उत्तराखंड समूह ग साल्व्ड एग्जाम पेपर (हिंदी) 2015

वर्ष 2014 की उत्तराखण्ड समूह ‘ग’ भर्ती परीक्षा (Uttarakhand Grou C Exam Paper) दिनांक 26 जुलाई, 2015 को सम्पन्न हुई। प्रश्नपत्र में पूछे गए 100 प्रश्न (सामान्य ज्ञान व सामान्य हिन्दी)(General Knowledge and General Hindi) के सही जवाब सहित पूर्ण प्रश्न निचे दिये गए हैं।

नोट – सही जवाब नारंगी रंग से दर्शाये गये हैं।

Uttarakhand Samuh G Solved Questions Paper in Hindi 2015

1. ‘राजतरंगिणी’ के रचनाकार थे?
(a) महेन्द्रवर्मन
(b) कल्हण
(c) परमेश्वरर्मन
(d) इनमें से कोई नहीं

2. पहाड़ी स्थान ‘कुन्नूर’ कहाँ स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तराखण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

3. हाल ही में स्थापित भारत का 29वाँ राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तराखण्ड
(b) विदर्भ
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना 

4. उत्तर प्रदेश का विभाजन किस वर्ष हुआ?
(a) 2001
(b) 2000
(c) 1999
(d) इनमें से कोई नहीं

5. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद इस अवधि में देश के राष्ट्रपति थे?
(a) 1948 से 1952
(b) 1947 से 1956
(c) 1947 से 1966
(d) इनमें से कोई नहीं 

6. निम्न में से कम्प्यूटर भाषा का उदाहरण है–
(a) COBOL
(b) PASCAL
(c) FORTRAN
(d) इनमें से कोई नहीं

7. …………… चक्रवात ने विशाखापट्टनम में तबाही मचाई।
(a) हुदहुद
(b) गड़बड़
(c) गुड़बुड़
(d) इनमें से कोई नहीं

8. जौलजीवी मेला कहाँ आयोजित होता है?
(a) ऊधमसिंह नगर
(b) पिथौरागढ़
(c) नैनीताल
(d) देहरादून

9. श्री नागराज देवता मेला कहाँ आयोजित होता है?
(a) बागेश्वर
(b) अल्मोड़ा
(c) उत्तरकाशी
(d) चम्पावत

10. लिंगताल कहाँ स्थित है–
(a) चमोली
(b) बागेश्वर
(c) देहरादून
(d) टिहरी

11. निम्न में से किसे ‘लाल ग्रह’ कहा गया है–
(a) प्लूटो
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) इनमें से कोई नहीं

12. विद्युत धारा की इकाई है–
(a) एम्पियर
(b) वॉट
(c) वोल्ट
(d) कूलॉम

13. निम्न में से कौन-से उत्सव में नावों की दौड़ (बोट रेस) विशेष आकर्षण होता है?
(a) नवरात्रि
(b) ओणम
(c) दीपावली
(d) होली

14. प्लासी की लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी?
(a) 1782
(b) 1784
(c) 1764
(d) इनमें से कोई नहीं 

15. ‘रोश हशनाह’ किस सम्प्रदाय का नववर्ष दिन है?
(a) यहूदी
(b) मुस्लिम
(c) हिन्दू
(d) इनमें से कोई नहीं

16. ‘मैत्री’ भारत और….. के बीच संयुक्त लड़ाकू अभ्यास का एक नाम है।
(a) थाईलैण्ड
(b) कोरिया
(c) रूस
(d) अफगानिस्तान

17. प्रसिद्ध पुरातात्विक स्मारक ‘रानी की बाव’…..में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) गुजरात 

18. एएफसी महिला एशियन फुटबॉल कप 2014 किस देश ने जीता है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

19. फुटबॉलर ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ किस देश से सम्बन्धित हैं?
(a) पुर्तगाल
(b) स्पेन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इनमें से कोई नहीं

20. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है–
(a) सिडनी
(b) मेलबॉर्न
(c) कैनबरा
(d) इनमें से कोई नहीं