261. एक शंक्वाकार तम्बू 251.2 वर्ग फुट के कैनवास का बना है। तम्बू का व्यास 16 फुट है। तम्बू की ऊँचाई क्या है ?
(A) 5.4 फुट
(B) 6 फुट
(C) 6.8 फुट
(D) 7 फुट
Show Answer
Hide Answer
262. a, b, c तीन चर के लिए यदि a+b+c=10, a2+b2+c2=38, abc=30 हो, तो a3+b3+c3 का मान क्या
(A) 70
(B) 90
(C) 130
(D) 160
Show Answer
Hide Answer
263. 11 प्रेक्षणों का माध्य 35 पाया गया है। प्रत्येक प्रेक्षण को उसके मूल के चार गुना से 15 कम कर दिया जाता है। नये प्रेक्षणों का माध्य क्या है ?
(A) 80
(B) 125
(C) 145
(D) 170
Show Answer
Hide Answer
264. एक वृत्त की दो समानान्तर जीवाएँ जिनकी लम्बाइयाँ 48 सेमी व 288 सेमी है, एक-दूसरे से 160 सेमी की दूरी पर है। वृत्त का व्यास क्या है ?
(B) 298 सेमी
(C) 328 सेमी
(D) 360 सेमी
Show Answer
Hide Answer
265. यदि रेखाओं 2x+3y-k=0 और kx+py+1=0 का प्रतिच्छेदन बिन्दु (-1,3) है, तो P का मान क्या है ?
(A) -6
(B) -1
(C) 2
(D) 7
Show Answer
Hide Answer
266. निम्न में से कौन-सा क्रमिक युग्म समीकरण x-2y=14 का हल नहीं है ?
(A) (8,-3)
(B) (6,-4)
(C) (2,-6)
(D) (0,-8)
Show Answer
Hide Answer
267. 21 सेमी भुजा वाले घन से कटने वाले विशालतम बेलन का आयतन क्या है ?
(A) 213л सेमी3
(B) 213л/2 सेमी3
(C) 213л/4 सेमी3
(D) 213л/8 सेमी3
Show Answer
Hide Answer
268. यदि एक ठोस गोले को दो गोलार्द्धों में काटा जाता है, तो सतह क्षेत्रफल में होने वाली प्रतिशत वृद्धि क्या है ?
(A) 25%
(B) 50%
(C) 75%
(D) 100%
Show Answer
Hide Answer
269. एक डेटा सेट के बढ़ते क्रम में प्रेक्षण हैं
2, 3, 5, x+1, 8, 9
यदि औसत एवं माध्य बराबर है, तो x का मान क्या है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Show Answer
Hide Answer
270. बिन्दु (-3, 7) किस निर्देशांक में स्थित है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Show Answer
Hide Answer
271. एक त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाइयाँ 3, 4 और 5 के अनुपात में हैं। यदि त्रिभुज का क्षेत्रफल 54 वर्ग मी है, तो उसकी परिमाप क्या है ?
(A) 18 मी
(B) 28 मी
(C) 36 मी
(D) 42 मी
Show Answer
Hide Answer
272. एक बेलन की त्रिज्या 25% बढ़ाई जाती है। नियत आयतन के लिए पार्श्व सतह क्षेत्रफल कितना कम करना होगा ?
(A) 30%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 15%
Show Answer
Hide Answer
273. मोना के पास ₹(7x2-34x+25) की एक निश्चित धनराशि थी। उसने 36 दिनों तक ₹(x-4) प्रतिदिन खर्च किए। 37वें दिन उसके पास केवल ₹1 शेष था। उसके पास प्रारम्भ में कितना धन था ?
(A) ₹73
(B) ₹109
(C) ₹145
(D) ₹181
Show Answer
Hide Answer
274. एक दिन सुनैना और उसके मित्रों ने ड्राइव पर जाने का फैसला किया। सभी सड़के जिन पर वे गए सीधी थीं और निम्न क्रम में थीं 8 किमी पूर्व, 2 किमी उत्तर, 5 किमी पश्चिम, 4 किमी उत्तर, 7 किमी पश्चिम, 9 किमी दक्षिण, 2 किमी पश्चिम, 2 किमी दक्षिण, 6 किमी पूर्व, 5 किमी उत्तर उनके द्वारा सड़कों के बीच के क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(A) 64 वर्ग किमी
(B) 76 वर्ग किमी
(C) 88 वर्ग किमी
(D) 92 वर्ग किमी
Show Answer
Hide Answer
275. 108 के 1000 भाग को 15 से गुना करने पर क्या मान आता है ?
(A) 1.62
(B) 15.108
(C) 108.0
(D) 16.20
Show Answer
Hide Answer
276. 120-60÷(15×4)+4-2 का मान क्या है ?
(A) 18
(B) 102
(C) 3
(D) 121
Show Answer
Hide Answer
277. दो संख्याओं का अन्तर उन संख्याओं के योग से 108 कम है। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या की दोगुनी है, तो उन दो संख्याओं का अन्तर निकालिए।
(A) 48
(B) 54
(C) 36
(D) 72
Show Answer
Hide Answer
278. निम्न में से कौन-सा नियम नीचे दिए गए संख्या के नमूने बनाने में प्रयोग हुआ है ?
250, 130, 70, 40, 25
(A) 120 घटाना
(B) 10 घटाना, उत्तर को 2 से भाग देना
(C) 2 से भाग देना
(D) 2 से भाग देना, उत्तर में 5 जोड़ना
Show Answer
Hide Answer
279. एक संख्या हमेशा 40 से भाजित होगी, यदि
(A) वह 2 और 20 दोनों से भाजित होती है
(B) वह 4 और 10 दोनों से भाजित होती है
(C) वह 5 और 8 दोनों से भाजित होती है
(D) उपरोक्त सभी सही है
Show Answer
Hide Answer
Sub inspector ke pepar ki Puri jankari
pdf file ko download karne ka option nahi ha jiske karan bahut pareshani ho rahi ha.
Plzz send pdf
Sir if you have sub-Inspecter renkar (department) question paper plz send me
Sir plz send UK.si solvd paper P.D.F.
Nice
Papar kha pora
Paper