Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Exam - 21 May 2023 (Answer Key)

Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Exam – 21 May 2023 (Official Answer Key)

81. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड में कि जिले में सबसे कम लिंगानुपात है ?
(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) अल्मोड़ा
(D) पौड़ी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. ‘वैली आफ दून’ के लेखक हैं
(A) ए. आर. गिल
(B) एटकिन्सन
(C) ट्रेल
(D) लुशिंगटन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

83. 1930 में नैनीताल में झण्डा सत्याग्रह का आरम्भ किसने किया ?
(A) गोविन्द बल्लभ पंत
(B) बद्रीदत्त पाण्डे
(C) भैरवदत्त जोशी
(D) हरगोविन्द पन्त

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. ‘गुमानी’ उपनाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) लोकरत्न पन्त
(B) गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) हरगोविन्द पन्त
(D) शिवानी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

85. चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाला कर्णप्रयाग इन नदियों के संगम पर बसा है
(A) अलकनंदा मंदाकिनी
(B) अलकनंदा – नंदाकिनी
(C) अलकनंदा – पिण्डर
(D) अलकनंदा विष्णुगंगा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. चौफुला निम्न में से किसका एक प्रकार है ?

(A) हस्तशिल्प
(B) चित्रकला
(C) लोक नृत्य
(D) वस्त्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन किला अल्मोड़ा शहर में अवस्थित नहीं है ?
(A) खगमारा किला
(B) लालमण्डी का किला
(C) कौटोलगढ़ का किला
(D) मल्ला महल का किला

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. उत्तराखण्ड में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग कहाँ स्थित है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) अल्मोड़ा
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) चम्पावत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

89. उत्तराखण्ड से प्रकाशित होने वाला प्रथम समाचार पत्र निम्न में से कौन-सा था ?
(A) शक्ति
(B) अल्मोड़ा अखबार
(C) समय विनोद
(D) गढ़वाल समाचार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

90. रंग बिरंगी तितलियों का संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) भवाली
(B) नैनीताल
(C) भीमताल
(D) हल्द्वानी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

91. उत्तराखण्ड के किस शहर ने राज्य में G20 शिखर सम्मेलन 2023 की पहली बैठक की मेजबानी की है ?

(A) देहरादून
(B) रामनगर
(C) ऋषिकेश
(D) हरिद्वार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

92. ‘हलिया’ तथा ‘सांझी’ शब्द सम्बन्धित थे
(A) कृषि से
(B) व्यापार से
(C) मनोरंजन से
(D) संगीत से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. सतलज एवं काली नदियों के मध्य स्थित हिमालयी क्षेत्र कहा जाता है
(A) असम हिमालय
(B) पंजाब हिमालय
(C) कुमायूँ हिमालय
(D) नेपाल हिमालय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. लक्ष्मी आश्रम की स्थापना किस स्थान पर हुई थी ?
(A) कौसानी
(B) ताड़ीखेत
(C) नैनीताल
(D) पिथौरागढ़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. कुमायूँ में ब्रिटिश शासन का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) ई. गार्डनर
(B) ट्रेल
(C) हैनरी रैमसे
(D) जार्ज बैटन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. “बादल फटना” किस प्रकार की आपदा है ?
(A) वायुमण्डलीय आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) भू-गर्भिक आपदा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. ‘कर्मभूमि’ साप्ताहिक किस स्थान से प्रकाशित होना प्रारम्भ हुआ ?
(A) लैन्सडाउन
(B) टिहरी
(C) उत्तरकाशी
(D) हरिद्वार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98. उत्तराखण्ड राज्य में कौन-सा ‘भ्रष्टाचार मुक्त – एप’ क्रियाशील है ?
(A) एप – 1002
(B) एप – 1064
(C) एप – 1906
(D) एप – 2020

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

99. महापाषाणीय शवाधान से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण स्थल है
(A) मलारी
(B) बाड़ाहाट
(C) द्वाराहाट
(D) गंगोलीहाट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

100. रुद्रपुर नामक नगर की स्थापना किसके द्वारा की गयी ?
(A) लक्ष्मीचंद
(B) त्रिमलचंद
(C) रुद्रचंद
(D) बाजबहादुर चंद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer