answer
Hide Answer
93. सतलज एवं काली नदियों के मध्य स्थित हिमालयी क्षेत्र कहा जाता है
(A) असम हिमालय
(B) पंजाब हिमालय
(C) कुमायूँ हिमालय
(D) नेपाल हिमालय
Show Answer
Hide Answer
94. लक्ष्मी आश्रम की स्थापना किस स्थान पर हुई थी ?
(A) कौसानी
(B) ताड़ीखेत
(C) नैनीताल
(D) पिथौरागढ़
Show Answer
Hide Answer
95. कुमायूँ में ब्रिटिश शासन का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) ई. गार्डनर
(B) ट्रेल
(C) हैनरी रैमसे
(D) जार्ज बैटन
Show Answer
Hide Answer
96. “बादल फटना” किस प्रकार की आपदा है ?
(A) वायुमण्डलीय आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) भू-गर्भिक आपदा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
97. ‘कर्मभूमि’ साप्ताहिक किस स्थान से प्रकाशित होना प्रारम्भ हुआ ?
(A) लैन्सडाउन
(B) टिहरी
(C) उत्तरकाशी
(D) हरिद्वार
Show Answer
Hide Answer
98. उत्तराखण्ड राज्य में कौन-सा ‘भ्रष्टाचार मुक्त – एप’ क्रियाशील है ?
(A) एप – 1002
(B) एप – 1064
(C) एप – 1906
(D) एप – 2020
Show Answer
Hide Answer
99. महापाषाणीय शवाधान से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण स्थल है
(A) मलारी
(B) बाड़ाहाट
(C) द्वाराहाट
(D) गंगोलीहाट
Show Answer
Hide Answer
100. रुद्रपुर नामक नगर की स्थापना किसके द्वारा की गयी ?
(A) लक्ष्मीचंद
(B) त्रिमलचंद
(C) रुद्रचंद
(D) बाजबहादुर चंद
Show Answer
Hide Answer