241. यदि a<0, निम्न चार संख्याओं में से कौन-सी अधिकतम है?
(A) a
(B) 2 a
(C) 4 a
(D) 8 a
Show Answer
Hide Answer
242. 10 और 100 के बीच कितनी समस्याएँ है जिनमें अंक 5 आता है ?
(A) 18
(B) 19
(C) 20
(D) 21
Show Answer
Hide Answer
243. यदि पाँच पूर्णांकों का गुणनफल ऋणात्मक है, तो पाँच पूर्णांकों में से अधिकतम कितनी संख्याएँ ऋणात्मक होंगी ?
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
244. दिए गए पूर्णांकों में से किसके सबसे अधिक भाजक हैं ?
(A) 176
(B) 182
(C) 99
(D) 101
Show Answer
Hide Answer
245. 1 से 1000 के बीच 5 से विभाज्य होने वाली प्राकृतिक संख्याओं की संख्या क्या होगी ?
(A) 197
(B) 199
(C) 198
(D) 200
Show Answer
Hide Answer
246. यदि (x+y)2 =100 और (x-y)2 =16, तो xy का मान क्या है ?
(A) 6
(B) 10
(C) 21
(D) 25
Show Answer
Hide Answer
247. एक धनराशि को चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश करने पर 3 वर्ष में ₹800 और 4 वर्ष में ₹840 हो जाती है। ब्याज दर प्रतिवर्ष ज्ञात कीजिए।
(A) 2.5%
(B) 4%
(C) 5%
(D) 6.7%
Show Answer
Hide Answer
248. सही कथन छाँटिए।
(A) 7/9 < 9/11 < 11/13
(B) 9/11 < 11/13 < 7/9
(C) 9/11 < 7/9 < 11/13
(D) 7/9 < 9/11 > 11/13
Show Answer
Hide Answer
249. 4(a-b)2 -9(b-c)2 के फैक्टर्स क्या है ?
(A) (2a + b – 3c) (2a + 5b – 3c)
(B) (2a + b – 3c) (2a – 5b + 3c)
(C) (2a – b – 3c) (2a + 5b – 3c)
(D) (2a – b – 3c) (2a – 5b + 3c)
Show Answer
Hide Answer
250. यदि एक वृत्त की परिमाप तथा क्षेत्रफल समान है, तो वृत्त की त्रिज्या क्या होगी ?
(A) 2 इकाई
(B) лइकाई
(C) 4 इकाई
(D) 7 इकाई
Show Answer
Hide Answer
251. एक बहुपद को (x-3) से विभाजित करने पर शेषफल 5 मिलता है, (x-4) से विभाजित करने पर शेषफल 7 मिलता है। उस बहुपद को (x-3)(x-4) से विभाजित करने पर शेषफल क्या होगा ?
(B) 7
(C) 35
(D) (2x-1)
Show Answer
Hide Answer
252. समीकरणों 2a + 3b = 17 एवं 2a+b – 3b+1 = 5, को हल करने पर a और b ज्ञात कीजिए।
(A) a=2, b=2
(B) a=3, b=2
(C) a=2, b=3
(D) a=6, b=4
Show Answer
Hide Answer
253. यदि हम दो भिन्नों A/x+2 और B/2x-3 को जोड़ते है, तो हमें एक नई भिन्न 5x-11/2x2+x-6 प्राप्त होती है, तो (A-B) क्या होगा ?
(A) 5
(B) 11
(C) 5x-11
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
254. 8 पुरुष और 12 लड़के किसी कार्य को 10 दिनों में पूरा कर लेते है, जबकि 6 पुरुष और 8 लड़के उसी कार्य को 14 दिनों में करते है, तो केवल 1 पुरुष और केवल 1 लड़का क्रमशः उस कार्य को कितने दिनों में कर पाएँगे ?
(A) 140, 280
(B) 280, 140
(C) 300, 120
(D) 120, 300
Show Answer
Hide Answer
255. निम्न में से किसका मान शून्य होगा ?
(A) 30÷0
(B) 0÷30
(C) 0÷0
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
256. व्यंजक 12√7-5√2/√2+√7 को निम्न में से किसकी तरह सरलीकृत किया जा सकता है ?
(A) 13√7-6√2/14
(B) 17√14-94/9
(C) 94-17√14/5
(D) 13√7-6√2/5
Show Answer
Hide Answer
257. निम्न बहुपदों में से किसका शून्य 2/3 है ?
(A) 3x2+x-2
(B) 3x3+2x
(C) 2/3 x2-x
(D) 9x2-3x-20
Show Answer
Hide Answer
258. k का वह मान क्या है जिसके लिए समीकरण 3x+Ky =25 का एक हल (27, -7) है ?
(A) 8
(B) 7
(C) 6
(D) 5
Show Answer
Hide Answer
259. रेखाओं x-10=0 और x+2=0 के बीच की दूरी क्या हैं ?
(A) 2 इकाई
(B) 8 इकाई
(C) 10 इकाई
(D) 12 इकाई
Show Answer
Hide Answer
260. एक आयताकार कमरे के फर्श की माप 5 मी × 4 मी है। कमरे की ऊँचाई 3.5 मी है। कमरे में एक आयताकार दरवाजा तथा दो आयताकार खिड़कियाँ है। दरवाजे की माप 200 सेमी × 80 सेमी है तथा प्रत्येक खिड़की की माप 120 सेमी × 150 सेमी है। ₹12.50 प्रति वर्ग मीटर की दर से कमरे की भीतर की दीवारों पर रंगाई की लागत क्या है ?
(A) ₹568
(B) ₹640
(C) ₹722.50
(D) ₹812.50
Show Answer
Hide Answer
Sub inspector ke pepar ki Puri jankari
pdf file ko download karne ka option nahi ha jiske karan bahut pareshani ho rahi ha.
Plzz send pdf
Sir if you have sub-Inspecter renkar (department) question paper plz send me
Sir plz send UK.si solvd paper P.D.F.
Nice
Papar kha pora
Paper